GIMS App Full Form | GIMS, Sandes App Kya Hai

अगर आप GIMS App का फुल फॉर्म तलाश कर रहे हैं, तो आज आपका तलाश खत्म हुआ. क्योंकि आज मैं आपको GIMS App Full Form के बारे में बताऊंगा. जब से व्हाट्सऐप्प में प्राइवेसी पॉलिसी चेंज हुआ हैं, तब से लोगो ने WhatsApp Alternative ढूंढना शुरू कर दिया हैं.

ऐसे में आपको भी व्हाट्सऐप्प का विकल्प ऐप्प चाहिए तो, आपके लिए GIMS App बेस्ट साबित हो सकता हैं, क्योंकि इसमें End To End Encryption दिया गया हैं, जिसका मतलब यह ऐप्प सिक्योर और सेफ हैं. Sandes App और GIMS App यह दोनों एक ही ऐप्प का नाम हैं.

इसे केवल अगल प्लेटफार्म के लिए अगल – अगल नाम दिया गया हैं. यदि आप एक IOS यूज़र्स हैं, तो यह ऐप्प स्टोर में Sandes App नाम से उपलब्ध हैं. लेकिन आप एक एंड्रॉइड यूज़र्स हैं, तो इसका नाम GIMS App हैं.

  1. IOS प्लेटफार्म के लिए ऐप्प का नाम Sandes हैं.
  2. Android प्लेटफार्म के लिए ऐप्प का नाम GIMS हैं.

फिलहाल यह ऐप्प एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही हैं. अगर आप GIMS ऐप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ऑफिसियल साइट पर विजिट करना होगा. IOS यूजर अपने ऐप्प स्टोर और ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ दिनों के बाद GIMS ऐप्प प्ले स्टोर के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा.

GIMS App Full Form | GIMS ऐप्प का फुल फॉर्म क्या हैं

GIMS ऐप्प का फुल फॉर्म Government Instant Messaging System हैं.

  • G – Government
  • I – Instant
  • M – Messaging
  • S – System

हालांकि GIMS ऐप्प को एंड्रॉइड के लिए 19 अगस्त 2020 को ही रिलीस कर दिया था, लेकिन टेस्टिंग मोड में होने के कारण इसका कोई इस्तेमाल नही कर सकता था. अब GIMS ऐप्प को पब्लिक के लिए अवेलेबल हो गया हैं.

अब इस ऐप्प का हर कोई user use कर सकता हैं. इसके अलावा IOS यूजर के लिए 12 फरवरी 2021 को रिलीस किया गया था. अगर आपके पास एंड्रॉइड डिवाइस हैं और आप GIMS ऐप्प इस्तेमाल करना चाहते हैं,

तो आपके फ़ोन में एंड्रॉइड वर्शन 5 से ऊपर होना चाहिए और वही IOS में 12 वर्शन से ज्यादा होना चाहिए. अगर आप वर्शन 5 और वर्शन 12 से ज्यादा वाला ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एंड्रॉइड में GIMS और IOS में Sandes ऐप्प यूज़ कर सकते हैं.

GIMS ऐप्प क्या हैं

GIMS ऐप्प क्या हैं

GIMS App एक चैटिंग ऐप्प हैं, जो NIC (National Informatics Center) द्वरा बनाया गया हैं. NIC एक भारतीय संलग्न कार्यालय है और इसका गठन 1976 में हुआ था. Gims एक भी व्हाट्सऐप्प की तरह ही मैसेजिंग ऐप्प हैं और आप एक – दूसरे से बात – चित कर सकते हैं. GIMS ऐप्प में सभी वो फीचर्स मौजूद हैं, जितना व्हाट्सऐप्प में हैं.

इसके अलावा आप GIMS ऐप्प को व्हाट्सऐप्प अल्टरनेटिव के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपने डेटा को सेफ रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको gims यूज़ करना चाहिए, क्योंकि यह एक made in india ऐप्प हैं. पहले यह ऐप्प सरकारी कर्मचारी के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब यह पब्लिक हो गया हैं.

