आरोग्य सेतु ऐप्प क्या हैं – लॉकडाउन में गवर्मेंट सरकार ने कोरोना वायरस को कम करने के लिये Aarogya Setu App का लॉन्च किया था. यह ऐप्प अड्रॉइंड और ios यूजर दोनों के लिये लॉन्च हुआ था. हालांकि एंड्राइड यूजर के लिये 31st may और ios के लिये 18th may को किया गया था.
इससे पहले भी ऐप्प यूजर इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन वो बीटा टेस्टिंग के यूजर के रूप में यूज़ कर रहे थे. आज के पोस्ट में आप जानेंगे Aarogya Setu App क्या हैं, आरोग्य सेतु ऐप्प कैसे काम करता हैं. ये सब आपको डिटेल टू डिटेल बताऊंगा.
Aarogya Setu App क्या हैं?

दुनियाभर में जब लॉकडाउन था, जब भारत सरकार कोरोना वायरस को कम करने के लिये ऐप्प के ऊपर काम कर रही थी. वही दूसरे देश वायरस को कम के लिये अन्य चीज़ों के ऊपर काम कर रही थी. भारत सरकार ने इस का नाम Aarogya Setu App रखा. यह ऐप्प आपके घर के आस – पास कोरोना पोसिटिव मरीज के बारे में बताता हैं. अगर कोई आपके आस – पास कोरोना मरीज हैं,
तो यह ऐप्प आपके मोबाइल स्क्रीन पर अलर्ट बताने लगेगा. इसके साथ स्क्रीन पर रेड कलर भी आ जायेगा. ऐसे में आप समझ जाएंगे, आस – पास कोरोना मरीज हैं. आरोग्य सेतु ऐप्प का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस कम करना हैं. ऐसे में कोई आपको मरीज दिखता हैं, तो उसे बोले ऐप्प में सेल्फ असेसमेंट परीक्षण कराए. अगर उसे वायरस होता हैं, तो यह ऐप्प दूसरे लोगो तक शेयर कर देता हैं.
यह ऐप्प 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका हैं और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6 हैं, जो काफी बेहतरीन हैं. प्ले स्टोर पर रेटिंग अभी तक लोगो ने 996K+ पर रिव्यु दे चुके हैं. कुछ दिनों में 1 मिलियन रिव्यु क्रॉस हो जायेगा.
आरोग्य सेतु ऐप्प कैसे काम करता हैं

यह ऐप्प लोकेशन बेस पर काम करता हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐप्प को इनस्टॉल करता हैं और उसे कोरोना निकलता हैं, तो ऐसे में ये ऐप्प आस – पास के घरों में मरीज का लोकेशन शेयर कर देता हैं. दूसरे लोग लोकेशन के जरिये समझ जाते हैं.
इसके अलावा यह ऐप्प ब्लूएटूथ का भी इस्तेमाल करती हैं. ऐप्प को बेहतर बनाने के लिये लोकेशन के साथ – साथ ब्लूएटूथ का फीचर का भी ऐड कर दिया हैं. लोकेशन शेयर करने के लिये इंटरनेट की जरूरत होता हैं. इसके लिये इसमें नेट का भी फीचर ऐड किया हैं.
- ऐप्प इनस्टॉल करने के लिये आरोग्य सेतु ऐप्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने पर आप प्ले स्टोर में आ जाएंगे.
- आपको इनस्टॉल बटन पर दबाना हैं.
- फिर उसे ओपन करे.
- खोलने पर आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहेगा, आपको जो ठीक लगे उसे चुने.
- फिर ऐप्प को लोकेशन का परमिशन दे.
- फिर मोबाइल नंबर और otp देकर लॉगिन करे.
- लॉगिन होने पर आपसे सेल्फ असेसमेंट परीक्षण करने को कहेगा, आप आगे बढ़े पर क्लिक करे.
- फिर आपसे लक्षणों के बारे में पूछेगा, फिलहाल करंट में जो आपके साथ हुआ हैं, उसे सेलेक्ट करे.
- फिर आपको रोग के बारे में बताना हैं.
