आज मैं आपको डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताऊंगा. एक स्मार्टफोन में इंटरनेट होना कितना जरूरी हैं यह आप भली भांति जानते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी हैं कि एक स्मार्टफोन में Apps मौजूद होना चाहिए. एक समय पर आप बिना इंटरनेट के मोबाइल उपयोग कर सकते हैं, लेकिन वही बिना ऐप्स के मोबाइल चलाना यह संभव नही हैं. इसलिए एक स्मार्टफोन में ऐप्स का होना अत्यधिक जरूरी हैं, लेकिन ऐप्प डाउनलोड करने के लिए भी प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पड़ती हैं, जो ज्यादातर लोग इस बारे में नही जानते हैं.
हालांकि स्मार्टफोन में पहले से ही Apps डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर उपलब्ध होता हैं, लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं जिसका वहाँ मिलना नामुमकिन हैं. इस स्थिति में आपके लिए थर्ड पार्टी ऐप्प काम आते हैं, जो आपके ऐप्प की जरूरत को पूरा करती हैं. लेकिन यह थर्ड पार्टी ऐप्प प्रोवाइडर प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर जितना सुरक्षा प्रदान नही करती हैं. बेहतर यही हैं कि पहले आप Play Store और App Store से ऐप्प डाउनलोड करे. नही मिलने पर कही ओर से ऐप्प डाउनलोड करे. तो आईये जानते हैं, ऐप्प डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन कौन सा हैं.
डाउनलोड करने वाला ऐप्स
प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर से बेहतर कोई और दूसरा ऐप्प प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म नही हैं. यह दोनों ऐप्प स्मार्टफोन में इनबिल्ड होते हैं इसको अगल से डाउनलोड करने की आवश्यकता नही हैं. अगर आप एक Android यूजर हैं, तो आप प्ले स्टोर इस्तेमाल करे. वही एक IOS यूजर ऐप्प स्टोर इस्तेमाल कर सकते हैं. लाखों-करोड़ो लोग की पहली पसंद Play Store और App Store हैं. यहाँ आपको सभी प्रकार के Apps मिल जाएंगे. शायद ही कोई ऐसा ऐप्प होगा, जो यहाँ नही मिलता होगा.
लेकिन जहाँ बेटिंग ऐप्प की बात आती हैं, तो इस स्थिति में प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर में ऐसा ऐप्प नही मिलेगा, क्योंकि ये ऐप्प पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं. इसके अलावा भी कुछ बेहतरीन ऐप्प होते हैं, जो प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर पर उपलब्ध नही होते. लेकिन इसे आप थर्ड पार्टी ऐप्प द्वरा अवश्य डाउनलोड कर सकते हैं. इतना ही नही पेड ऐप्प को भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर पर कुछ Apps मिलेंगे, जो पेड होंगे, लेकिन इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं. तो आईये मैं आपको बताता हूँ, ऐप्स डाउनलोड करने का तरीका के बारे में.
- APK Pure
- Aptoide
- Tap Tap
- APK Mirror
- Amazon App Store
- Galaxy Store
- Hot Apps
- AC Market
- Uptodown
ये कुछ बेहतरीन ऐप्प डाउनलोड करने वाला ऐप्स हैं, जिसे आपको ऐप्प डाउनलोड करने के लिए अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए. सभी ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्प हैं, जिसमें फ्री और पेड मिलते हैं. लेकिन मैं सुझाव देना चाहूंगा, ऐप्प डाउनलोड करने की आपकी पहली पसंद प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर होना चाहिए. इसके अलावा App Download Karne Wala Application गूगल पर मिल जायेगा.
जिस ऐप्प को डाऊनलोड करना चाहते हैं, उसका नाम लिखकर सर्च करदे और डाउनलोड करले. उसके बाद उस ऐप्प में किसी भी ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप जिस भी थर्ड पार्टी ऐप्प से ऐप्प को डाऊनलोड करना चाहते हैं, उसे सबसे पहले गूगल से डाउनलोड करे. फिर उस ऐप्प में अपनी मनपसंद ऐप्प डाउनलोड करे.
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- KeepVid
- NewPipe
- GetTube
- InsTube
- OGYoutube
- iTubeGo
- SaveFrom Helper
गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- Vidmate
- Jio Saavn
- songily
- Gaana
- Snaptube
- Hungama Music
- Videoder
- Tubemate
- Spotify
- Wynk Music
फिल्म डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- Vidmate
- Telegram
- Hotstar
- Jio Cinema
- Video Buddy
- MX Player
वीडियो mp3 डाउनलोड करने वाला ऐप्स
जो भी Apps बताये गए हैं, वो सभी वीडियो और mp3 डाउनलोड करने के लिए हैं. आप किसी भी ऐप्प से वीडियो और mp3 डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप mp3 डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल पर उस mp3 का सर्च करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. सर्च करते ही कई रिजल्ट आ जायेगा. किसी भी वेबसाइट को ओपन करे और mp3 को डाउनलोड करले. यह सबसे आसान तरीका हैं.
डाउनलोड करने वाला ऐप्स विद मेट
Vidmate ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर विद मेट सर्च करे और डाउनलोड करले. लेकिन यहाँ लोगों का एक सवाल यह हैं कि असली विडमेट कौन सा हैं, तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं आप उसी वेबसाइट से Vidmate डाउनलोड करे जो 100% विश्वास लायक हैं. जैसे कि Uptodown और Apkpure वेबसाइट. अगर आप ऑफिसियल तरीके से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फर्स्ट वाले वेबसाइट से Vidmate डाउनलोड करे.
Final Word
मैं उम्मीद करूंगा, आपको डाउनलोड करने वाला ऐप्स बेहद पसंद आया होगा, क्योंकि यहाँ सभी केटेगरी Apps के डाउनलोड करने का तरीका बताया गया हैं. अब आप बड़े आसानी से कोई भी ऐप्प को डाऊनलोड कर पाएंगे. वही प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर ऐप्प को डाऊनलोड नही जरूरत नही हैं, क्योंकि ये दोनों ऐप्प मोबाइल में इनबिल्ड होते हैं. रही बात IOS यूज़र्स का तो वे यूज़र्स थर्ड पार्टी ऐप्प से ऐप्प डाउनलोड नही कर सकते हैं, क्योंकि IOS का सिक्योरिटी बहोत हाई हैं. Android अब कही से भी ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको आर्टिकल इंफोर्मेटिव लगा, तो इसे सभी के साथ शेयर अवश्य करे. वही आर्टिकल से रिलेटेड सवाल पूछने के लिए कमेंट करे.