Idea Ka Number Kaise Nikale – USSD Codes 2022

क्या आपको मालूम हैं, Idea Ka Number Kaise Nikale और इसका USSD कोड्स क्या हैं. अगर नही जानते तो हमारे साथ पोस्ट में बने रहे. आपको डीपली एक्सप्लेन करके बताया जायेगा, तो चलिए समझते हैं.

आजकल सिम सस्ते होने के कारण लोग एक से ज्यादा मोबाइल सिम खरीद लेते हैं. ऐसे में 1 से ज्यादा मोबाइल नंबर्स हो जाते हैं, जिससे सभी मोबाइल नंबर्स याद करना काफी मुश्किल हो जाता हैं, क्योंकि 2/3 नंबर मेन्टेन्स रखना पॉसिबल नही होता हैं.

जब एक से ज्यादा सिम खरीदते हैं, तो पहले वाला नंबर भूल जाते हैं और समय के साथ नंबर भी बदलते रहते हैं. जिसके कारण हमारा माइंड इतने नंबर याद नही पाता.

कई बार सीरियस situation के कारण किसी को अपना नंबर शेयर करना होता हैं, ऐसे में आपको अपना नंबर भूलने की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता हैं.

इसके अलावा जरुए नही आपको हर समय अपना नंबर याद रहे, क्योंकि माइंड यह बात हमेशा गंभीर समय में भूल जाता हैं. इसके लिए आप दूसरे फ़ोन से अपने फ़ोन में एक मिस्ड कॉल के जरिये नंबर जान सकते हैं.

ज्यादार लोग एक समय में एक मोबाइल रखना पसंद नही करते हैं, इसीलिए ये भी पॉसिबल नही हैं. इसके लिए मैं आपको Idea Ka Number Kaise Nikale. इस पोस्ट में बताऊंगा, जिससे आप सेकंडों में अपना आईडिया सिम का नंबर जान सकते हैं.

मोबाइल नंबर पता करने के लिए वैसे सभी टेलीकॉम कंपनी ने अगल – अगल तरीके प्रोवाइड किये हैं, जिससे आप इजी वे से आईडिया नंबर जान सकते हैं.

आईडिया के पास लगभग करोड़ो यूज़र्स हैं, ऐसे में आईडिया खुद चाहेगी किसी कस्टमर को समस्या का सामना ना करना पड़े. ज्यादा समस्या के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपना कॉल सर्विस भी चलाया हैं.

जो प्रॉब्लम से निपटलने के लिए गंभीर situation में किया जाता हैं. आप चाहे तो आईडिया का नंबर जानने के लिए भी कॉल कर सकते हैं, तो आईये जानते हैं, आईडिया सिम नंबर कैसे जाने और USSD कोड नंबर क्या हैं.

Idea Ka Number Kaise Nikale (आईडिया का नंबर कैसे निकाले)

Idea Ka Number Kaise Nikale (आईडिया का नंबर कैसे निकाले)

आईडिया का नंबर जानने के लिए आप किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से अपने फ़ोन पर एक कॉल के थ्रू जान सकते हैं, लेकिन यह मेथड जब काम जायेगा, जब आपके पास कोई व्यक्ति हो और उसके लिए फ़ोन में पर्यापत बैलेंस होना चाहिए.

अगर आपके पास पर्यापत बैलेंस नही हैं, तो उसके लिए USSD कोड्स इस्तेमाल में ले सकते हैं. यह एक बेस्ट तरीका हैं, इसमें किसी व्यक्ति की जरूरत नही पड़ता हैं और बैलेंस की भी जरूरत नही पड़ता. इसमें USSD कोड के माध्यम से 0 बैलेंस के जरिये आईडिया का नंबर जान सकते हैं.

Idea Sim Number Check Code Number

*131*1#

यह नंबर को अपने डायल पैड में डायल करके पता कर सकते हैं. हालांकि टेलीकॉम ऑपरेटर अगल सिटी के लिए अगल USSD कोड प्रोवाइड करता हैं. अपने कोड जानने के लिए आप कस्टमर केअर से पूछ सकते हैं. मैंने जो USSD कोड प्रोवाइड किया हैं, वो पूरा इंडिया में वर्क करता हैं.

शर्त ये हैं, आपको इसका यूज़ करना आना चाहिए, क्योंकि नंबर डायल करने के बाद आपके पास ढेरो ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं. उसमें आपको अपना नंबर निकालने कब लियव एक – एक ऑप्शन पर क्लिक करके चुनना होता हैं. स्टेप बाय स्टेप ऑप्शन पर क्लिक करने से तुरंत आपका मोबाइल नंबर निकल जायेगा.

इसके अलावा फ़ोन नंबर पता करने के लिए कस्टमर केअर में कॉल करके पता कर सकते हैं. इसके लिए 198 पर कॉल करना होगा, उसके बाद सही चुनाव चुनना होगा. फिर आपका कस्टमर केअर में कॉल लग जायेगा.

उसके बाद अपना सवाल पूछ सकते हैं. यदि आप कस्टमर केअर कॉल के लिए सही चुनाव स्टेप टू स्टेप करते हैं, तो आपका तुरंत लग जायेगा. एक और हैं, जिससे नंबर पता किया जा सकता हैं.

जिनके पास एक स्मार्टफोन हैं, वो आईडिया ऐप्प के थ्रू अपना सिम का नंबर जान सकता हैं. यह एक सरल उपाय हैं, जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं. लेकिन यह तरीका इंटरनेट से काम करता हैं. देखा जाए तो बेस्ट तरीका USSD कोड नंबर ही हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने Idea Ka Number Kaise Nikale सीखा. इसके अलावा USSD कोड के बारे में जाना. जो स्मार्ट यूजर हैं, वो आईडिया ऐप्प से नंबर जान सकते हैं. इन सभी मेथड के अगल बेस्ट तरीका USSD कोड्स हैं. इस कोड से कही से भी डायल करके बड़े इजी से मोबाइल निकाल सकते हैं.

हालांकि फ़ोन नंबर निकलना आईडिया ऐप्प से बेहद आना हैं, लेकिन हर किसी के पास नेट नही होता हैं. उस केस में कोड बेटर ऑप्शन होता हैं. कोड का यूज़ लगभग व्यक्ति करते हैं, लेकिन वही एक कीपैड यूजर के लिए ऐप्प से नंबर निकलना पॉसिबल नही हैं.

इसीलिए सभी ऑपरेटर ने ये फैसिलिटीज दिया हैं. इस फैसिलिटीज में नम्बरनके साथ अपना बेस्ट ऑफर्स भी जान सकते हैं. आपके लिए बेस्ट ऑफर्स कौन सा हैं, ये भी इस कोड में दिया होता हैं. इसके अलावा ऑफर्स में इंटरनेट, ISD, बैलेंस पैक प्राइस मेंसशन होता हैं.

जिसे अपने जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर सकते हैं. ये फीचर आईडिया ऐप्प में भी अवेलबल हैं. मुझे आशा हैं, आपको Idea Ka Number Kaise Nikale. ये पोस्ट पसंद आया होगा. अगर पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुए करे.

Leave a Comment