Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega यह भी एक ऐसा सवाल हैं, जिसे लोग गूगल असिस्टेंट में न बोलकर वो गूगल वौइस् सर्च में बोलते हैं. यदि आपको जानना ही हैं, Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, तो उसके लिए आप डिफरेंट – डिफरेंट वेबसाइट या Apps का इस्तेमाल कीजिये. लेकिन आप गूगल असिस्टेंट से जानना चाहते हैं, आज का मौसम कैसा रहेगा, तो उसके लिए आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करे. अधिकतर लोग गूगल वौइस् सर्च और गूगल असिस्टेंट को एक ही मान बैठते हैं, इसीलिए वो गूगल असिस्टेंट क्वेश्चन को गूगल वौइस् सर्च में पूछते हैं.
अधिकांश लोग ऐसे हैं, जो मौसम जानने के लिए वेबसाइट, न्यूज़, ऐप्प, और न्यूज़पेपर का इस्तेमाल करते हैं, किंतु ऐसे भी लोग हैं जिनको गूगल असिस्टेंट से सवाल से करना होता हैं, Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, Google Aaj Ka Mausam Kaisa Hai. यही सवाल गूगल असिस्टेंट से नही पूछकर, वो गूगल वौइस् सर्च में पूछते हैं. जिसके कारण गूगल असिस्टेंट आपका सवाल का जवाब नही दे पाती हैं और आपको मौसम का जानकरी नही मिल पाता हैं.
हालांकि गूगल वौइस् सर्च से भी मौसम की जानकारी पता लगाई जा सकती हैं, किंतु कुछ ऐसे लोग हैं जिनको गूगल असिस्टेंट से जवाब सुनना पसंद हैं. आज मैं आपको आज का मौसम कैसा रहेगा. इसके बारे में दो मेथड बताऊंगा. पहले मेथड में आप जानेंगे गूगल असिस्टेंट से मौसम कैसे पता करे. दूसरे मेथड में आप जानेंगे वेबसाइट, Apps से मौसम कैसे पता करे.
तो आईये आज का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में पता लगाते हैं.
Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega

इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट का सहारा लेना पड़ेगा. अगर आपके पास एक लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं, तो गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने की जरुरत नही हैं. चूंकि जितने भी लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं, उन सभी में पहले से ही गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल रहता हैं. यदि आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट नही हैं, तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करले. उसके बाद आपको गूगल को एक्टिवेट करना होगा. इसके अलावा आज का मौसम कैसा हैं, यह सर्च करने पर भी आपको फर्स्ट पेज पर ही मौसम की जानकारी प्राप्त हो जायेगी. किंतु और भी मेथड के बारे में जानना जरूरी हैं.
आईये गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करते हैं.
Google Assistant से कैसे पता करे आज का मौसम कैसा हैं

- एक्टिवेट करने के लिए Google ऐप्प पर क्लिक करे.
- फिर More > Settings > Google Assistant > Voice Match पर क्लिक करे.
- यहां पर आप Hey Google डिसेबल होगा. बटन पर क्लिक करके इनेबल करे.
- अब आपको 2 बार Ok Google बोले और 2 बार Hey Google बोले.
- अगर वौइस् मैच नही हुआ, तो दुबारा फिर कोशिश करे.
- वौइस् मैच हो जाने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट की लैंग्वेज बदलना होगा, क्योंकि Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega Google यह एक हिंदी लैंग्वेज हैं.
- जब आप वौइस् मैच करते हैं, तो वो बाय डिफ़ॉल्ट इंग्लिश लैंग्वेज के लिए होता हैं. इसीलिए हिंदी लैंग्वेज में बदलना जरूरी हैं.
- हिंदी में करने के लिए Voice Match बटन के नीचे Languages का बिकल्प होगा, उस बटन पर क्लिक करे.
- यहां से हिंदी (भारत) लैंग्वेज को सेलेस्ट करे.
- अब आप गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ सकते हैं.
सवाल पूछने के लिए बोले Ok Google या Hey Google. ये कमांड देते ही, गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा. अब आप पूछ सकते हैं, Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, Google Aaj Ka Mausam Kaisa Hai, Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega Google. यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आज के मौसम से रिलेटेड जानकरी देगी.
एक बात का आपको ध्यान रखना हैं, Ok Google या Hey Google बोलने के बाद 1/2 सेकंड Wait करे. उसके बाद ही अपना सवाल बोले. Ok Google Aaj Ka Mausam Kaisa Hai, Hello Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega. आपको इस तरह से बिल्कुल नही बोलना हैं. Ok Google या Hey Google बोलने के बाद बीच में समय का स्पेस जरूर दे. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने के बाद तुरंत अपना सवाल न पूछे.
आज का मौसम कैसा रहेगा
अगर आप बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, न्यू दिल्ली, गुजरात, बंगाल, रांची, महाराष्ट्र और अन्य शहर में रहते हैं, तो आप केवल एक क्लिक में आज का मौसम कैसा रहेगा जान सकते हैं. इसके लिए आपको Alexa, Siri, Bixby और Google Assistant इस्तेमाल करना होगा. यह ऐसे फीचर के साथ आते हैं, केवल एक वौइस् कमांड देने पर आपके लिए आज का मौसम कैसा हैं पता चल जायेगा.
न सिर्फ आप इसमें मौसम की जानकारी ले सकते हैं, बल्कि कई प्रकार की जानकारी एक वौइस् कमांड से ले सकते हैं. मौसम जानने के लिए Alexa, Siri, Bixby, Google Assistant के अलावा वेबसाइट और ऐप्प के द्वरा भी आज मौसम की जानकरी ले सकते हैं.
Websites से कैसे पता करे आज का मौसम कैसा रहेगा
इसका सबसे अच्छा आंसर वेबसाइट्स हैं. मौसम की जानकारी लेने के लिए वेबसाइट बहोत ही अच्छा बिकल्प हैं. Accuweather, Weather, WeatherBug और SkyMetWeather वेबसाइट यह सभी मौसम के लिए टॉप वेबसाइट हैं. इन सभी वेबसाइट के जरिये आप जान पाएंगे, आज का मौसम कैसा रहेगा. सभी वेबसाइट में सर्च का ऑप्शन मौजूद हैं. आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम सर्च बॉक्स में सर्च करे. आपके सर्च करते ही, आज का मौसम की जानकारी आपको मिल जायेगा.
App से कैसे पता करे आज का मौसम कैसा रहेगा

ऐप्प से मौसम पता करने के लिए आपके पास ऐप्प होना चहिए, तो उसके प्ले स्टोर में विजिट करे और सर्च करे “Weather App”. यहां पर ढेरो ऐप्प आ जाएंगे, लेकिन आपको वही ऐप्प डाउनलोड करना हैं. जिसका Rating और Reviews बेस्ट हैं. ऐप्प डाउनलोड करते ही, आप देख पाएंगे आज का मौसम कैसा हैं. अगर आपको किसी और शहर का मौसम देखना चाहता हैं, तो आप वो भी ऐप्प में देख सकते हैं. इसके अलावा अपना शहर का मौसम देखने के लिए लोकेशन जरूर ऑन रखे. ऐप्प में मौसम के अलावा आज कितना Temperature (टेम्परेचर) हैं, वो भी देख सकते हैं.
Final Word
मुझे पता हैं, की कुछ लोग गूगल असिस्टेंट से पता लगाना चाहते हैं, Google Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega. लेकिन मैं अब आशा करता हूँ आप से, मौसम की जानकारी लेने के लिए गूगल असिस्टेंट का उपयोग करेंगे. इसके अलावा अधिकांश लोग गूगल, वेबसाइट और ऐप्प के द्वरा मौसम की जानकारी लेना चाहते हैं, तो मैंने उनके लिए भी इस आर्टिकल में जानकरी दिया हैं.
अगर आपको मौसम की जानकारी लेना हैं, तो आप डिफरेंट तरीके से भी मौसम की जानकारी ले सकते हैं. जरूरी नही, की आप गूगल असिस्टेंट का ही उपयोग करे, लेकिन यह सरल तरीका हैं. इसीलिए लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको समझ में आ गया होगा, आज का मौसम कैसा रहेगा, तो आर्टिकल को शेयर जरूर करे. इसके अलावा किसी भी टाइप के क्वेश्चन के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे.