112 Number Kiska Hai | Toll Free Emergency Helpline Number

आये दिन कुछ ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं, जिसके चलते 100, 101, 102 और 1077 जैसी इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर जाना पड़ता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं 112 Number Kiska Hai. इसी सब झंझट को दूर करने के लिए 112 नंबर को लाया गया हैं. जभी कोई हेल्थ से रिलेटेड समस्या होती हैं, तो आपको अगल – अगल नंबर पर कॉल करना पड़ता हैं.

लेकिन इतने सारे नंबर को याद रख पाना थोड़ा कठिन कार्य हैं. यदि ऐसे में आपको एक नंबर दिया जाए तो कैसा रहेगा. जी हाँ कुछ इसी तरह का हो चुका हैं. जितने भी इमरजेंसी नंबर हैं, वो आपको याद रखने की जरूरत नही हैं, क्योंकि इन सभी नंबर को मर्ज कर दिया हैं. यानी अब आपको अगल – अगल हेल्थ समस्या के लिए अगल – अगल इमरजेंसी नंबर पर कॉल नही करना पड़ेगा.

पहले जभी किसी व्यक्ति को कुछ होता था, तो उसको समस्या के हिसाब से उसी नंबर पर कॉल करना पड़ता था, लेकिन इन्ही सब से छुटकारा पाने के लिए भारत में एक और नया इमरजेंसी नंबर आ गया हैं. अब आपको हेल्थ प्रॉब्लम के हिसाब से अगल नंबर पर कॉल नही करना हैं. अब आप किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम के लिए एक ही इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

112 Number Kiska Hai

112 Number Kiska Hai

112 नंबर एक इमरजेंसी नंबर हैं. अक्सर भिन्न देखा गया हैं, भिन्न समस्या के लिए भिन्न – भिन्न नंबर होते हैं, किंतु कुछ लोगो को इतने नंबर याद रखना मुश्किल हैं. इसीलिए 112 इमरजेंसी नंबर को लाया गया हैं. किसी भी प्रकार के लिए आप 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

जैसे :- पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, सिटीजन हेल्पलाइन, युवा हेल्पलाइन, वीमेन हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन. इन सब प्रॉब्लम के लिए अगल – अगल डेडिकेटेड नंबर उपलब्ध हैं, किंतु आप चाहे तो केवल 112 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. अब आपको इतने नंबर याद रखने की आवश्यकता नही हैं. 112 नंबर को आप स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन से भी कॉल कर सकते हैं.

जभी आप अपना पासवर्ड भरेंगे, तो नीचे एक इमरजेंसी कॉल का ऑप्शन होगा. आपको उस पर क्लिक करके 112 नंबर पर कॉल कर देना हैं, लेकिन इमरजेंसी के समय. इसके अलावा 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करने के लिए पावर बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पावर बटन को 3 बार लगातार दबाना हैं, तो ऑटोमैटिक 3 सेकंड के बाद 112 नंबर पर कॉल लग जायेगा. ये फीचर सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं.

Emergency Helpline Numbers

EmergencyNumbers
National Emergency Number112
Fire101
Police100
Ambulance102
Citizen Helpline1077
Yuva Helpline 1800116888/10580
Women Helpline181
Child Helpline1098
Disaster Management Services108
Railway Accident Emergency Services1072
Road Accident Emergency Services1073
Anti Poison (New Delhi)1066

निष्कर्ष

निष्कर्ष यही निकलकर आता हैं, अब आपको इतना नंबर याद नही रखना हैं. 112 नंबर सारे समस्या का नंबर हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, अब आप जान चुके होंगे 112 Number Kiska Hai. इसके अलावा यदि आप चाहे तो अगल – अगल प्रॉब्लम के लिए डेडिकेटेड नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.

आपको जिसमें आसानी लगे, आप उस नंबर का इस्तेमाल करे. कुछ लोगो को 112 नंबर याद रखने में आसानी हो सकता हैं. यदि आपको सारा नंबर याद रहता हैं, तो आप इमरजेंसी के लिए अगल नंबर इस्तेमाल करे. हो सकता हैं, कभी – कभी कोई नंबर काम नही करे तो, आप डायरेक्ट 112 पर कॉल करे.

इसके अलावा जिनको नही पता 112 किसका नंबर हैं, तो आप उन तक इस आर्टिकल को शेयर जरुए करे. यदि आपका इमरजेंसी नंबर से रिलेटेड कोई सवाल हैं, तो आप वो भी पूछ सकते हैं. मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा.

Leave a Comment