Free Me Disney + Hotstar Subscription कैसे ले – आजकल वेब सीरीज, मूवीज का ट्रेंड बन चुका हैं. आये दिन हॉटस्टार पर तरह – तरह के वेब सीरीज release रिलीस होते हैं. वेब सीरीज को हॉटस्टार अपने प्रीमियम प्लान में लॉन्च करते हैं, जिससे लोग वेब सीरीज देख नही पाते. ऐसे में लोग गूगल पर फ्री में डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन कैसे ले, सर्च करने लग जाते हैं. आज मैं आपको 2 तरीको की मदद से बताऊंगा, फ्री में डिज्नी + हॉटस्टार VIP प्रीमियम एकाउंट कैसे ले. इसके अलावा आप the best coupon site पर विजिट करके आप प्रीमियम हॉटस्टार का कूपन पा सकते हैं.
Disney + Hotstar क्या हैं – (What Is Disney + Hotstar)
हॉटस्टार क्या हैं – हॉटस्टार एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहाँ पर आप वेब सीरीज, मूवीज, स्पोर्ट्स, न्यूज़ और लाइव मैच देख हैं. हॉटस्टार में एक सब्सक्रिप्शन लेकर आप एक साल के लिये सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. हॉटस्टार एक इंडियन कंपनी हैं और ये 6 February का लॉन्च किया गया था. हालांकि उस समय पर इतना प्रचलित नही था, लेकिन ये 2019 के एन्ड तक लगो में काफी फेमस हो गया. हॉटस्टार महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित हैं.
क्योंकि ये एक भारतीय कंपनी हैं, इसीलिए ये 9 भाषाओं में उपलब्ध हैं, हिंदी, अंगरेजी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, बंगाली. इन भाषाओं में आप हॉटस्टार सर्विस ले सकते हैं. चैनल की शुरुआत स्टार इंडिया ने की थी, कंपनी का नाम Novi Digital Entertainment हैं और ओनर का नाम वाल्ट डिज्नी इंडिया हैं. पहले हॉटस्टार के साथ कोई पार्टनरशिप नही था,
लेकिन बाद में डिज्नी कंपनी ने हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप कर लिया. डिज्नी एक अमेरिकन कंपनी हैं. जिसके चलते अब हॉटस्टार का नाम डिज्नी + हॉटस्टार रख दिया गया हैं. पहले हॉटस्टार का नाम केवल हॉटस्टार था, लेकिन डिज्नी से पार्टनरशिप करने के बाद कंपनी का बदल दिया हैं. हॉटस्टार अपने प्लेटफार्म पर हर घंटे 1,00,000 से भी ज्यादा टीबी, फ़िल्म प्रदान करता हैं.
डिज्नी + हॉटस्टार के फायदे (Benefit Of Disney + Hotstar)
हॉटस्टार में आपको कई तरह से फायदे देखने को मिल जाएंगे. इससे आपका समय का भी बचत होता हैं. आमतौर आप जब टीबी देखते हैं, तो थोड़े समय के बाद ऐड्स देखने को मिलते हैं, लेकिन यहाँ पर आप ऐड्स के टीबी या अन्य सामग्री देख सकते हैं. ऐसा नही हैं, की हॉटस्टार में बिल्कुल ऐड्स नही आएंगे, लेकिन टीवी के comparison बहोत कम ऐड्स देखने को मिलेंगे.
Movies – हॉटस्टार पर आप मूवी भी देख सकते हैं. यहाँ पर डिफरेंट टाइप के मूवी देखने को मिल जायेगा. इसके साथ जो भी मूवी फ्यूचर में रिलीस होगा, वो फ़िल्म हॉटस्टार में मिल जायेगा.
हॉटस्टार में आप अगल – अगल केटेगरी के मूवी देख सकते हैं. यहा पर हॉरर, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, एक्शन, हॉलीवुड, बॉलीवुड, ड्रामा और भी केटेगरी के मूवीज मिल जाएंगे. इसके अलावा डिफरेंट लैंग्वेज का भी फ़िल्म मिल जायेगा.
Web Series – आजकल तो वैसे भी वेब सीरीज का जमाना हैं. वही लॉकडाउन में सारी मूवी शूटिंग रुके हुए हैं, लेकिन वेब सीरीज आये दिन रिलीस हो रहे हैं. हॉटस्टार में हर एक केटेगरी के लिये वेब सीरीज मिल जायेगा.
