आज के आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा गूगल से बात करने का नंबर क्या हैं. सर्च इंजन के मामले में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं. हालांकि मार्केट में इकलौता गूगल सर्च इंजन के रूप में उपलब्ध नही हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे सर्च इंजन मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल गिने-चुने लोग करते हैं. गूगल के अलावा Yahoo, Bing, DuckDuckGo, Qwant, Yandex, Baidu और इत्यादि जैसे सर्च इंजन मौजूद हैं. लेकिन आज के दौर में सबसे ज्यादा उपयोग गूगल का होता हैं. अधिकांश लोग गूगल का उपयोग अपना जवाब जानने के लिए करते हैं और आपने भी अपने सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल का इस्तेमाल किया हैं.
इसीलिए आप यहाँ तक पहुँच पाए हैं. गूगल के पास भारी मात्रा में यूज़र्स हैं और किसी यूज़र्स को कोई समस्या ना आये, ऐसा तो हो ही नही सकता हैं. इसलिए लोग अपने समस्या से संबंधित जवाब पाने के लिए गूगल से बात करने का नंबर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह नंबर कौन सा हैं इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नही होती हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, कोई आज से आप नहीं रहेंगे. क्योंकि आज आपको गूगल से बात करने का फ़ोन नंबर से रिलेटेड जानकारी मिलेगा. तो आईये जानते हैं, गूगल से बात करने का नंबर क्या हैं.
गूगल से बात करने का नंबर
अगर आपको केवल गूगल से बात करना हैं, तो आप ऐसा नही कर सकते हैं. क्योंकि गूगल एक सर्च इंजन हैं और इसमें कई प्रकार की सेवाएं जुड़ी हुई हैं. गूगल में लाखों कर्मचारी काम करते हैं और सभी कर्मचारी का काम अगल-अगल होता हैं. अगर आप गूगल से जुड़ी सेवाएं से संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस सेवा नंबर पर कॉल करना होगा. वही आप ये सोच रहे हैं की मुझे केवल गूगल से बात करने का नंबर चाहिए, तो आप ऐसा सोचना बंद करदे. क्योंकि गूगल का कोई फ़ोन नंबर उपलब्ध नही हैं.
इसके अलावा मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं, Google कोई व्यक्ति नही हैं और ना ही ये किसी से बात कर सकता हैं. गूगल से जुड़ी कई सारे प्रोडक्ट हैं, जिसका नंबर उपलब्ध हैं, लेकिन गूगल का कोई फ़ोन नंबर नही हैं. यह एक सर्च इंजन के रूप में काम करता हैं, जो लोगों द्वारा खोजे जाने वाले सवालों के आधार पर रिजल्ट दिखाता हैं. अगर आप गूगल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात हैं. आप Google से रिलेटेड सेवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे होंगे.
यदि ऐसा हैं, तो आप 1800 258 2554 नंबर पर कॉल करके गूगल के किसी भी सेवाएं से रिलेटेड प्रॉब्लम के बारे में पूछ सकते हैं. वही जिनके पास Google एकाउंट नही हैं और उनको अकाउंट बनाने में प्रॉब्लम हो रहा हैं, तो इसके लिए 1800 266 7001 पर कॉल करे. अगर आप उत्तर भारत से हैं तो आप 1800 120 4000 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल पर ऐड दिखाने या किसी प्रोडक्ट से संबंधित कोई सवाल पूछने के लिए 1800 572 8309 पर कॉल करके गूगल विज्ञापन विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं.
गूगल का फ़ोन नंबर क्या हैं
जैसा की मैंने आपको बताया गूगल का कोई फ़ोन नंबर उपलब्ध नही हैं. अगर फ्यूचर में गूगल का नंबर उपलब्ध होगा, तो मैं यहाँ नंबर अवश्य प्रोवाइड कर दूंगा. लेकिन करंट में फिलहाल गूगल का कोई ओफिशल फ़ोन नंबर मौजूद नही हैं. अगर आप गूगल से बात करना चाहते हैं, तो इसके लिए ईमेल का भी सहारा ले सकते हैं. लेकिन यहाँ कॉल जैसा जल्दी रिप्लाई नही मिलता हैं. ईमेल पर आपको जवाब मिलने में कुछ घंटे तक का समय लग सकता हैं. ईमेल करने के लिए आप गूगल के Contact Us वाले पेज पर विजिट करे. यहाँ आपको सभी प्रॉब्लम से रिलेटेड Email ID मिल जायेगा.
Final Word
मुझे उम्मीद हैं आपको गूगल से बात करने का नंबर के बारे में जानकारी मिल गया होगा. वैसे आप अपना समस्या के बारे में Google Community में भी बता सकते हैं. यहाँ पर आपको अगल-अगल लोगों की तरफ से जवाब मिलेगा और आपका सवाल अच्छा होगा, तो गूगल कम्युनिटी से डायरेक्ट आंसर मिलेगा. अगर आपको आज का इन्फॉर्मेशन इंफोर्मेटिव लगा, तो इसे उन दोस्तो के साथ करे जिनको गूगल का फ़ोन नंबर चाहिए. इसके अलावा आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. वही पोस्ट से रिलेटेड क्वेश्चन के लिए कमेंट करे.