आज के आर्टिकल में जानेंगे BGMI Me Free UC Kaise Le. हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आपको BGMI (Battlegrounds Mobile India) में फ्री UC चहिए, तो आज मैं आपके लिए 4 से भी अधिक BGMI Free UC Trick लेकर आया हूँ, जिसके मदद से आप BGMI में फ्री UC प्राप्त कर पाएंगे. पब्जी प्लेयर्स, आप प्लेयर्स को पहले ही पता होगा, पब्जी को भारत में हमेशा के लिए बैंन कर दिया हैं, किंतु कई कोशिशों के बाद पब्जी, BGMI नाम से लॉन्च हो गया हैं.
अब ऐसे में आप प्लेयर्स UC बेझिझक ले सकते हैं. क्योंकि कई प्लेयर्स प्रतीक्षा कर रहे थे, अगर पब्जी को लॉन्च नही किया गया, तो उनका UC बर्बाद हो जायेगा. काफी हद तक यह बात सच भी हैं. हालांकि मैंने पब्जी में फ्री UC कैसे ले, इसके ऊपर भी डेडिकेटेड आर्टिकल लिख चुका हूँ. लेकिन वो पब्जी के ऊपर आर्टिकल हैं, इसीलिए मैं आप सभी के लिए BGMI Me Free UC Kaise Le, इसके ऊपर लेटेस्ट आर्टिकल लेकर आया हूँ. तो आप इसके लिए तैयार हैं, तो आईये बग्मी में फ्री UC लेते हैं.
BGMI में UC क्या हैं

UC एक प्रकार का पैसा हैं. जैसे इंडिया में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता होती हैं. ठीक उसी प्रकार BGMI में आइटम, स्किन्स, ऑउटफिट खरीदने के लिए UC की जरूरत होती हैं. हालांकि UC पब्जी में भी था. लेकिन ऐसा लग रहा था, इंडिया में UC करेंसी की जगह कुछ और आयेगा, किंतु ऐसा नही हुआ. आपको पब्जी की तरह ही UC करेंसी मिलेगा, लेकिन यहां पर एक लिमिट हैं. आप BGMI में अधिक मात्रा में UC खरीद नही सकते हैं. पब्जी में आप ऐसा कर सकते थे. शायद एक ये भी कारण हो, पब्जी बैंन का.
BGMI Me Free UC Kaise Le
यहां मैं आपको UC प्राप्त करने के लिए Top 4+ BGMI Free UC Trick के बारे बताऊंगा. 1. Giveaway, 2. BGMI Redeem Codes, 3. Earning Apps और 4. BGMI Tournament, 5. Google Play Gift Card. इन सभी मेथड के जरिये आपको बेहद आसानी से BGMI में फ्री UC मिल जायेगा.
BGMI में फ्री UC लेने का तरीका
- यूट्यूब पर UC Giveaway में पार्टिसिपेट करे.
- Paytm कैश कमाने के लिए ऐसे ऐप्प फाइंड करे, जिसमें Paytm कैश कमा सके.
- BGMI रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करे.
- BGMI टूर्नामेंट खेले.
- Google Play Gift Card का इस्तेमाल करे.
आईये जानते हैं,
BGMI में फ्री UC लेने के लिए यूट्यूब पर UC Giveaway में पार्टिसिपेट करे

कई ऐसे यूटूबर होते हैं, जो अपने सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री UC और फ्री रॉयल पास का giveaway करते हैं. ऐसे में आपको ऐसे giveaway में पार्टिसिपेट करना हैं. ऐसा आपको डेली 4 से 5 यूट्यूब चैनल पर करना हैं. अगर आप giveaway जीत जाते हैं, तो आपको यूटूबर की तरफ से फ्री UC मिल जायेगा. आपको यूट्यूब में सर्च बॉक्स में सर्च करने हैं, Free UC Giveaway और फिलटर्स में अपलोड डेट को टुडे सेलेक्ट करले. अब आपके पास वही रिजल्ट आयेगा, जो यूटूबर्स फ्री UC giveaway कर रहे हैं. आपको चैनल में विजिट करना हैं और सभी रूल्स को फॉलो करना हैं. यदि आप ऐसा कर लेते हैं और आपका नाम विनर लिस्ट में आ जाता हैं, तो आपको तुरंत फ्री UC मिल जायेगा.
BGMI में फ्री UC लेने के लिए Paytm Earning ऐप्प इस्तेमाल करे
ऐसे बहोत सारे ऐप्प हैं, जो आपको मुफ्त में फ्री UC दिला सकते हैं. जैसे :- WinZo Gold, Google Task Mate, PhonePe, GPay, Google Opinion Rewards और Online Surveys. ये सभी ऐप्प Paytm कैश कमाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऐप्प हैं. इसका इस्तेमाल आपको फ्री UC के लिए जरुए करना चाहिए. इन सभी ऐप्प में रेफर & अर्न का कांसेप्ट मौजूद हैं. केवल एक रेफेर करने के लिए ही आपको अच्छे खासे अमाउंट मिल जाते हैं. किसी – किसी ऐप्प में तो आपको एक रेफेर के लिए 100 रुपये से अधिक पैसे मिल जाते हैं. इसलिए आपको इन सभी ऐप्प का इस्तेमाल चाहिए.
BGMI में फ्री UC लेने के लिए BGMI रिडीम कोड्स इस्तेमाल करे
ऐसे कई सारे वेबसाइट्स और यूटूबर्स हैं, जो Free BGMI Redeem Codes प्रोवाइड करते हैं. आपको इसी का फायदा उठाना हैं, लेकिन इसके लिए आपको फ़ास्ट होना पड़ेगा. क्योंकि आप ही तरह कई और ऐसे प्लेयर्स होते हैं, जिनको फ्री में UC चाहिए होता हैं. फ्री रिडीम कोड पाने के लिए गूगल या यूट्यूब पर सर्च करे, BGMI Redeem Codes, BGMI Redeem Codes Today. इसके अलावा आप आज की डेट लगाकर भी सर्च कर सकते हैं. फिर आपको किसी एक रिजल्ट पर क्लिक करना हैं. यहां आपको फ्री रिडीम कोड मिलेगा. उसे आपको कॉपी करके रिडीम कर लेना हैं. अगर वो कोड ऑलरेडी यूज़ बता रहा हैं, तो आप दूसरा कोड इस्तेमाल करे. इसके अलावा आप कोड लेने के लिए दूसरे वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
BGMI में फ्री UC लेने के लिए टूर्नामेंट खेले

जी हाँ, आजकल ऐसे ऐप्प भी उपलब्ध हो गई हैं, जिसमें प्लेयर्स टूर्नामेंट खेलते हैं और पैसे कमाते हैं. यह मेथड न UC के लिए हैं, बल्कि आप इससे अच्छे अमाउंट भी बना सकते हैं. यह ऐप्प आपको प्ले स्टोर पर मिलेगा. प्ले स्टोर में सर्च करे, BGMI Tournament App. आपको वही ऐप्प डाउनलोड करना हैं, जिसका रेटिंग और Reviews अच्छे हो. हालांकि आप चाहे, तो लोको ऐप्प भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बड़े – बड़े BGMI प्लेयर्स जैसे Mortal, Payal Gaming, Scout, Viper और Regaltos जैसे प्लेयर्स टूर्नमेंट खेलते हैं. इसके अलावा इस ऐप्प में लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं. लोको ऐप्प में BGMI के अलावा और भी कई गेमिंग ऐप्प के टूर्नामेंट चलते रहते हैं.
BGMI में फ्री UC लेने के लिए Google Play Gift Card इस्तेमाल करे
इन सभी के अलावा गूगल प्ले गिफ्ट भी अच्छा जरिया हैं. BGMI Redeem Code की तरह ही, इसमें भी गिफ्ट कार्ड कोड होते हैं. अगर आपके पास भी Google Play गिफ्ट कार्ड कोड है, तो आप BGMI UC को फ्री में खरीद सकते हैं. यह गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स कोड वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं और नए – नए गिफ्ट कार्ड अपडेट होते रहते हैं. यह सभी कोड बिल्कुल मुफ्त होते हैं. जब आपको एक वैलिड रिडीम कोड मिलता है, तो आप रिडीम करके UC खरीद सकते हैं.
- गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड रिडीम करने के लिए पहले, आप BGMI एप्लीकेशन खोले और UC के उस पेज पर जाएँ, जहाँ आप BGMI के लिए UC खरीदते हैं.
- फिर UC पैकेज को सेलेक्ट करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं.
- अब आपकी स्मार्टफोन स्क्रीन में एक पेमेंट टैब ओपन होगा.
- वहां आपको रिडीम कोड का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे.
- अब आपको अपना वैलिड Google Play रिडीम कार्ड कोड एंटर करना हैं.
- BGMI में सक्सेसफुल्ली पेमेंट करने के बाद, आपका UC आपके खाते में ऐड हो जायेगा.
Final Word
मैं आशा करता हूँ, टॉप 5 ट्रिक्स से आपको पता लग गया होगा, BGMI Me Free UC Kaise Le. अगर आप दिए गए, ट्रिक्स को फॉलो करते हैं, तो आपको डेफिनेटली फ्री UC प्राप्त हो जायेगा. UC की मदद से आप हर सीजन का रॉयल पास खरीद सकते हैं और वही UC आपको दुबारा मिल जायेगा.
अगर आपका भी कोई ऐसा फ्रेंड हैं, जिनको BGMI में फ्री UC चाहिए, तो अपने फ्रेंड्स ये आर्टिकल शेयर अवश्य करे. इसके अलावा BGMI फ्री UC ट्रिक से रिलेटेड किसी भी टाइप का क्वेश्चन पूछने के लिए कमेंट करे. मैं आपके क्वेश्चन का आंसर जरुए करूँगा. अगर आपको बग्मी का फ्री UC ट्रिक पसंद आया, तो आर्टिकल को सभी के साथ शेयर जरूर करे.
Bgmi id 51416041748
Pleased Royal pass dedo
Bhaiya
Pubg UC please
Bahi uc kasie l
Please muje uc de do .. mera I’d mistu1431.. 55544568550
Please muje uc de do
Mera I’d – 55523309000
Please uc dedo
Please 🙏 maju uc da da na bhi 959 uc my I’d 51391992533
Bro my I’d 55520931482 please give me uc thanks
UC dila do bro
BGMI 🆔 55555766186
Please bro