आज के आर्टिकल में जानेंगे Amazon Ka Malik Kaun Hai. अगर आपके पास एक स्मार्टफोन हैं, तो आपने अपने लाइफ में कभी न कभी अमेज़ॉन से सामान जरूर खरीदा होगा. लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं, की अमेज़ॉन का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. अगर नही, तो आज के आर्टिकल में, मैं आपको अमेज़ॉन के मालिक, संस्थापक, सीईओ और मुख्य व्यक्ति का नाम बताऊंगा. जब भी ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती हैं, तो सबसे पहले अमेज़ॉन का नाम लिया जाता हैं, क्योंकि अमेज़ॉन दुनिया की सबसे प्रशिद्ध ई कॉमर्स वेबसाइट हैं.
अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं, तो अमेज़ॉन के बारे में जरुए जानते होंगे. हर स्मार्टफोन यूज़र्स ने अमेज़ॉन से सामान की खरीददारी अवश्य की होगी. ऐसा इसीलिए मैं आपको कह रहा हूँ, क्योंकि आज के टेक्नोलॉजी युग में अधिकांश यूज़र्स ऑनलाइन शॉपिंग करना अत्यधिक पसंद करते हैं. इसके अलावा अगर आपको एक ही प्लेटफार्म जैसे अमेज़ॉन से सभी प्रोडक्ट मिल जाये भला इससे बेहतरीन और क्या हो सकता हैं. शायद इसी कारण भी लोग अमेज़ॉन को खूब पसंद करते हैं.
तो आईये अमेज़ॉन के मालिक का नाम और अमेज़ॉन कहाँ किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में जानते हैं.
Amazon Ka Malik Kaun Hai | Amazon Owner Name 2022
अमेज़ॉन ओनर नाम | Jeff Bezos |
अमेज़ॉन फाउंडर नाम | Jeff Bezos |
अमेज़ॉन सीईओ नाम | Andy Jassy |
स्थापना | 5 जुलाई 1994 |
मुख्यालय | Seattle, Washington, U.S. |
मुख्य व्यक्ति | Jeff Bezos & Andy Jassy |
वेबसाइट | https://www.amazon.in/ |
Amazon का मालिक Jeff Bezos हैं. इन्होंने अमेज़ॉन कंपनी की स्थापना 5 जुलाई 1994 की थी और अमेज़ॉन का मुख्यालय अमेरिका देश के Bellevue, Washington शहर में स्थापित हैं. अमेज़ॉन की सर्विस पूरे देश में फैला हुआ हैं. इसी कारण अमेज़ॉन के मालिक का नाम दुनिया के सबसे आमिर आदमी के लिस्ट में हैं. Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका देश के Albuquerque, New Mexico शहर में हुआ था और इन्होंने अपनी एजुकेशन Princeton University (BSE) से की थी.

इसके अलावा Jeff Bezos एक American entrepreneur, Media proprietor, Investor, और Computer engineer हैं. Jeff Bezos के वाइफ का नाम MacKenzie Scott हैं, लेकिन 2019 में डाइवोर्स हो गया था और अब प्रेजेंट में Jeff Bezos के पार्टनर Lauren Sánchez हैं. इसके अलावा Jeff Bezos के 4 बच्चे हैं. वही Relatives में Mark Bezos Jeff Bezos के Brother हैं और George Strait, Cousin हैं.
Amazon का फाउंडर कौन हैं | Amazon Founder Name
Amazon के फाउंडर भी Jeff Bezos ही हैं. इन्होंने अमेज़ॉन की शुरुआत एक गैरेज से की थी, जिसमें वो किताबें बेचा करते थे. Jeff Bezos न केवल अमेज़ॉन के फाउंडर हैं, बल्कि वो Bezos Expeditions और Blue Origin के भी फाउंडर हैं. Jeff Bezos अमेज़ॉन के ओनर, फाउंडर होने के साथ – साथ Executive Chairman और मुख्य व्यक्ति भी हैं.
Amazon का CEO कौन हैं | Amazon CEO Name 2022

Amazon का सीईओ Andy Jassy हैं. 2021 से पहले अमेज़ॉन का सीईओ Jeff Bezos थे, लेकिन अब 2021 में अमेज़ॉन के सीईओ Andy Jassy हैं. इनका जन्म 13 जनवरी 1968 को हुआ था और इन्होंने अपनी Education Harvard University (AB, MBA) से की हैं. Andy Jassy एक अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. इनको Amazon Web Services (AWS) और Amazon Music की स्थापना के लिए जाना जाता हैं. इसके साथ ही Andy Jassy अमेज़ॉन के सीईओ के साथ – साथ प्रेजिडेंट भी हैं. इसके अलावा Andy Jassy के दो बच्चे भी हैं और वाइफ का नाम Elana Caplan हैं.
Amazon कहाँ किस देश की कंपनी हैं
Amazon अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका मालिक भी एक अमेरिकन देश का नागरिक हैं. एक अमेरिका देश की कंपनी होने के साथ अमेज़ॉन का सर्विस वर्ल्डवाइड फैला हुआ हैं और इस लिस्ट में इंडिया भी शामिल हैं. इंडिया में भी अमेज़ॉन से लोग प्रोडक्ट लेना पसंद करते हैं, क्योंकि इसका मुख्य रीज़न विश्वास हैं और जो प्रोडक्ट किसी स्टोर में नही मिलता वह अमेज़ॉन में जरूर मिलता हैं. इसकी वजह से भी अमेज़ॉन इंडिया में पॉपुलर हुआ हैं. 2020 में अमेज़ॉन का रेवेनुए बढ़कर 386.064 बिलियन डॉलर हुआ हैं. वही Employees की सख्या में भी बढ़ोतरी हुआ हैं. जुलाई 2021 में Employees की सख्या 1,335,000 था वही US में Employees की सख्या अक्टूबर 2020 में 810,000 था.
FAQs Related To Amazon Owner Name
अमेजॉन के मालिक कौन हैं?
अमेज़ॉन के मालिक जैफ बेजॉस हैं
अमेजॉन की स्थापना कब हुआ था?
अमेज़ॉन की स्थापना 5 जुलाई 1994 को हुआ था
जैफ बेजॉस की उम्र कितनी है?
जैफ बेजॉस की उम्र 57 साल हैं
ब्लू ओरिजिन के संस्थापक कौन है?
ब्लू ओरिजिन के संस्थापक जैफ बेजॉस हैं
Amazon कौन से देश की कंपनी है?
Amazon अमेरिका देश की कंपनी हैं
अमेज़ॉन का मुख्यालय कहाँ है?
अमेज़ॉन का मुख्यालय Bellevue, Washington, US में हैं
जैफ बेजॉस की पत्नी का क्या नाम है?
प्रेजेंट में जैफ बेजॉस की पत्नी का नाम Lauren Sánchez हैं
जैफ बेजॉस की कितनी संपत्ति है?
Forbes के अनुसार 2021 में जैफ बेजॉस की संपत्ति 192.3 बिलियन डॉलर हैं
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं, यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे अमेज़ॉन का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. आपको अमेज़ॉन के मालिक की जानकारी कैसा लगा आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. अगर आपके मन में अभी भी अमेज़ॉन के मालिक को लेकर कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं. मैं उसका जवाब अवश्य दूंगा. इसके अलावा जो लोग अमेज़ॉन से शॉपिंग करते हैं, उनको यह आर्टिकल शेयर जरूर करे.