GIMS ऐप्प कैसे डाउनलोड करे (Android & IOS)

  • ऐप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन आ जाएंगे, android और ios.
  • अगर आप android user हैं, तो फर्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और डाउनलोड करे.
  • अगर आप ios user हैं, तो सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और डाउनलोड करे.
  • Ios यूजर app store से डाउनलोड करने के लिए Sandes App पर क्लिक करे और डाउनलोड करे.
  • ऐप्प डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल और ओपन करे.
  • ओपन करने के बाद ऐप्प को सभी permissions allow करदे.
  • Allow करने के बाद मोबाइल या ईमेल को चुने.
  • उसके बाद मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस एंटर करे.
  • फिर OTP वेरीफाई करे.
  • फिर अपना नाम एंटर करे.
  • फिर अपना जेंडर चुने.
  • फिर अपना एक फ़ोटो अपलोड करे और नेक्स्ट करे.
  • नेक्स्ट करने के बाद लोकेशन परमिशन और स्किप का ऑप्शन होगा.
  • आपको किसी एक को चुने और नेक्स्ट करे.
  • फिर आपके पास CANCEL और SYNC का ऑप्शन आ जायेगा.
  • अगर आप SYNC पर क्लिक करते हैं, तो इससे आपको पता चल जायेगा Sandes App कौन – कौन यूज़ कर रहा हैं.
  • अब आपका एकाउंट सक्सेसफुल्ली बन चुका हैं.

GIMS ऐप्प कैसे इस्तेमाल करे

GIMS ऐप्प कैसे इस्तेमाल करे

एक बार एकाउंट बन जाने के बाद gims ऐप्प का यूजर इंटरफ़ेस कुछ इस तरीके का हैं. नीचे की तरफ आपको 4 options मिल जाते हैं.

  1. Chat
  2. Groups
  3. Contacts
  4. Settings

Chat – चैट में आप सभी को चैटिंग देख सकते हैं, जिसमें आपने बात – चित किया हैं.

Groups ग्रुप्स में आप उन ग्रुप्स को देख सकते हैं, जिसमें आपने जॉइन किया हैं. इसके अलावा ग्रुप बनाने के लिए आपको प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

Contacts – कॉन्टेक्ट्स में आप उन सभी मेंबर्स को देख सकते हैं, जिन्होंने gims ऐप्प में एकाउंट बनाना हुआ हैं और आपने उनका नंबर सेव किया हुआ हैं.

Settings – सेटिंग्स में आपको 6 ऑप्शन मिल जाते हैं.

  1. Notification पर क्लिक करके आप अपना सभी सूचना देख सकते हैं.
  2. Backup पर क्लिक करके आप अपने लिए बैकअप ले सकते हैं.
  3. Manage Contact पर क्लिक करके आप कांटेक्ट को मैनेज कर सकते हैं और नंबर सेव कर सकते हैं.
  4. App Settings में आप किसी के भेजे हुए फ़ाइल, डॉक्यूमेंट, ऑडियो, वीडियो, PDF जैसे को ऑटोमैटिक डाउनलोड होने से रोक और शुरू कर सकते हैं.
  5. Help में आप ऐप्प अबाउट, quick references guide और faq को पढ़ सकते हैं.
  6. Logout पर क्लिक करके आप ऐप्प से लॉगआउट हो सकते हैं.

आप इस तरह से ऐप्प इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोफाइल पर क्लिक करके आप प्रोफाइल से संबंधित सभी जानकारी को चेंज भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

निष्कर्ष यही निकलता हैं, अगर आप एक व्हाट्सऐप्प अल्टरनेटिव की तलाश रहे हैं, तो आपको gims ऐप्प का उपयोग करना चाहिए. इसमें आपको सिक्योरिटी के रिलेटेड किसी भी प्रकार का समस्या नही होगा, क्योंकि आपका डेटा इंडिया में ही रहेगा. अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ये ऐप्प बेस्ट अल्टरनेटिव हैं.

मुझे उम्मीद हैं, आपको समझ में आ गया होगा GIMS ऐप्प क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे होता हैं. जिनको नही पता GIMS App Full Form क्या हैं, तो आप तक इस आर्टिकल शेयर जरूर करे. GIMS ऐप्प से किसी भी प्रकार सवाल के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं. मैं कमेंट का जवाब जरूर दूंगा.

Leave a Comment