Google Task Mate Kya Hai – क्या आप डैली के छोटा मोटा टास्क परफॉर्म करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो गूगल ने आपके लिए गूगल टास्क मेट ऐप्प लॉन्च कर दिया हैं. आज मैं आपको Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताऊंगा.
Google Task Mate App बेसिकली उन लोगो के लिए बेहतरीन हैं, जो छोटा मोटा टास्क करके पैसा कमाना चाहते हैं. अगर आप भी उन लोगो में एक हैं, तो ये पोस्ट आप के लिए ही हैं.
क्योंकि इस ऐप्प में कोई ज्यादा मेहनत का टास्क नही हैं. इसमें आपको काफी इजी टास्क मिल जाता हैं, जिसे हर कोई कर सकता हैं. इसके साथ ऐप्प में कोई पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही हैं, क्योंकि ये गूगल का ऐप्प हैं. इसीलिए Google Task Mate App बिल्कुल मुफ्त हैं.
इसके अलावा ऐप्प को गूगल ने लॉन्च किया हैं, तो ये 100% trustable हैं. इस ऐप्प पर आप ट्रस्ट के साथ काम कर सकते हैं और कमाये हुए पैसे को अपने वॉलेट या बैंक में ले सकते हैं. तो आईये डिटेल में समझते हैं, गूगल टास्क मेट क्या ऐप्प हैं और गूगल टास्क मेट ऐप्प से पैसे कैसे कमाए.
Google Task Mate Kya Hai (What Is Google Task Mate App In Hindi)

आये दिन इंटरनेट पर टास्क परफॉर्म करने वाले ऐप्प लॉन्च होते हैं, जो 99.99% फेक होते हैं. कुछ ही गिने चुने ऐप्प होते हैं, जिस पर ट्रस्ट कर सकते हैं. नही तो अधिकतर फेक ऐप्प होते हैं.
प्ले स्टोर पर ऐसे टास्क कम्पलीट करने वाले ऐप्प बहोत हैं, लेकिन वो काम कराने के बाद पैसे नही देते हैं. इसीलिए इन ऐप्प पर विश्वास करना बेहद मुश्किल होता हैं, लेकिन Google Task Mate App पर आप ट्रस्ट कर सकते हैं.
क्योंकि यह गूगल का ऐप्प हैं और आप इस ऐप्प में टास्क करके पैसा कमा सकते हैं. गूगल टास्क मेट ऐप्प एक टास्क करके पैसे कमाने वाला ऐप्प हैं.
ऐप्प में छोटा मोटा टास्क दिया जाता हैं और आपको टास्क को कम्पलीट करना होता हैं. जिसके बदले गूगल आपको पैसा देता हैं. ये पैसा कितना मिलेगा ये टास्क के ऊपर डिपेंड करता हैं. जैसा टास्क होगा, वैसा ही आपको पैसा मिलेगा.
थोड़ा मुश्किल टास्क के लिए थोड़ा अधिक पैसा मिलेगा. इसके अलावा पैसा आपको रुपये के मिलेगा. यह इंडियन के लिए हैं, इसीलिए इसमें डॉलर नही हैं. जो भी पैसा आप earn करेंगे, उसे आप किसी भी मेथड withdraw कर सकते हैं.
App Name | Task Mate |
Developer | Google LLC |
Launch Date | 19th November 2020 |
Version | Beta |
Downloads | 500,000+ |
App Premissions | Camera, Location, Microphone |
Updated On | 7th December 2020 |
App Type | Money Earning |
Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye

यदि आपको आपको लगता हैं, आप डैली के 1 घंटा या कुछ समय निकाल सकते हैं, तो आपको गूगल टास्क मेट ऐप्प में काम जरूर करना चाहिए, क्योंकि यहाँ कुछ टास्क दिए जाते हैं.
एक बार टास्क कम्पलीट हो जाने के बाद आपको गूगल पैसा देता हैं. इसके अलावा इसमें पैसे कमाने के लिए सर्वे भी मिल जाते हैं और आपको अपने अपने हिसाब से सर्वे को पूरा करना होता हैं.
सर्वेस के अलावा शॉप्स डिटेल्स कम्पलीट करना, सेंटेंस को transcribe करना, सेंटेंस को रिकॉर्ड करना, सेंटेंस को ट्रांसलेट करना और अंग्रेजी भाषा में लोकल लैंग्वेज ट्रांसलेट करके भी पैसा कमा सकते हैं. गूगल टास्क मेट ऐप्प में पैसे कमाने का तरीका अगल – अगल प्रकार का हैं. जैसे :-
दुकान का डिटेल्स डालना
इस टास्क में आपको अपने नजदीकी दुकान में जाकर उस दुकान का डिटेल ऐड करना हैं. ये डिटेल उस दुकान से रिलेटेड होना चाहिए. जैसे :-
- दुकान का फ़ोटो खिंचकर ऐड करना.
- दुकान का नाम ऐड करना.
- दुकान का एड्रेस डालना.
- दुकान का प्रॉपर लोकेशन डालना.
आप इस टास्क में हर दुकान से संबंधिक जानकारी डाल सकते हैं.
Sentences को Transcribe करना
इस टास्क में आपको सेंटेंस को transcribe करना हैं. मतलब आपको एक सेंटेंस होगा और आपको अपने हिसाब से समझाना हैं. अगर आपको ये टास्क मिलता हैं, तो आप इसे अपने हिसाब से सेंटेंस को एक्सप्लेन करे.
Spoken सेंटेंस रिकॉर्ड करना
यहाँ आपको एक सेंटेंस मिलेगा और आपको स्पोकन लैंग्वेज में उसे रिकॉर्ड करना हैं. रिकॉर्ड करना काफी आसान हैं. आपको स्पीकर ऑन करके स्पोकन सेंटेंस में रिकॉर्ड करना हैं.
Surveys को कम्पलीट करना
वैसे तो सर्वे के लिए काफी सारे ऑनलाइन साइट्स हैं और आपने सर्वे भी दिया होगा. उन सब सर्वे की तरह इस ऐप्प में भी सर्वे दिया गया हैं. आपको टास्क के लिए सर्वे भी दिया जायेगा और आपको सर्वेस कम्पलीट करना होगा. ये टास्क बेहद आसान हैं, इसे हर कोई कर सकता हैं.
सेंटेंस को ट्रांसलेट करना
आप इसमें पैसा सेंटेंस को ट्रांसलेट करके भी कमा सकते हैं. इसमें आपको सेंटेंस को ट्रांसलेट करना होता हैं. ट्रांसलेट के लिए किसी भी टूल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं.
इंग्लिश को अपने लोकल भाषा में ट्रांसलेट करना
ये टास्क भी बेहद आसान हैं. इसमें इंग्लिश सेंटेंस को अपने रीजनल भाषा में कन्वर्ट करना हैं. आप जो भी सिटी से बिलोंग करते हैं और आप जो भी लैंग्वेज जानते हैं. आपको बस उस लैंग्वेज में इंग्लिश को ट्रांसलेट करना हैं.
Google Task Mate में एकाउंट कैसे बनाए
- गूगल टास्क मेट ऐप्प में एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऐप्प डाउनलोड करना होगा, जिसका लिंक नीचे हैं.
- ऐप्प डाउनलोड करने के बाद ऐप्प को इनस्टॉल & ओपन करे.
- ओपन करने के बाद ईमेल id सेलेक्ट करे, जिससे आप एकाउंट बनाना चाहते हैं.
- फिर आप अपना लैंग्वेज चुने, जिसमें आप सूटेबल फील करते हैं.
- फिर आपको एक रेफरल कोड डालना होगा.
- रेफरल कोड :- (Coming Soon)
- रेफेर कोड डालने के बाद आपको फिर से लैंग्वेज सिलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद एक्सेप्ट & एग्रीमेंट पर क्लिक करदे.
- अब आपका टास्क मेट ऐप्प में सक्सेसफुल्ली एकाउंट बन चुका हैं और आप टास्क कम्पलीट करने के लिए रेडी हैं.
Google Task Mate ऐप्प के फायदे
इस ऐप्प के जरिये आप बड़े ही आसानी से पैसे कमा पाएंगे. इसके अलावा मैप में सुधार देखने को मिलेगा, क्योंकि टास्क में आपको कुछ इसी तरह का टास्क मिलेगा. जिसे पूरा करने के बाद मैप में इम्प्रूव देखने को मिलेगा.
आजकल कई ऐसे शॉप्स हैं, जो दुकान तो खोल लेते हैं, लेकिन मैप ऐड करना भूल जाते हैं. या तो उनको इसके बारे में पता ही नही होता हैं. ऐसे में गूगल आपको टास्क देगा और आपको उस दुकान का लोकेशन या फ़ोटो मैप में ऐड करना होगा.
इसके चलते ही आपको पैसा मिलेगा और कही न कही मैप को इम्प्रूव बनाया जायेगा. इन सभी के अलावा ऐप्प में लोकल लैंग्वेज दिया गया हैं और इसे paytm जैसे वॉलेट में भी पैसे ले सकते हैं.
आमतौर पर कमाए हुए पैसे को paypal जैसे पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गूगल आपके लोकल पेमेंट का भी मेथड प्रोवाइड करता हैं. आप चाहे तो बैंक को लिंक करके भी पैसे निकाल सकते हैं.
इसके साथ कमाए हुए पैसे रुपये (Local Currency) में मिलेगा. ऐप्प को आसान बनाने के लिए इसमें 14 लैंग्वेज का सपोर्ट दिया गया हैं, जो हर कोई व्यक्ति अपने भाषा को ऐप्प में चुन कर सकता हैं.
- English (इंग्लिश)
- Hindi (हिंदी)
- Kannada (कन्नड़)
- Bengali (बंगाली)
- Marathi (मराठी)
- Tamil (तमिल)
- Telugu (तेलुगु)
- Gujrati (गुजराती)
- Malayalam (मलयालम)
- Urdu (उर्दू)
- Odia (ओड़िया)
- Punjabi (पंजाबी)
- Sindhi (सिंधी)
- Sinhala (सिंहली)
गूगल टास्क मेट ऐप्प से पैसे कमाने का तरीका

- किसी शॉप का फ़ोटो या एड्रेस ऐड करना.
- कुछ सेंटेंस (Sentences) को आपको transcribe करना होगा.
- आपको स्पोकन सेंटेंसस (Sentences) को रिकॉर्ड करना हैं.
- शॉप का इनफार्मेशन ऐड करना होगा.
- कुछ सर्वेस को आपको आंसर करना होगा.
- सेंटेंस को ट्रांसलेट करना.
- इंग्लिश से आपको अपने लोकल भाषा में ट्रांसलेट करना हैं.
ये कुछ तरीके हैं, जिसके मदद से आप घर बैठकर पैसा earn कर सकते हैं. ये सभी टास्क आपको अपने nearby मिलेगा.
गूगल टास्क मेट ऐप्प में जॉइन कैसे करे.
ऐप्प में जॉइन या एकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक रेफरल कोड होना अनिवार्य हैं, क्योंकि बिना रेफेर कोड के आप जॉइन नही हो सकते हैं. इस ऐप्प को एक चैन की तरह बनाया गया हैं और इसे ऐसे ही इस्तेमाल करना हैं.
जब तक कोई यूजर किसी दूसरे यूजर को invitation code नही प्रोवाइड करेगा, टब तक वो यूजर गूगल टास्क मेट ऐप्प के लिए एलिजिबल नही होगा. इसीलिए आपके पास एक इनविटेशन कोड होना जरूरी हैं.
NOTE :- गूगल टास्क मेट ऐप्प फिलहाल अभी बीटा वर्शन में हैं. ऐप्प को डाउनलोड और एकाउंट बनाने में समस्या हो सकता हैं. इसीलिए आप थोड़ा इंतेज़ार करे. जिनका एकाउंट बन रहा हैं, वो एकाउंट बनाने ले और टास्क कम्पलीट करे. जिनको एकाउंट बनाने में प्रॉब्लम हो रहा हैं, वो ग्लोबल वर्शन का इंतेज़ार करे.
Final Word
अगर आपके पास थोड़ा बहोत समय हैं और आपको इसमें इंटरेस्ट हैं, तो तुरंत इसमें जॉइन हो जाना चाहिए. अगर आप घर बैठे पैसे कमना चाहते हैं, तो यह ऐप्प आपके लिए बिल्कुक परफेक्ट हैं, क्योंकि इसमें छोटे से छोटे टास्क मिल जाते हैं.
वैसे तो टास्क के लिए बहोत उपलब्ध हैं, लेकिन उन पर भरोसा करना कठिन हैं, लेकिन आप गूगल टास्क मेट ऐप्प के साथ जा सकते हैं. उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye.
इसके अलावा मैंने प्रॉपर तरीके से आपको समझाने की कोशिश किया हैं, Google Task Mate Kya Hai. अगर आपको लगता हैं, इस आर्टिकल में कुछ और बताना चाहिए तो आप कमेंट करके बता सकते हैं.
मैं जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करूँगा. इसके अलावा आपको ये पोस्ट कैसा हैं, नीचे जरूर बताये और अपने दोस्तो को शेयर करके इसके बारे में तुरंत बताये.