Airtel में लोन कैसे ले – जब से जिओ आया हैं, टब से लोगो को कम लोन की जरूरत पड़ता हैं, लेकिन ऐसा नही हैं, लोगो को लोन की आवश्यकता नही हैं. अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको समय – समय पर लोन की जरूरत पड़ता हैं. लोन के साथ एयरटेल में डेटा, टॉकटाइम बैलेंस कैसे ले, इसकी भी जरूरत पड़ती हैं. कई बार इमरजेंसी सिचुएशन होने के कारण मजबूरी में लोन लेना पड़ता हैं, जिसके बदले में कंपनी को कुछ पे करना पड़ता हैं.
इमरजेंसी सिचुएशन होने के चलते कई बार इम्पोर्टेन्ट कॉल रिसीव नही कर पाते. ऐसे में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता हैं. अगर आप एक बिज़नेस मैन हैं और आपका पैक खत्म हो गया हैं, तो ऐसे गंभीर मामले में आपका काफी नुकसान हो सकता हैं. देश के सभी ऑपरेटर ने लोन का सिस्टम प्रोवाइड किया हैं. अगर आपके ऐसा कोइ सीरियस सिचुएशन आता हैं, तो आप तुरंत इस पोस्ट के माध्यम से एयरटेल में फ्री लोन ले सकते हैं. आज आप समझेंगे एयरटेल में लोन कैसे ले.
Airtel लोन क्या हैं
एयरटेल लोन यह एक फ्री सेवा हैं, जो लोगो को जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सके. अक्सर लोग अपने फ़ोन में मोबाइल रिचार्ज तो करवा लेते हैं, लेकिन वो रिन्यू कराना भूल जाते हैं, जिसके चलते उनका फ़ोन आना – जाना बंद हो जाता हैं. बंद हो जाने के कारण उनके फ़ोन पर कॉल, मैसेज, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल जैसे सर्विस बंद हो जाते हैं. अगर आपने कुछ समय तक रिचार्ज नही किया तो, हो सकता हैं सिम बंद हो जाए. कोई भी कंपनी नही चाहेगी उनका कस्टमर कम हो जाये. एयरटेल लोन लोगो को जरूरत पूरा करने के लिये लाया गया हैं. अगर कोई सीरियस सिचुएशन आता हैं, तो तुरंत कस्टमर लोन का फायदा उठा सके.
Airtel में लोन कैसे ले

वैसे तो एयरटेल में आप कई तरह के लोन ले सकते हैं. ₹10 से लेकर आप ₹50 तक एयरटेल में लोन ले सकते हैं. इसके लिये आपको अपने एयरटेल नंबर से डायल पैड में कॉल करना होगा. लोन लेने के लिये आपको अगल – अगल लोन नंबर डायल करना होगा.
Airtel Loan Code Number
एयरटेल ₹10 लोन कोड नंबर | *141*10# |
एयरटेल ₹20 लोन कोड नंबर | *150*20# |
एयरटेल ₹10, ₹20, ₹30, ₹50 लोन कोड नंबर | *141# |
एयरटेल लोन कोड कॉल नंबर | 52141 |
आप एयरटेल में इस तरह से नंबर डायल करके लोन ले सकते हैं. जैसेसि आपके पास बैलेंस हो जायेगा, तो कंपनी ऑटोमैटिक अपने पैसे काट लेगी. कितना पैसे कटेगा, ऐ डिपेंड करता हैं, आपने कितना अमाउंट का लोन लिया हैं. जैसे आपने ₹10 का लोन लिया हैं, तो कंपनी ₹12 काटेगी.
Airtel में इंटरनेट डेटा लोन कैसे ले (USSD Code & Number)
मैंने आपको बता दिया हैं, टॉकटाइम लोन कैसे लेते हैं. अब आपको बताऊंगा एयरटेल में इंटरनेट डेटा लोन कैसे ले. इसके लिये भी आपको USSD Code Number का इस्तेमाल करना होगा. ये लोन के लिये आपको डायल पैड में *141*567# को कॉल करना होगा. उसके बाद आपके पास कई ऑप्शन आ जायेगा. आपको अपने जरूरत के हिसाब से डेटा ऑप्शन को सेलेक्ट करे. उसके बाद सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे. लोन के बाद आप जभी डेटा रिचार्ज करवाते हैं, उसी टाइम आपका डेटा बैलेंस काट लिया जायेगा.
एयरटेल इंटरनेट डेटा लोन कोड नंबर | *141*567# |
Airtel टर्म्स & कंडीशन्स
- डेटा और टॉकटाइम बैलेंस लेने के लिये आपका सिम 3 मंथ ओल्ड होना चाहिए.
- टॉकटाइम और डेटा लोन आपको जभी मिलेगा, जब आपके फ़ोन में बैलेंस नही होना चाहिए.
- मैक्सिमम लोन आप ₹50 तक ले सकते हैं.
- लोन के बाद आपको चार्ज पे करना होगा.
- एयरटेल का हर कस्टमर लोन ले सकता हैं.
- चार्ज आपका नेक्स्ट रिचार्ज करने पर कटेगा.
Conclusion
निष्कर्ष यह निकलकर आता हैं. आपको जभी भी इमरजेंसी आये तो लोन सर्विस का फायदा जरूर उठाना चाहिए. भले इसके बदले आपको कुछ एक्स्ट्रा पे करना होगा, लेकिन इससे आपका काफी लाभ भी मिलेगा. आपको गंभीर मामले में ऐसे सर्विस हेल्प जरूर लेना हैं. कई बार बैलेंस नही होने के कारण आप अपना इम्पोर्टेन्ट कॉल मिस कर देते हैं. जभी भी कोइ ऐसा इम्पोर्टेन्ट कॉल आये आप तुरंत लोन ले. अब आप कही पर भी Airtel में लोन कैसे ले, आर्टिकल को पढ़कर लोन ले सकते हैं.
Thanks for the post. It was very interesting and meaningful. I really appreciate it!