DocsApp Review – जानिए DocsApp क्या हैं इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं

आज मैं आप सभी को डिटेल में DocsApp Review दूंगा. आजकल बिज़नेस के अलावा सलाह देने का काम ऑनलाइन होते जा रहा हैं. उन में एक हेल्थ सहाल भी हैं. लोग जितना अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेतेजा रहे हैं, वही हेल्थ सहाल ऐप्प ऑनलाइन उपलब्ध होते जा रहे हैं. आज उन में से DocsApp के बारे में बताना वाला हूँ.

साथ ही में DocsApp Review देने वाला हूँ. इसके अलावा आपको बताऊंगा DocsApp क्या हैं, DocsApp में जॉइन कैसे होते हैं. DocsApp ऑनलाइन की तरह बिज़नेस प्लेटफार्म हैं, जहाँ लोग अपने हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम के बारे में पूछ सकते हैं. कुछ लोग चाहते हैं, बिना कही जाए ही, हेल्थ सहाल मिला जाए.

अब आप ऑनलाइन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. ऑनलाइन DocsApp के जरिये अपना हेल्थ समस्या जान सकते हैं. साथ में उस समस्या का मेडिसिन भी ले सकते हैं. डॉक्टर सहाल देने के बाद आपके लिए बेस्ट मेडिसिन कौन सा हैं, वो भी suggestions देते हैं. आईये विस्तार से समझते हैं, DocsApp Review.

DocsApp Review In Hindi (DocsApp क्या हैं)

DocsApp एक ऑनलाइन हेल्थ एडवाइस प्लेटफार्म हैं. यहा ऑनलाइन चैटिंग के थ्रू DocsApp में अपना प्रॉब्लम जान सकते हैं. इस ऐप्प में कंसल्ट डॉक्टर होते हैं, जो 24×7 सर्विस देते हैं.

यह एक बहोत अच्छी बात हैं 24 हॉर्स ओपन रहता हैं. इस ऐप्प में बड़े – बड़े डॉक्टर्स मिल होते हैं, जो बड़े लेवल पर लोगो का समस्या solve करते हैं. ये उन लोगो के लिए काफी बेहतरीन ऐप्प हैं, जिनके कमर और पैरों में प्रॉब्लम रहता हैं.

वो लोग इस ऐप्प से बिना कही जाए अपना समस्या डॉक्टर से सहाल ले सकते हैं. ऐप्प में ऑनलाइन सहाल के साथ दवाई भी आर्डर कर सकते हैं. यहा आपको हर प्रकार कब डॉक्टर्स मिल जाएंगे.

आपको जो भी समस्या हूं, आप उन डॉक्टर का राय ले सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप्प फ्री बिल्कुल नही हैं. यह एक पैड सर्विस हैं, लेकिन मैं आपको एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा, जिससे आपका 700 रुपये ऑफ हो जायेगा. इस ऐप्प का इस्तेमाल कोई भी कर सकता हैं.

कुछ लोगो को इंग्लिश बोलने या चैटिंग करने में प्रॉब्लम होता हैं और किसी को इंग्लिश लैंग्वेज आता नही हैं. ऐसे में DocsApp में एक बेस्ट फीचर मिलता हैं, जिससे आप हिंदी में भी बात या चैटिंग कर सकते हैं. इसके साथ ऐप्प को भी हिंदी लैंग्वेज में किया जा सकता हैं.

इस ऐप्प में लोग अपने रीजनल भाषा में भी बात कर सकते हैं, जो एक बेहतरीन फीचर हैं. आमतौर पर यह फीचर किसी अन्य ऐप्प में देखनो को नही मिलता हैं. जहाँ एडवाइस की बात हो, वहा इंग्लिश लोग जरूर मौजूद होते हैं.

DocsApp में एकाउंट कैसे बनाये (How To Create Account In DocsApp)

DocsApp में एकाउंट कैसे बनाये (How To Create Account In DocsApp)
  • एकाउंट बनाने के लिए डॉक्स ऐप्प पर क्लिक करके ऐप्प डाउनलोड करे. या आप इसे प्ले स्टोर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल और ओपन करे.
  • ओपन करने के बाद आप उस लैंग्वेज को चुने, जिसमें आप कम्फ़र्टेबल फील करते हैं.
  • फिर अपना एक मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल ईमेल एड्रेस को भरे.
  • ये सब भरने के बाद एग्री & प्रोसीड पर क्लिक करे.
  • फिर otp को भरे और परमिशन को allow करदे.
  • उसके बाद patient, age, gender और problem को सेलेक्ट करे और नीचे अपने समस्या को describe करे.
  • फिर स्टार्ट consultation पर क्लिक करदे.
  • अब आप एक डॉक्टर से अपना सहाल लेने के लिए बिल्कुल रेडी हैं.
  • अगर आप बात करना चाहते हैं, डॉक्टर खुद आपसे वीथिन 30 मिनट में कांटेक्ट कर लेंगे.
  • चाहे तो आप कॉल बटन पर क्लिक करके खुद कॉल कर सकते हैं.

