क्या आप गूगल में सर्च करते हैं, Google Mera Naam Kya hai और आपको, आपके नाम के बजाय आर्टिकल दिखाया जाता हैं. कभी आपने सोचा हैं, ऐसा क्यों होता हैं. अगर आप भी गूगल से पूछते हैं, Google Mera Naam Kya hai, लेकिन आपको आपके नाम से नही बुलाया जाता हैं. तो आज के आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा गूगल से कैसे बुलवाए Mera Naam Kya hai. आज के समय में लोग लिखने से ज्यादा बोलना पसंद करते हैं. आखिर ऐसा हो भी क्यों न, कौन इतना मेहनत करके लिखना चाहेगा.
जो भी गूगल में सर्च करना होता हैं, अधिकांश लोग टाइप करने के बजाय बोलकर सर्च करना पसंद करते हैं. इसी कारण लोग अपना नाम गूगल से बुलवाने के लिए कहते हैं, Google Mera Naam Kya hai. लेकिन रिजल्ट आर्टिकल मिलता हैं. आप भी सोच रहे होंगे, मेरा नाम बोलने के बजाए, आर्टिकल क्यों दिखाया जा रहा हैं. तो मैं आपके जानकरी के लिए बता दूं, आप जिस वौइस् सर्च का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो गूगल सर्च के लिए हैं.
आप जो भी टॉपिक गूगल में बोलकर सर्च करेंगे. आपको केवल उस टॉपिक का रिजल्ट मिलेगा. जैसे आपने अभी गूगल वौइस् सर्च से सर्च किया हैं, Google Mera Naam Kya hai. यदि आप यही गूगल असिस्टेंट से पूछते, गूगल मेरा नाम क्या हैं, तो आपको बताया जाता हैं. आपका नाम ABC हैं. (जो भी आपका नाम हैं) आपको समझना होगा, गूगल वौइस् सर्च क्या हैं और गूगल असिस्टेंट क्या हैं. इन दोनों में काफी डिफरेंस हैं. इसलिए आपके सर्च करने पर आर्टिकल दिखाया जाता हैं. तो आईये गूगल से बुलवाते हैं, Mera Naam Kya hai.
Google Mera Naam Kya hai
गूगल से अपना नाम बुलवाने से पहले आपको गूगल असिस्टेंट की कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी. अगर आप गूगल में डायरेक्ट बोलते हैं, गूगल मेरा नाम क्या हैं, तो आपको केवल रिलेटेड आर्टिकल ही गूगल में मिलेगा. इसलिए आपको डायरेक्ट सर्च करने के बजाए गूगल असिस्टेंट की सेटिंग के बारे में जान लेना जरूरी हैं. वैसे तो गूगल असिस्टेंट सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में इनबिल्ड होता हैं, लेकिन कुछ पुराने में मौजूद नही होता हैं.
अगर आपका स्मार्टफोन पुराना हैं, तो आपको प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत हैं. लेकिन डाउनलोड करने से पहले आपको जान लेना हैं, गूगल असिस्टेंट हैं या नही. यह जानने के लिए आपको अपने होम बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाए रखना हैं. होम बटन को दबाए रखने पर यदि, कुछ तरह का नोटिफिकेशन आता हैं, तो समझ लीजिए आपके स्मार्टफोन में इनबिल्ड गूगल असिस्टेंट मौजूद हैं और डाउनलोड करने की आवश्यकता नही हैं.
आईये गूगल असिस्टेंट की सेटिंग करते हैं,
गूगल असिस्टेंट की सेटिंग कैसे करे
STEP 1. गूगल अस्सिटेंट की सेटिंग करने के लिए आप अपने होम पेज पर आ जाईये. यहां आपको गूगल के लोगो पर क्लिक करना हैं. राइट हैंड नीचे साइड में 3 बिंदु के नीचे More लिखा होगा. उस बटन पर क्लिक करे.

STEP 2. More सेक्शन पर आ जाने के बाद पाँचवे नंबर पर एक Settings का बटन होगा, उस पर क्लिक करे.