Sports – मूवी के अलावा हॉटस्टार में स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं. स्पोर्ट्स में आपको स्पोर्ट्स से रिलेटेड मैच, लाइव स्कोर, फुटबॉल, क्रिकेट लाइव देख सकते हैं. हॉटस्टार में सबसे ज्यादा लोग लाइव मैच देखना पसंद करते हैं.
TV Serials – हॉटस्टार में 34 ऐसे चैनल हैं, जिसमें आप अपना मन पसंद सिरियल्स देख सकते हैं. यहा पर हर एक सीरियल मिल जायेगा, जिसे आप बेहद पसंद करते हैं.
News – इन सभी के अलावा जो लोग न्यूज़ पसंद करते हैं, उनके भी न्यूज़ चैनल हैं. आप हॉटस्टार में न्यूज़ चैनल को भी देख सकते हैं. जो लोग न्यूज़ पसंद करते हैं, वो न्यूज़ देख सकते हैं.
Control – टीबी में ऐसा कोई कंट्रोल नही होता, जिसे मूवीज को स्किप, पॉज ऐड्स स्किप किया जा सके, लेकिन यहा पर सभी वो फीचर मिल जाते हैं.
आप चाहे तो किसी मूवी सांग को स्किप कर सकते हैं. जब चाहे मूवी को पॉज है स्टार्ट कर सकते हैं. अगर कोई मूवी सीन पसंद नही आ रहा तो, उसे 10 सेकंड के लिये स्किप भी किया जा सकता हैं.
Free Me Disney + Hotstar Subscription कैसे ले

Hotstar Free VIP Premium Account Via Jio – अगर आप जिओ में रिचार्ज करने की सोच रहे हैं, तो सही सोच कर रहे हैं. अभी जिओ रिचार्ज करने से हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जायेगा. जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के लिये दो प्लान लॉन्च किये हैं. पहले प्लान का प्राइस ₹401 हैं. इस प्लान में 28 डेज के लिये 3GB पर डे डेटा, 100 SMS पर डे और 1000 नॉन जिओ टू मोबाइल मिनट मिलेगा.
इसके अलावा एक साल के लिये हॉटस्टार में फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वैसे इनका एनुअल प्लान ₹1499 का हैं, लेकिन जिओ रिचार्ज करने से फ्री में मिल जायेगा. सेकंड प्लान का प्राइस ₹2599 हैं. ये प्लान लेने से 2GB पर डे, जिओ टू नॉन जिओ मोबाइल 12,000 मिनट, 100 SMS पर डे और एक साल के लिये हॉटस्टार vip प्रीमियम एकाउंट 365 डेज के लिये + 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा.
एयरटेल थैंक्स ऐप्प से हॉटस्टार VIP प्रीमियम एकाउंट कैसे ले

सेकंड मेथड में एयरटेल थैंक्स ऐप्प का इस्तेमाल करना होगा. इसमें भी जिओ की तरह एयरटेल में रिचार्ज करना होगा. एयरटेल का प्लान ₹401 का हैं. आपको ₹401 वाला प्लान रिचार्ज करना हैं. इस प्लान में 3GB डेटा 28 डेज के लिये मिलेगा और हॉटस्टार vip एकाउंट एक साल के लिये मिलेगा. आप इस तरह से दोनों मेथड का यूज़ करके फ्री में डिज्नी + हॉटस्टार एकाउंट ले सकते हैं.
निष्कर्ष
देखा जाये तो हॉटस्टार का एनुअल प्लान ₹1499 का हैं, वही मंथली ₹299 का हैं. अगर आप एयरटेल या जिओ में रिचार्ज करेंगे हैं, तो आपको इससे काफी फायदा होने वाला हैं. लगभग ये आपको फ्री मिल रहा हैं. इस दोनों प्लान में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिल जाएंगे. वही हॉटस्टार का एक और मंथली प्लान जिसका प्राइस ₹399 पर ईयर हैं, लेकिन इसमें वो सभी फीचर नही मिलेंगे. मैं आपको रेकमेंड करूँगा, आप एयरटेल या जिओ में रिचार्ज करे.सो सके तो कोशिश करे जिओ में रिचार्ज करे. मैंने आपको पूरा समझा दिया हैं, की आप Free Me Disney + Hotstar Subscription कैसे ले.