DocsApp Gold Review (DocsApp Gold क्या हैं)

DocsApp Gold Review (DocsApp Gold क्या हैं)

डॉक्स ऐप्प में इनका 2 प्लान हैं, एक मंथली जो हर महीने आपको पे करना होगा. दूसरा इयरली, एक बार साल में पेमेंट करने के बाद आप 1 साल तह फ्री सहाल पा सकते हैं. इसके अलावा इयरली प्लान में आपको और अपने फैमिली के लिए भी सहाल ले सकते हैं. इयरली प्लान आप और फैमिली कोई भी इस ऐप्प लिए एलिजिबल हो जायेगा.

मंथली प्लान लेने के लिए आपको हर महीने ₹899 खर्च करना होगा. वही इयरली मंथली के मुबाबले काफी सस्ता पड़ जाता हैं. इयरली प्लान का प्राइस ₹1999 हैं, लेकिन एक प्रोमोकोड अप्लाई करना से आपको ₹100 ऑफ हो जायेगा. उसके लिए आपको SAVE100 कोड को अप्लाई करना हैं.

मंथली प्लान का नाम सिल्वर हैं और इयरली प्लान का नाम गोल्ड हैं. एक बार प्लान लेने के बाद अनलिमिटेड कंसल्ट ले सकते हैं. अगर आपके लगता हैं, यह आपके परिवार ले जरूरी हैं, तो आप इसे ले सकते हैं.

DocsApp Coupon (DocsApp Coupon Code For Gold)

DocsApp Coupan (DocsApp Coupan Code For Gold)

एक मैं आपको एक ऐसा ट्रिक बताने वाला हूँ, जिससे आपका डॉक्स ऐप्प में ₹700 ऑफ हो जायेगा. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐप्प की जरूरत पड़ेगा. आपने कभी न कभी फ्लिपकार्ट में शॉपिंग किया होगा और उसके बदले कोइन्स मिला होगा.

आज उसी कोइन्स से डॉक्स ऐप्प में ₹700 कर करेंगे. इसके लिए आपके पास फ्लिपकार्ट में 200 कॉइन होना जरूरी हैं. 1 साल में आपने इतना शॉपिंग जरूर किया, जिससे 200 कॉइन मिला होगा.

₹700 ऑफ करने के लिए फ्लिपकार्ट के कोइन्स > रिवार्ड्स सेक्शन पर क्लिक करे. थर्ड नंबर पर आपको ₹700 ऑफ वाला बैनर दिख जायेगा. आपको उस पर क्लिक करके क्लेम करना हैं.

क्लेम करने के बाद आपको एक कोड दिया जायेगा, जिसे आप मेम्बरशिप परचेस करते समय यूज़ कर सकते हैं. इस तरह से आपका मेम्बरशिप पर ₹700 ऑफ हो जायेगा. इसके साथ फ्लिपकार्ट में 100 रुपये का गिफ्ट कार्ड वाउचर दिया जायेगा.

FAQs Related To DocsApp

Q.1 About DocsApp

यह एक ऑनलाइन पेड हेल्थ सहाल ऐप्प हैं, जिसका इस्तेमाल लोगो का प्रॉब्लम सॉल्व करने में किया जाता हैं. DocsApp में लोग अपने हेल्थ प्रॉब्लम का एडवाइस ले सकते हैं.

Q.2 Is DocsApp Free

नही, इसमें दो तरह के प्लान होते हैं, मंथली और इयरली. प्लान लेने के बाद अनलिमिटेड टाइम्स एडवाइस ले सकते हैं.

Q.3 How Is DocsApp

सही हैं, ऑनलाइन सहाल लेने के लिए यह एक बेस्ट ऐप्प हैं और डॉक्टर से हिंदी लैंग्वेज में भी बात किया जा सकता हैं.

Q.4 How Can I Join DocsApp

जॉइन होने के लिए आपको DocsApp को डाउनलोड करना होगा और उसमें रजिस्टर करना होगा.

Q.5 Can I Talk To A Doctor Online

डॉक्टर से बात करना काफी आसान हैं. इसके लिए patient, age, gender और problem को चुनना होता हैं. उसके बाद डॉक्टर कंसल्ट करते हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज मैंने आपको DocsApp के बारे में बताया, जो आपके जीवन के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट हैं. यह एक ऑनलाइन सहाल केंद्र ऐप्प हैं, जिसे 24 हॉर्स इस्तेमाल किया जा सकता हैं और डॉक्टर से पूछ ताछ कर सकते हैं. इसके अलावा DocsApp में एकाउंट बनान सिखाया, मेम्बरशिप के बारे में बताया.

मुझे नीचे कमेंट करके बताये आपको मेरे द्वरा बताया गया DocsApp Review कैसा लगा. अगर आपको इसमें कुछ परेशानी होता हैं, तो मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं. मैं जल्द से जल्द कोशिश करूँगा. आपके सवालों का जवाब मिल जायेगा. उम्मीद करता हूँ, आपको DocsApp Review अच्छा लगा होगा.

1 thought on “DocsApp Review – जानिए DocsApp क्या हैं इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं”

Leave a Comment