आज मैं आपको Coronil Medicine Kit, यह कैसे काम करता हैं, Divya Corona Kit का प्राइस क्या हैं, इसके बारे में बताऊंगा. अन्य दूसरे देश कोरोना का दवाई ढूंढने में लगे हैं, वही बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक “Divya Corona Kit” लॉन्च कर दिया हैं. इलये दवाई इतना असरदार हैं, की कोई भी व्यक्ति तुरंत ठीक हो जायेगा. बाबा रामदेव ने अपने इंटरव्यू में दावा किया हैं,
कोरोना पॉजिटिव को 3 डेज के भीतर 69% तक नेगेटिव हो जायेगा. 7 डेज में कोई भी कोरोना पॉजिटिव 100% तक नेगेटिव हो जायेगा और पूरी तरह रिकवर हो जायेगा. कोरोना किट में कई तरह का आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का इस्तेमाल किया हैं, तो आईये डिटेल में समझते हैं, Divya Corona Kit का प्राइस क्या है.
Divya Corona Kit क्या हैं (What Is Divya Corona Kit)

दिव्य कोरोना किट बाबा रामदेव के द्वरा किया जाने वाला Coronil Tablet है. इस किट में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा मिला हुआ हैं. यह सब आयुर्वेदिक चीज़े इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में मदद करता हैं. इसके अलावा मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसे बीमारी को कंट्रोल करने में मदद करता हैं.
- अश्वगंधा शरीर के स्वस्थ्य कोशिकाओं में घुसने नहीं देता
- गिलोय कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करता हैं
- तुलसी covid-19 कीटाणुओं को मल्टीप्लाई होने से रोकती हैं
ये किट 3 तीन तरह के हैं. सभी का अपना – अपना काम हैं. सभी किट कोरोना मरीज को ठीक करने के लिए अपने – अपने भूमिका निभाते हैं.
बाबा रामदेव के अनुसार श्वसारि वटी किसी कोरोना मरीज को हवा लेने में समस्या नही होता हैं. श्वसारि वटी किट का सेवन करने से मरीज खुलकर सांस ले पाते हैं. इसके अलावा सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे बीमारियों के लिए भी असरदार हैं.
कोरोना से नाक में बहोत प्रभाव पड़ता हैं और इसके लिए रामदेव ने अणु तेल किट का निर्माण किया हैं. इस किट को नाम में डालना होता हैं और इससे नाक में जो प्रॉब्लम होता हैं, उसे नाक के नली द्वरा पेट ले जाया जाता हैं. फिर जहाँ बॉडी में एसिड होता हैं, उसे नष्ट कर देते हैं.
Divya Corona (Coronil) Kit का प्राइस क्या है
इस किट का प्राइस 545 रुपये हैं और इसे ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों मार्केट के लिए लॉन्च किया गया हैं. बाबा रामदेव ने बताया हैं, ये किट पतंजलि के सभी स्टोर्स पर 7 डेज में मिलना शुरू हो जायेगा. ऑनलाइन के लिए एक ऐप्प लॉन्च किया जायेगा,
जिसमें आप घर बैठे Divya Corona (Coronil) Kit को ऑर्डर कर सकते हैं. इस दवाई का इस्तेमाल खाने के बाद तीन कोरोनानील दवाई, तीन में तीन बार लेना हैं. श्वसारि वटी टेबलेट दिन में 3 बार, तीन तलबेट खाली पेट लेना हैं. बात करे अणु तेल की, तो उसे सुबह नाक में 3/5 बूंद डालना है.
Disclaimer
ये एक आर्टिकल हैं, जिसे अगल – अगल न्यूज़ और इंटरव्यू के द्वरा इनफार्मेशन कलेक्ट करके आपको बताया जा रहा हैं. बाबा रामदेव इस दवाई को लेकर दावा किया हैं, लेकिन मुझे नही पता ये सच में 100% काम करता हैं. इसके अलावा ये कोई प्रमोशन आर्टिकल नही हैं और ना ही कोई affiliate हैं. किट इस्तेमाल करने से आप अपने डॉक्टर या अपने आप किट के ऊपर रिसर्च करे.
Conclusion
दोस्तो मैंने जो इनफार्मेशन बताया हैं, वो सारे न्यूज़ चैनल्स और बाबा रामदेव इंटरव्यू के जरिये बताया हैं. बाबा रामदेव ने खुद कोरोना किट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया हैं, इस दवाई का सेवन करने से मरीज नेगेटिव हो जायेगा. बाबा रामदेव दवाई को लेकर कई सारे सेंटर में approvel ले चुके हैं. उसके बाद मार्केट में लॉन्च हुआ हैं. बाबा रामदेव ने ये भी बताया हैं,
कोरोना किया लेने से बॉडी में कोई साइड इफ़ेक्ट नही होगा. इसके अलावा जो स्वस्थ व्यक्ति हैं, वो भी दवाई ले सकते हैं, लेकिन उन्हें dose कम लेना होगा. ये दवाई लब्भग स्टोर्स में उपलब्ध करा दिया जायेगा. दवाई को sell करने के लिए ऑनलाइन तरीका भी दिया गया हैं, जिसे आप ऐप्प के जरिये बुक कर सकते हैं. अब आप बता सकते हैं, Divya Corona Kit का प्राइस क्या है.