STEP 3. अब आपको फोर्थ नंबर पर Google Assistant का बटन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे.

STEP 4. इस पेज पर आने के बाद आप अपना Email ID सेलेक्ट करे और Voice Match बटन पर क्लिक करदे.

STEP 5. यहां पर आपको Hey Google का ऑप्शन मिलेगा, जो डिसेबल होगा. आपको उसे इनेबल करना हैं.

STEP 6. इनेबल करने के बाद आपको अपना वौइस् गूगल से मैच कराना हैं. इसके लिए आपको OK Google 2 बार बोलना होगा और Hey Google 2 बार बोलना होगा, लेकिन इसे बोलने से पहले नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.

STEP 7. जैसे ही आप 2 बार Ok Google और Hey Google बोल देते हैं, तो आपका गूगल असिस्टेंट आपका नाम बोलने के लिए रेडी हो चुका हैं.

आपने गूगल असिस्टेंट का सेटिंग तो कर लिया हैं, लेकिन Ok Google, मेरा नाम क्या हैं बोलने पर फिर से आपको गूगल पर पहुँच जा दिया जायेगा. मेरा नाम क्या हैं. यह एक हिंदी भाषा हैं और आपने जो सेटिंग किया हैं, वो इंग्लिश भाषा के लिए हैं. अगर आप बोलेंगे, Ok Google, What Is My Name, तो आपको गूगल आपका नाम बोलेगा. Google Assistant हिंदी में करने के लिए आपको गूगल लोगो > More > Settings > Google Assistant और Languages बटन पर क्लिक करे. यहां आपको हिंदी लैंग्वेज को ऐड करना होगा.
हिंदी के अलावा आप और भी अन्य भाषाओं को ऐड कर सकते हैं. फिर आप जिस लैंग्वेज में बोलेंगे, गूगल असिस्टेंट भी उसी भाषा में आपको जवाब देगा. अब आपने हिंदी लैंग्वेज के लिए गूगल असिस्टेंट को बता दिया हैं. अपना नाम जानने के लिए आपको बोलना होगा Ok Google, मेरा नाम क्या हैं और Hey Google, मेरा नाम क्या हैं. ऐसे बोलने से गूगल आपको आपका नाम बोलेगी. ध्यान रहे आपका नाम वही बोलेगी, जो ईमेल में जो नाम था. अगर आप इसे बदलना चाहते हैं, तो आपको सेटिंग को एडिट करना होगा.
आईये गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदलते हैं,
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले
अपना नाम बदलने के लिए गूगल लोगो > More > Settings > Google Assistant > Basics info और Nicename पर क्लिक करे. पेंसिल की आइकॉन पर क्लिक करे और अपना नाम एडिट करे. अब आप गूगल से पूछेंगे, Ok Google, मेरा नाम क्या हैं. तो आपको वही नाम बोलेगा, जो आपने अभी – अभी नया नाम एडिट किया हैं.
Google Assistant क्या हैं
गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वरा लॉन्च किया गया, वौइस् बेस्ड कमांड Artificial Intelligence एप्लीकेशन हैं. इसका इस्तेमाल अक्सर लोग अपना नाम बुलवाने और कुछ फनी क्वेश्चन पूछने के लिए करते हैं. गूगल असिस्टेंट आपके कहे गए वौइस् का पालन करता हैं और आपके कहे अनुसार सवाल का जवाब देता हैं. हालांकि गूगल असिस्टेंट सभी सवालों का जवाब नही देता हैं, क्योंकि कुछ लोग ऐसे सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं, जिसका कोई मतलब नही बनता हैं.