- क्या आपने कुछ दिनों में विदेश यात्रा किया हैं या नही, अगर आपने किया हैं तो हाँ पर क्लिक करे.
- फिर आपको विकल्प चुनना हैं.
- उसके बाद ओके पर दबा दे.
इस तरह से आप सक्सेसफुल्ली कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. अगर आपका पोसिटिव आया हैं, तो आप दूसरे से दूरी बनाये रखे. खासी, जुखाम होने पर तुरंत हॉस्पिटल जाये. इस ऐप्प कोरोना पोसिटिव के लिये वीडियो भी दिया गया हैं, जिसमें बताया गया हैं, कोरोना मरीज क्या – क्या करना चहिये.
Aarogya Setu App के फीचर्स
ऐप्प को सुरक्षित बनाने के साथ – साथ इसमें ऐसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिसका लाभ सभी को होगा. इसमें स्टेटस, मीडिया, वायरस सलाह, दान और इसके अलावा इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी हैं.
आपका स्टेटस
इसमें होम पेज पर ही एक स्टेटस का ऑप्शन मिलता हैं, जो आपको बताता हैं, आप आस – पास कोरोना मरीज हैं या नही. इसके अलावा इस ऑप्शन में आप दान भी कर सकते हैं. इसके साथ आप अपने आस – पास कोरोना मरीज का दूरी भी सेलेक्ट कर सकते हैं. अपना कोरोना टेस्ट करने के लिए फिर से आकलन पर क्लिक करे.
मीडिया
मीडिया ऑप्शन में कई सारे एड्स दिखने को मिल जाएंगे.
जिसमें बताया गया कोरोना होने पर क्या करना चहिये.
इसके अलावा इम्युनिटी को कैसे मजबूत करना हैं, वो बताया गया हैं. कुछ टिप्स भी बताये गए हैं, जिसका सभी को फॉलो करना चहिये.
COVID की उपडेट्स
यहा पर आपको इंडिया में डैली कितने मरीज आ रहे हैं, वो बताया जाता हैं. कितने ठीक हो गए हैं और कितनो की मृत्यु हो गयी हैं. ये सब आपको इस ऑप्शन में बताया गया हैं. इसके अलावा आप एक पर्टिकुलर सिटी का भी अपडेट देख सकते हैं.
ई – पास
लास्ट ऑप्शन ई – पास हैं, इसमें ई – पास से रिलेटेड क्वेश्चन ऐंड आंसर दिया गया हैं. जैसे ई – पास क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं. आपको ई – पास के बारे में नही पता तो आप इस ऑप्शन में पता कर सकते हैं.
भाषा
यह इंडिया के लिये बना हैं, तो इसमें टोटल 12 लैंग्वेज का इस्तेमाल किया हैं. अगर आप ऐप्प को शेयर करना चाहते हैं, तो राइट में शेयर बटन होगा, उस पर दबा दे.
QR CODE
इन सभी के अलावा इसमें QR CODE का भी फीचर मिल जाता हैं. आप अपना QR CODE को generate कर सकते हैं. इसके साथ दूसरे QR CODE को भी स्कैन किया जा सकता हैं.
आरोग्य सेतु ऐप्प कस्टमर केअर नंबर
अगर आपको कोरोना वायरस से रिलेटेड कुछ जानना हैं, तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके लिये डायल पैड में 1075 पर कॉल करे. यह एक टोल फ्री नंबर हैं.
Conclusion
जितना हो सकता था, वो मैंने बता दिया हैं. अगर आपको फिर भी लगता हैं, ऐप्प में जानकारी और होना चहिये, तो आप मुझे कमेंट करे. मैं तुरंत अपडेट कर दूंगा.
इस ऐप्प का यूज़ आप लोगो को जरुए यूज़ करना चहिये, क्योंकि इससे दूसरे लोगो को पता चल जाता हैं. उनके एरिया में कोरोना मरीज हैं या नही. ऐप्प का साइज भी कोइ ज्यादा नही हैं, मात्र 3. कुछ MB का हैं.
यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते – पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने aarogya setu app kya hai और download kaise kare पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए.