Free Fire Kis Desh Ka Game Hai 2022

क्या आप फ्री फायर गेम के शौकीन हैं और ऐसे में आप जानना चाहते हैं, Free Fire Kis Desh Ka Game Hai. तो आज मैं आपको फ्री फायर गेम से रिलेटेड सभी इनफार्मेशन प्रोवाइड करूँगा. बैटल रॉयल गेम के मामले में फ्री फायर और पब्जी बहोत लोकप्रिय गेम हैं. फ्री फायर गेम के तकरीबन 500 मिलियन से भी ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड मौजूद हैं. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं, फ्री फायर गेम लोगो के बीच बहोत लोकप्रिय हैं.

इसी के चलते साल 2019 में प्ले स्टोर ने फ्री फायर को बेस्ट पॉपुलर वोट गेम के लिए पुरस्कार भी दिया था. यह गेम मोबाइल के लिए बेस्ट माना जाता हैं, क्योंकि इस गेम का साइज महज़ 710 MB हैं. एक Low स्मार्टफोन में भी आप इसे बिना किसी Lag के खेल सकते हैं. वही पब्जी के लिए आपको एक हाई स्पेसिफिकेशन डिवाइस की आवश्यकता पड़ती हैं. फिलहाल अभी पब्जी बैन हैं जिसके कारण पब्जी प्लेयर्स भी फ्री फायर गेम को खेलने लगे हैं.

फ्री फायर गेम पूरे वर्ल्ड में 80 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हैं. यह आंकड़ा मई 2020 का हैं. इसके अलावा फ्री फायर दुनिया भर में टूर्नामेंट कराती हैं. टूर्नामेंट में सभी गेमिंग यूटूबर और प्रो प्लेयर्स भाग लेते हैं. कभी आपके मन में भी जरूर यह सवाल आया होगा, आखिर Free Fire किस देश का गेम हैं और फ्री फायर का मालिक कौन हैं. तो आज आपका इससे रिलेटेड सवाल का जवाब प्राप्त हो जायेगा.

Free Fire Kis Desh Ka Game Hai

Free Fire Kis Desh Ka Game Hai

फ्री फायर सिंगापुर देश का गेम हैं और इस गेम का पब्लिशर Garena हैं. Garena एक सिंगापुर देश का ऑनलाइन गेम डेवलपर और पब्लिशर हैं. फ्री फायर का गेम का मुख्यालय सिंगापुर में स्थित हैं. गरेना कंपनी 2009 में स्थापित हुआ था और यह कंपनी वीडियो गेम्स इंडस्ट्री से हैं.

गरेना कंपनी का ओनर Sea Limited कंपनी हैं और इसकी स्थापना 2019 में हुई थी. इसके साथ ही Sea Limited का संस्थापक फॉरेस्ट ली हैं और इनकी सहायक कंपनी का नाम Garena, Shopee और SeaMoney हैं. Sea Limited Company संस्थापक के अलावा गैंग ये निर्देशक, सीओओ और मुख्य व्यक्ति हैं. फ्री फायर गेम को बीटा मोड में 30 सितंबर 2017 को लॉन्च किया गया था.

Free Fire का मालिक कौन हैं (Free Fire Owner Name)

Free Fire का मालिक कौन हैं (Free Fire Owner Name)

फ्री फायर का मालिक Forrest Li हैं. इनके द्वरा ही फ्री फायर गेम स्थापित हुआ हैं. इसके साथ ही Garena का मालिक भी Forrest Li हैं और इसका मुख्य व्यक्ति Terry Zhao हैं. फॉरेस्ट ली का जन्म साल 1977 में हुआ था और ये सिंगापुर देश के नागरिक हैं. Garena के द्वरा फ्री फायर गेम को पब्लिश किया गया हैं और Garena एक पब्लिशर कंपनी हैं.

फ्री फायर गेम का डेवलपर 111 Dots Studio हैं. गेम का पब्लिशर Garena हैं और 111 Dots Studio ने फ्री फायर गेम को बनाया हैं. इसके अलावा फ्री फायर ने नवंबर 2019 के हिसाब से पूरे वर्ल्ड में 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमाई कर चुकी हैं.

Free Fire क्या हैं (What Is Free Fire In Hindi)

फ्री फायर एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम हैं. यहाँ एक साथ 50 प्लेयर्स को एक आइलैंड पर एयरप्लेन से जम्प करना पड़ता हैं. जो प्लेयर आखिर तक सर्वाइव कर लेता हैं, वो प्लेयर गेम में जीत जाता हैं. जीत के तौर पर प्लेयर को BOOYAH दिया जाता हैं. वही पब्जी में विनर विनर चिकन डिनर दिया जाता हैं. आइलैंड पर सक्सेसफुल्ली लैंड करने के बाद आपको फटाफट बंदूक को ढूंढना होता हैं.

आपके एनिमी भो ऐसा करते हैं, ऐसे में आपको जल्दी गन ढूंढकर एनिमी को किल करना पड़ता हैं. आपको पूरे गेम में ऐसा ही करना होता हैं और समय – समय हेल्थ बढ़ना पड़ता हैं. यदि आप लास्ट तक सर्वाइव करते हैं, तो आप गेम को विन कर लेते हैं. फ्री फायर गेम में 3 मोड और 3 मैप होते हैं, जो गेम खेलने से पहले प्लेयर को चुनना होता हैं. पहला मोड सोला, दूसरा डुओ और तीसरा Squad होता हैं.

  1. Solo – इसमें केवल प्लेयर ही खेल सकते हैं और आखिर तक सर्वाइव करना पड़ता हैं.
  2. Duo – इसमें आप 2 दोस्तो का प्लेयर बनाकर खेल सकते हैं और ओपोनेंट भी 2 प्लेयर होंगे.
  3. Squad – सबसे ज्यादा प्लेयर इसी मोड को चुनते हैं. इसमें चार प्लेयर के साथ गेम खेला जाता हैं और ओपोनेंट के भी 4 प्लेयर होते हैं.

मैप के लिए आपको 3 मैप का विकल्प मिलता हैं. इसमें Bermuda, Purgatory और Kalahari मैप उपलब्ध हैं. प्लेयर्स किसी मैप को चुनकर प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा गेम डायमंड नाम का ऑप्शन अवेलेबल हैं, जो आपको Elite Pass लेने में मदद करता हैं. गेम में आपको स्टोर्स का भी विकल्प हैं, इसमें आप अपने मर्ज़ी से करैक्टर, स्किन और ऑउटफिट को खरीद सकते हैं.

Free Fire कितने लोग खेलते हैं

आप हमेशा फ्री फायर गेम को खेलते होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा हैं. फ्री फायर गेम कितने लोग खेलते हैं. वैसे तो एक मैच में 50 प्लेयर के साथ खेल सकते हैं. लेकिन पूरे वर्ल्ड वाइड का पता हैं आपको, तो आईये जानते हैं. मार्च 2021 के हिसाब से फ्री फायर में मंथली एक्टिव यूजर 349,011,439 थे. इसके अलावा एक में मैक्सिमम प्लेयर 43,055,014 एक्टिव यूजर थे. वही मई 2020 के हिसाब से 80 मिलियन एक्टिव यूजर थे.

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं, आपको स्पष्ठ हो गया होगा Free Fire किस देश का गेम हैं और Free Fire का मालिक कौन हैं. इसके अलावा Conclusion यही निकलकर आता हैं फ्री फायर बहोत ही बेहतरीन गेम हैं. इस गेम को मोबाइल प्लेयर को देखते हुए बनाया गया हैं.

इसे आप पब्जी के साथ तुलना नही करे. चूंकि दोनों की गेम अपने – अपने जगह अच्छे हैं. प्लेयर को जो गेम अच्छा लगता हैं, उसी को खेलना पसंद करते हैं. फ्री फायर पब्जी की तुलना में छोटा गेम हैं और थोड़ा कार्टून टाइप गेम हैं. अगर आपको कम समय में एक मैच को कम्पलीट करना हैं, तो आपके लिए फ्री फायर बेस्ट हैं.

वही पब्जी में आपको एक मैच को कम्पलीट करने के लिए 30 मिनट से ज्यादा लग जायेगा. हो सकता हैं आप पब्जी में पक भी हो जाये. बाकी आप बताये आपको फ्री फायर पसंद हैं या पब्जी और आप कौनसा गेम खेलते हैं. नीचे कमेंट में जरूर बताये. इसके अलावा फ्री फायर गेम से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो आप नीचे कमेंट करदे. मैं उस जवाब का आंसर जरूर दूंगा.

10 thoughts on “Free Fire Kis Desh Ka Game Hai 2022”

Leave a Comment