आज के WhatsApp Trick में आप जानेंगे, बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प कैसे करे. जब भी हमे व्हाट्सएप्प पर मैसेज करना होता हैं, तो सबसे उसका नंबर कांटेक्ट में सेव करते हैं. उसके बाद ही उस व्यक्ति को मैसेज कर पाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हम ऑनलाइन सामान मंगवाते हैं और प्रॉपर एड्रेस नही मिलने के कारण हमें डिलीवरी बॉय को अपनी लोकेशन शेयर करना पड़ता हैं. ऐसी परिस्थिति में हमे ना चाहते हुए भी उसका व्हाट्सएप्प नंबर कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता हैं, जिससे समय की बर्बादी होती हैं. ज्यादातर ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प मैसेज करना चाहते हैं या फिर कई बार ऐसी परिस्थिति सामने आ जाती हैं.
अगर ऐसी स्थिति में हमे पता हो, की हम बिना नंबर सेव किये भी व्हाट्सएप्प से मैसेज भेज सकते हैं, तो कितना अच्छा होगा. जी हाँ, आज मैं आपको व्हाट्सएप्प की ऐसी ट्रिक के बारे में बताऊंगा, जिससे आप बिना नंबर सेव किये ही व्हाट्सएप्प मैसेज कर पाएंगे. यह व्हाट्सएप्प का एक बेहतरीन फीचर हैं, जो अधिकतर लोग इसके बारे में नही जानते हैं. आप इस फीचर का लाभ उठाकर अपना समय बचा सकते हैं और मोबाइल नंबर सेव करने की भी आवश्यकता नही पड़ेगी. तो आईये जानते हैं, बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे भेजते हैं.
बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प कैसे करे

- बिना नंबर सेव किये WhatsApp मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आप एक ब्राउज़र ओपन करे.
- ब्राउज़र के URL बॉक्स पर क्लिक करे.
- यहाँ पर आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=9112345678910 ये URL कॉपी करके उस URL बॉक्स में डालना हैं.
- इसके बाद URL में जहां 9112345678910 दिया गया हैं, वहां पर कंट्री कॉड के साथ उस नंबर को डाले, जिसे आप व्हाट्सएप्प पर मैसेज करना चाहते हैं.
- व्हाट्सएप्प नंबर रिप्लेस करने के बाद सर्च करदे.
- अब आप ऑटोमैटिक व्हाट्सएप्प पर Redirect हो जाएंगे और चैटिंग ओपन हो जायेगा.
- अगर ऑटोमैटिक आप Redirect नही होते हैं, तो Continue to Chat पर क्लिक करदे.
- अब आप बिना सेव किये इस WhatsApp Trick से मैसेज भेज पाएंगे.
इसके अलावा https://wa.me/918751002738 इस लिंक की हेल्प से भी आप बिना मोबाइल नंबर सेव किये मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए ये लिंक कॉपी करके ब्राउज़र के URL बॉक्स में पेस्ट करना हैं, लेकिन सर्च करने से पहले उस व्यक्ति का नंबर लिंक में जरूर एंटर करे, जिससे आप चैट करना चाहते हैं.
Final Word
तो दोस्तो मुझे यकीन हैं कि आपको आज का जानकारी बेहद इंफोर्मेटिव लगा होगा, क्योंकि आज आपने व्हाट्सएप्प का एक बेहतरीन ट्रिक के बारे में जाना हैं. इस ट्रिक की मदद से आप ना सिर्फ बिना नंबर सेव किये व्हाट्सएप्प में मैसेज भेज सकते हैं, बल्कि इससे आपको नंबर सेव की जरूरत भी नही पड़ेगी. अगर आपको आज का व्हाट्सएप्प ट्रिक पसंद आया, तो इसे उन फ्रेंड्स के साथ करे जिनको इसके बारे में मालूम नही हैं. इसके अलावा आर्टिकल से संबंधित सवाल का जवाब पाने के किये कमेंट अवश्य करे और शेयर करना बिल्कुल ना भूले.