Airtel Message Center Number | एयरटेल का SMS सेंटर नंबर क्या हैं

Airtel Message Center Number यही वो तरीका हैं, जिससे मदद से अपने मोबाइल में मैसेज रिसीव और सेंड कर पाते हैं. अगर यही नंबर किसी वहज से मोबाइल में डिलीट या रिमूव हो जाये, तो आप मैसेज को सेंड नही कर सकते हैं. यदि आप मैसेज को सेंड करेंगे भी, तो एरर आ जायेगा. आपके लाख कोशिशों के बावजूद भी मैसेज सेंड नही होगा. वही मैसेज सेंटर नंबर डिलीट होने के बावजूद भी मैसेज आ जायेगा, लेकिन सेंड नही होगा. अधिकांश एयरटेल के साथ ऐसा हो चुका हैं.

दरअसल ऐसा इसीलिए होता हैं, क्योंकि आपके द्वरा मोबाइल के साथ छेड़छाड़ करने से होता हैं, जिसके वजह से मैसेज सेटिंग में Airtel Message Center Number डिलीट या रिमूव हो जाता हैं. अगर आपने भी गलती से एयरटेल का मैसेज सेंटर नंबर डिलीट कर दिया हैं, तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे. मैं आज आपको एयरटेल में SMS सेंटर नंबर को कैसे ऐड करना हैं, इसके बारे में स्टेप टू स्टेप गाइड करके समझाऊंगा. तो आईये एयरटेल में मैसेज सेंटर नंबर को फिक्स करते हैं.

Airtel Message Center Number क्या हैं

एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर एक तरह का मैसेजिंग सर्विस नंबर हैं, जो हूबहू मोबाइल नंबर की होता हैं. इसके बिना मैसेज को भेजना सरल नही हैं. इसीलिए कंपनियां सभी स्टेट के लिए यूनिक एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर प्रोवाइड करती हैं और इसी के जरिये आप मैसेज सेंड और रिसीव कर पाते हैं. ये नंबर डिफ़ॉल्ट ऐड होता हैं और ना ही ऐड की जरुरत होती हैं, लेकिन किसी कारण नंबर अपने जगह से हट जाता हैं. तो उस स्थिति में आपको फिर से स्टेट के अनुसार मैसेज सेंटर नंबर ऐड करना पड़ता हैं.

Airtel Message Center Number

State NameAirtel SMS Center Number
Airtel SMS Center Number Bihar+919831029416
Airtel SMS Center Number Delhi+919810051914
Airtel SMS Center Number Karnataka+919845086007
Airtel SMS Center Number Andhra Pradesh+919849087001
Airtel SMS Center Number Assam +919849087001
Airtel SMS Center Number Gujrat+919831029416
Airtel SMS Center Number Chhattisgarh+919845086020
Airtel SMS Center Number Jharkhand +919845086020
Airtel SMS Center Number Jammu Ans Kashmir +919845086007
Airtel SMS Center Number Kerala +919810051905
Airtel SMS Center Number Kolkata+919845086007
Airtel SMS Center Number Maharashtra +919898051916
Airtel SMS Center Number Madhya Pradesh (MP)+919845086020
Airtel SMS Center Number Mumbai+919898051916
Airtel SMS Center Number Rajsthan+919815051914
Airtel SMS Center Number Orissa+919818023015
Airtel SMS Center Number Punjab+919815051914
Airtel SMS Center Number Tamil Nadu +919898051914
Airtel SMS Center Number West Bengal+919932029007
Airtel SMS Center Number Telangana+919849087001

Airtel मैसेज सेंटर नंबर अपने मोबाइल में ऐड कैसे करे

Airtel मैसेज सेंटर नंबर अपने मोबाइल में ऐड कैसे करे
  • एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर ऐड करने के लिए सबसे पहले आप मैसेज को खोलिए.
  • फिर Settings बटन पर क्लिक करे.
  • Advanced Settings बटन पर क्लिक करे.
  • SMS Service Center Number ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • आप जिस सिम में मैसेज सेंटर नंबर ऐड करना चाहते हैं, उस सिम को चुने.
  • आपको यहां वो मैसेज सेंटर नंबर डालना हैं, जिस स्टेट में आप रहते हैं.
  • Airtel SMS Center Number डालना के बाद सेव करदे.
  • सक्सेसफुल्ली आपने एयरटेल में मैसेज सेंटर नंबर ऐड कर लिया हैं. अब आप एयरटेल से मैसेज भेज सकते हैं.

Airtel से मैसेज नही जाने के कारण

  • SMS सेंटर नंबर डिलीट हो जाना.
  • वैलिडिटी खत्म हो जाना.
  • SMS पैक नही होना.
  • बैलेंस नही होना.

Final Word

मैं उम्मीद करता हूँ, Airtel Message Center Number के द्वरा अब आपको मैसेज भेजने में समस्या नही होगी. कभी – कभी यह समस्या एयरटेल कंपनी के द्वरा भी हो सकता हैं. इसीलिए कस्टमर केअर के पास भी कॉल करे और इसके बारे में समाधान ले. अभी भी एयरटेल मैसेज सेंटर नंबर से रिलेटेड आपके मन में कोई संदेह हैं, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. अगर आर्टिकल की जानकारी पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a Comment