गूगल असिस्टेंट केवल आपके सहायता के लिए हैं. चूंकि इसमें टाइपिंग करने की आवश्यकता नही हैं. गूगल असिस्टेंट के जरिये आप कुछ ही सेकंड में अपने जवाब का इन्फॉर्मेशन पा सकते हैं. किसी भी प्रकार का इन्फॉर्मेशन पाने के लिए अब आपको लिखने की झंझट नही हैं. Ok Google और Hey Google बोलने से आपके लिए गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट को वौइस् और टेक्स्ट दोनों माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता हैं.
Google Assistant और Google Voice Search में क्या अंतर हैं
अक्सर लोग गूगल असिस्टेंट और गूगल वौइस् सर्च को एक मान लेते हैं, लेकिन आपको जान के हैरानी होगी. यह दोनों अगल – अगल फीचर हैं. इन दोनों का इस्तेमाल अगल – अगल कार्यो के लिए किया जाता हैं. गूगल असिस्टेंट में पूछने पर आपको आंसर वौइस् फॉरमेट में मिलता हैं और वही गूगल वौइस् सर्च में पूछने पर मल्टीपल रिजल्ट मिलता हैं.
हालांकि गूगल असिस्टेंट और गूगल वौइस् सर्च दोनों ही वौइस् बेस्ड फीचर हैं, लेकिन इन दोनों के बीच काफी बड़ा अंतर हैं. गूगल मेरा नाम क्या हैं, जब यह आप बोलते हैं, तो आपको पता हैं. आपका नाम क्यों नही बोला जाता. क्योंकि गूगल असिस्टेंट के बजाए आप गूगल वौइस् सर्च में बोलते हैं. अगर आप गूगल वौइस् सर्च में अपना नाम पूछेंगे, तो आपको केवल गूगल पर रिजल्ट मिलेगा. वही आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे मेरा नाम क्या हैं, तो असिस्टेंट आपका नाम बोलेगी.
- Google Assistant – इसमें सवाल पूछने पर आपको सवाल का जवाब दिया जाता हैं. आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछेंगे, तो बदले में वौइस् फॉरमेट में गूगल असिस्टेंट बोलकर आपको जवाब देगी.
- Google Voice Search – इसमें बोलकर सर्च करने पर आपको मल्टीपल गूगल में रिजल्ट दिखाया जायेगा. जैसे आपको गूगल में कुछ भी सर्च करना होता हैं, तो आप टाइप करके सर्च करते हैं. वही गूगल वौइस् सर्च की मदद से बोलकर काम हो जाता हैं. जो रिजल्ट गूगल में टाइप करके मिलता हैं, वही रिजल्ट आपको गूगल वौइस् सर्च के जरिये मिलेगा.
Top 50+ गूगल असिस्टेंट फनी क्वेश्चन इन हिंदी & इंग्लिश
मुझे रुपया दो | तुम्हारा नाम क्या हैं | तुम कैसी दिखती हो |
तुम बहोत खूबसूरत हो | एक चुटकुला सुनाओ | तुम वेजीटेरियन या नॉन वेजीटेरियन |
नाच के दिखाओ | एक अच्छी सी शायरी सुनाओ | गाना गा के दिखाओ |
तुम क्या नही कर सकती | तुम्हारे माता का क्या नाम हैं | तुम्हारे पापा का क्या नाम हैं |
तुम शादी कब कर रही हो | तुम्हारा बर्थडे कब आता हैं | तुम्हारा परिवार कौन – कौन हैं |
तुम अपने बारे में बताओ | कल रात तुमने क्या खाया | तुम्हारा फ़ेवरेट जानवर कौनसा हैं |
तुम्हे मीठे में क्या पसंद हैं | तुम कितनी कमा लेती हो | क्या तुम रो सकती हो |
Siri कौन हैं | तुम मुझे बहोत पसंद हो | तुम्हे किससे डर लगता हैं |
क्या तुम मेरे लिए खाना बना सकती हो | क्या तुम मेरे साथ घूमने चलोगी | मुझे प्रोपोज़ करो |
और बताओ तुम्हारे क्या हाल चाल हैं | घर में सब कैसे हैं | चलो गूगल तुम्हारा टेस्ट लेते हैं |
मैं बोर हो रहा हूँ | तुम्हारे अंदर फीलिंग हैं | गूगल तुम्हारा बॉस कौन हैं |
गूगल तुम्हारा जेंडर क्या हैं | क्या तुम इंसान हो या मशीन हो | क्या तुम हंस सकती हो |
तुम्हारा फ़ेवरेट सुपर हीरो कौन हैं | क्या तुम मर सकती हो | तुम कहाँ पर रहती हो |
क्या तुम रैप कर सकती हो | मेरे लिए कोई गाना गाओ | गूगल तुम कितनी साल ही हो |
तुम्हारा उम्र क्या हैं | Google show me the money | Google let’s do party |
Are you married | Do you have an imagination | What do you think of alexa |
Can you laugh | Describe your personality | Bye Google |
Google Assistant के अलावा कैसे पता करे मेरा नाम क्या हैं
गूगल असिस्टेंट के अलावा आपको अपना नाम पता करने के लिए Alexa, Bibxy और Siri का इस्तेमाल करे. सिरी हर कोई व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता, परंतु जिनके पास IPhone हैं, वो जरुए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अपना नाम बुलवाने के लिए Bibxy बहोत ही अच्छा ऑप्शन हैं. लगभग सभी के पास सैमसंग का स्मार्टफोन होता हैं.
अगर आपके पास भी सैमसंग का मोबाइल हैं, तो आप जरूर अपना नाम बुलवाने के लिए Bibxy का इस्तेमाल करे. वही Alexa भी अपना नाम बुलवाने के लिए अच्छा हैं, लेकिन इसे खरीदना पड़ता हैं. Alexa अमेज़ॉन का प्रोडक्ट हैं. Bibxy सैमसंग ने बनाया हैं और सिरी Apple के द्वरा बनाया गया हैं. अपना नाम बुलवाने के लिए Google Assistant, Alexa, Bibxy और Siri यह सभी बेस्ट हैं.
FAQs Related To Google Mera Naam Kya hai
गूगल असिस्टेंट तुम्हारा नाम क्या है?
गूगल असिस्टेंट का नाम गूगल असिस्टेंट ही हैं.
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?
गूगल से पूछने पर कुछ नही होगा. अपना नाम पूछने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करना होगा. एक बार गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल करने के बाद आपको Ok Google और Hey Google बोलना हैं. इसके बाद आप अपना नाम पूछ सकते हैं.
गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?
गूगल असिस्टेंट की आवाज एक अमेरिकन लड़की किकी बेसेल की हैं.
गूगल असिस्टेंट को किसने बनाया?
गूगल असिस्टेंट को गूगल की टीम ने बनाया.
गूगल असिस्टेंट की भाषा कैसे चेंज करें?
गूगल असिस्टेंट की भाषा चेंज करने के लिए गूगल लोगो > More > Settings > Google Assistant और Languages बटन पर क्लिक करे.
Conclusion
Conclusion यही निकलता हैं, आपको अपना नाम बुलवाने के लिए गूगल असिस्टेंट यूज़ करना पड़ेगा. यदि आप गूगल वौइस् सर्च इस्तेमाल करेंगे, तो आपको अपना नाम सुनने को नही मिलेगा. मैं आशा करता हूँ, Google Mera Naam Kya hai आर्टिकल से आपको समझ में आ गया होगा, की अपना नाम कैसे बुलवाना हैं. गूगल असिस्टेंट के अलावा अपना नाम बुलवाने के लिए Alexa, Bibxy और Siri का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इकलौता एक मात्र गूगल असिस्टेंट ही नही हैं और भी एप्लीकेशन आपका नाम बोलने में सक्षम हैं. अगर आपका भी कोई ऐसा फ्रेंड हैं, जो अपना बुलवाने के लिए गूगल असिस्टेंट के बजाए गूगल वौइस् सर्च यूज़ करता हैं, तो आप उनको ये आर्टिकल शेयर जरुए करे. आपको आर्टिकल की जानकारी अच्छा लगा, तो अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर करे. इसके अलावा आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी टाइप प्रश्न का उत्तर पाने के लिए नीचे कमेंट करे.