Google क्या हैं, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं Google Ka Malik Kaun Hai. आज के आर्टिकल में, मैं आपको गूगल के मालिक, सीईओ, फाउंडर और मुख्य व्यक्ति के बारे में बताऊंगा. इसके अलावा आर्टिकल में आप जानेंगे गूगल कहाँ किस देश की कंपनी हैं और गूगल को किसने बनाया. वैसे तो गूगल की शुरुआत केवल सर्च इंजन के लिए हुए था, लेकिन आज के समय में 60% से भी अधिक कार्य गूगल कर रहा हैं. गूगल ने सभी यूज़र्स के लिए एक Ecosystem बना दिया हैं. किसी को मूवी या वीडियो देखनी हो, तो वो यूट्यूब पर जाए.
किसी को कुछ सर्च करना हो, तो वो गूगल करे. वही अगर कोई व्यक्ति रास्ता भटक जाता हैं, तो सही डायरेक्शन बताने में गूगल मैप आपकी सहायता करता हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो गूगल के बारे में नही जानता होगा. क्योंकि अधिकांश यूज़र्स के स्मार्टफोन में गूगल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. जिसमें गूगल के सभी प्रोडक्ट इनबिल्ड मौजूद होते हैं. हालांकि गूगल के अलावा भी कई सर्च इंजन हैं, लेकिन गूगल सबसे ज्यादा लोकप्रिय सर्च इंजन हैं. यूज़र्स सबसे ज्यादा गूगल को ही यूज़ करना पसंद करते हैं.
तो आईये जानते हैं गूगल का मालिक, फाउंडर, सीईओ, और मुख्य व्यक्ति कौन हैं.
Google Ka Malik Kaun Hai | Google Owner Name
गूगल का मालिक Larry Page और Sergey Brin हैं. इन दोनों व्यक्तियों ने गूगल में सबसे अधिक शेयर खरीदा हुआ हैं, जिसके कारण गूगल के मालिक बन गए. मालिक के अलावा Sundar Pichai और Ruth Porat गूगल के मुख्य व्यक्ति हैं. गूगल का स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुआ था और इसका मुख्यालय Menlo Park, California, United States में स्थित हैं. अगर गूगल की इंडस्ट्री की बात की जाए, तो वो Internet, Cloud computing, Computer software, Computer hardware, Artificial intelligence और Advertising हैं. गूगल इन सभी इंडस्ट्री के केटेगरी में काम करता हैं.
Google का फाउंडर कौन हैं
गूगल का फाउंडर Larry Page और Sergey Brin हैं. आप इनको गूगल के आविष्कारक मान सकते हैं, चूंकि इन्होंने ही गूगल को लोगो के सामने लाया हैं.

Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973 को हुआ था. ये अमेरिकी Business magnate, Computer scientist और Internet entrepreneur हैं. इसके अलावा Bloomberg Billionaires Index के अनुसार Larry Page को दुनिया का छठा सबसे अमीर व्यक्ति हैं और इनका टोटल नेट वर्थ लगभग 122.9 बिलियन डॉलर हैं.
वही Sergey Brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को हुआ था. ये भी Larry Page की तरह ही अमेरिकन Business magnate, Computer scientist और Internet entrepreneur हैं. अगस्त 2021 आते तक Sergey Brin दुनिया का 7 वां सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके थे और इनका टोटल नेट वर्थ लगभग 118.7 बिलियन डॉलर हैं.
Google का CEO कौन हैं
गूगल का सीईओ Sundar Pichai हैं और इनको 24 अक्टूबर 2015 को गूगल का सीईओ बनाया गया था. जितना गूगल के मालिक को नही जानते, उससे कई अधिक लोग Sundar Pichai को जानते हैं. Sundar Pichai के बारे में सभी लोग जानते हैं. यह व्यक्ति लोगो में खूब लोकप्रिय हैं. शायद इसी कारण लोग गूगल के मालिक को कम जानते हैं. Sundar Pichai गूगल के सीईओ होने के साथ – साथ यह Alphabet Inc के भी सीईओ हैं और इनको 3 दिसंबर 2019 को अल्फाबेट के सीईओ बनाया गया.

हालांकि Sundar Pichai एक इंडियन व्यक्ति हैं और जन्म भी भारत के Tamil Nadu, Madurai शहर में हुआ था. लेकिन इनका सिटीजनशिप United States हैं. इसके अलावा इन्होंने अपनी पढ़ाई भी इंडिया के IIT Kharagpur से BTech की थी. इनके वाइफ का नाम Anjali Pichai हैं और इनके 2 बच्चे हैं. Sundar Pichai गूगल के सीईओ और Alphabet Inc के सीईओ हैं. इनकी वजह से ही आज गूगल इतना सक्सेस हैं.
Google कहाँ की कंपनी हैं | गूगल किस देश का हैं
गूगल अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय भी अमेरिका देश में स्थित हैं. 2021 के अनुसार गूगल में 139,995 कर्मचारी काम करते हैं. गूगल अमेरिका का टॉप में कंपनियों में से एक हैं. इसके अलावा गूगल सभी कंट्री के लिए अगल – अगल हैं. यानी गूगल का डोमेन एक्सटेंशन्स सभी कंट्री के लिए अगल हैं. मतलब कंट्री के बेस्ड डोमेन एक्सटेंशन्स हैं. जैसे इंडिया के लिए .in हैं, तो इंडिया के लिए google.in गूगल इस्तेमाल होगा.
ऐसे ही सभी के लिए गूगल इस्तेमाल होता हैं. इसके अलावा गूगल ने अब तक 9 केटेगरी का प्रोडक्ट बना चुका हैं और उन 9 केटेगरी में भी कई प्रोडक्ट के लिस्ट हैं. गूगल के कई प्रोडक्ट लॉन्च भी हुए और ना चलने पर बंद भी हो गए. इसके अलावा google.com दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाने वाला वेबसाइट है.
Google किसने बनाया
गूगल बनाने वाले व्यक्ति गूगल के फाउंडर्स ने ही गूगल बनाया हैं. यानी Larry Page और Sergey Brin ने गूगल को बनाया हैं. यह दोनों Stanford University के स्टूडेंट हैं और इन्होंने PHD किया हुआ हैं. इसके अलावा यह दोनों व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. इनके पास गूगल का 14% शेयर हैं. इसीलिए इनको गूगल का मालिक भी माना जाता हैं.
Final Word
तो दोस्तो, मैं आशा करता हूँ, आज के आर्टिकल से आप जान गया होंगे Google Ka Malik Kaun Hai. अगर आपका भी कोई ऐसा हैं दोस्त हैं, जो गूगल के मालिक के बारे में नही जानता, तो आप उनको आर्टिकल शेयर करके जरूर बताये. आर्टिकल से रिलेटेड किसी तरह का आपके मन में कोई क्वेश्चन हैं, तो आप पूछ सकते हैं. इसके अलावा आर्टिकल की जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये.