हिंदी में Dinank, Om, Shree, 5, 6, 9, 12, 1500, 15000 कैसे लिखे

हिंदी में Dinank, Om, Shree, 5, 6, 9, 12, 1500, 15000 कैसे लिखे. ये ऐसे वर्ड हैं, जो गूगल में अक्सर सर्च किये जाते हैं. कुछ ऐसे मुश्किल शब्द होते हैं, जिन्हें हिंदी में लिखना मुश्किल होता हैं.

ऐसे शब्द बार – बार इस्तेमाल नही किये जाते, लेकिन नंबर वाले वर्ड डैली लाइफ में इस्तेमाल होते हैं. कभी – कभी ऐसा समय आता हैं, हमे ऐसे वर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता हैं. आजकल ज्यादातर लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन हैं,

लेकिन लोग अपने स्मार्ट फ़ोन से डिफिकल्ट वर्ड लिख नही पाते. ऐसे में आपको वर्ड का स्पेलिंग आना चाहिए. जभी आप किसी मुश्किल शब्द को हिंदी में लिख पाएंगे. तो आईये समझते हैं हिंदी में Dinank, Om, Shree, 5, 6, 9, 12, 1500, 15000 कैसे लिखे.

हिंदी में Dinank, Om, Shree, 5, 6, 9, 12, 1500, 15000 कैसे लिखे

हिंदी में ऐसे वर्ड लिखने के लिये आप कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल, प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे ऐप्प आते हैं, जो हिंदी में टाइप करते हैं. इसके लिये आपको स्पेलिंग का आना बहोत जरूरी हैं.

अगर आपको किसी भी शब्द का स्पेलिंग करेक्ट करने आता हैं, तो आप बड़े – से – बड़े वर्ड को हिंदी में लिख सकते हैं. जिनको ऐ लगता हैं, मेरा स्पेलिंग तो सही नही हैं, फिर मैं कैसे लिख पाऊंगा.

इसके लिये भी solution हैं. हालांकि ऐसे वर्ड लिखना कोई मुश्किल काम नही हैं, अगर आप स्पेलिंग करेक्ट करना जानते हैं, तो ऐप्प ऐसे शब्द को बड़े आसानी से लिख सकते हैं.

पहले हर किसी के पास एंड्रॉइड फ़ोन नही था, जिसके चलते हिंदी में लिखने के लिये एक – एक शब्द को जोड़कर लिखते थे. वैसे तो आज के जमाने में भी शब्द जोड़कर हिंदी में लिख सकते हैं, लेकिन ऐसे से आपका काफी समय बर्बाद होगा.

हिंदी में लिखने के लिये आप हिंगलिश शब्द का इस्तेमाल करे. अगर आपका हिंगलिश स्पेलिंग राइट हैं, तो आप श्री, ॐ जैसे शब्द को हिंदी में लिख पाएंगे. इसके लिये मैं आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीको के माध्यम से समझाऊँगा.

Dinank दिनांक
Omॐ, ओम
Shreeश्री
5पाँच
6 छह
9नौ
12बारह
1500पंद्रह सौ, एक हजार पाँच सौ
15000पंद्रह हजार

Paachपाँच
Chhahछह
Noनौ लिखने के लिये suggestion यूज़ करे
Pandrah soपंद्रह, सौ लिखने के लिये कीबोर्ड suggestion यूज़ करे
Pandrah hazar पंद्रह हज़ार

ऑनलाइन हिंदी में शब्द कैसे लिखे

ऑनलाइन हिंदी में शब्द कैसे लिखे

ऑनलाइन हिंदी शब्द लिखने के लिये गूगल में सर्च करे, engliah to hindi. सर्च करने पर दो बॉक्स आ जायेगा. फर्स्ट बॉक्स आप अपना उस वर्ड को लिखे, जिसे आप हिंदी में करना चाहते हैं. उसके बाद ऑटोमैटिक सेकंड बॉक्स में आपका वो वर्ड हिंदी में हो जायेगा.

या आप किसी वर्ड को हिंदी से इंग्लिश करना चाहते हैं, तो ऐरो पर क्लिक करदे. फिर आप हिंदी से इंग्लिश कर पाएंगे. जब आप इंग्लिश से हिंदी कर रहे हैं, तो बॉक्स में हिंगलिश और हिंदी वर्ड का इस्तेमाल करे. ऐसे करने से आप सक्सेसफुल्ली किसी शब्द को अपने मन मुताबिक कर पाएंगे.

ऑफलाइन हिंदी में शब्द कैसे लिखे

ऑफलाइन लिखने के लिये आपके पास कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं. ऑफलाइन लिखने के लिये आप ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्ले स्टोर में आपको ऐसे ऐप्प मिल जाएंगे, जो हिंदी में लिखते हैं.

हिंदी में लिखने के लिये गूगल इंडिक कीबोर्ड, हिंदी कीबोर्ड और गूगल ट्रांसलेट ऐप्प का यूज़ किया जा सकता हैं. इन ऐप्प में लगभग सभी फीचर मिल जाते हैं, जिससे आपका हो जायेगा.

हिंदी में शब्द लिखने के इन ऐप्प में से कोई एक डाउनलोड करले. ये सारे ऐप्प प्ले स्टोर में मिल जायेगा. किसी भी कीवर्ड को आप हिंदी में रहे हो, तो आपको उसमें हिंगलिश वर्ड का यूज़ करना हैं,

लेकिन उसके लिये आपका करेक्ट स्पेलिंग आना जरूरी हैं. अगर आपने थोड़ा रॉंग स्पेलिंग ही डाल दिया, तो ऐसे में आपको suggestions का इस्तेमाल करना हैं. जब आप गूगल इंडिक कीबोर्ड में एक कम्पलीट वर्ड को डाल देंगे,

तो टॉप साइड पे 4 suggestions आयेगा. अगर आप और suggestion चाहते हैं, तो उसके लिये राइट साइड डाउन ऐरो बटन पर क्लिक करे. वहा आपको पूरा suggestion दिखाया जायेगा.

अगर आप चाहते हैं, बिना लिखे ही हिंदी में लिख पाए, तो ऐसा कर सकते हैं. इसके लिये गूगल ट्रांसलेट ऐप्प का सहारा लेना होगा. उस ऐप्प में आप बोलकर हिंदी में लिख सकते हैं.

Conclusion

मेरा यह हैं, की कोई भी शब्द को हिंदी में करने के लिये आपका करेक्ट स्पेलिंग आना जरूरी हैं. वैसे आपको कीवर्ड में suggestions मिल जायेगा, लेकिन कभी – कभी कुछ वर्ड suggestion में नही होते हैं.

इसीलिए आपका स्पेलिंग ही सबकुछ हैं. अगर आप स्पेलिंग बनाना जानते हैं, तो आप डिफिकल्ट वर्ड को हिंदी में कर सकते हैं. फिर भी आपको सही स्पेलिंग का जानकारी नही हैं,

तो ऐसे में आप गूगल ट्रांसलेट ऐप्प डाउनलोड करे और स्पीक नाउ में उस शब्द को बोले जिसे आप हिंदी में बदलना चाहते हैं. अब आप अच्छे तरह समझ गए होंगे हिंदी में Dinank, Om, Shree, 5, 6, 9, 12, 1500, 15000 कैसे लिखे. अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम हो रहा हैं, तो आप नीचे कमेंट करे. मैं तुरंत जवाब दूंगा.

1 thought on “हिंदी में Dinank, Om, Shree, 5, 6, 9, 12, 1500, 15000 कैसे लिखे”

Leave a Comment