अधिकांश यूज़र्स ने फेसबुक छोड़कर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने लगे हैं, परंतु क्या आपको पता हैं Instagram Kis Desh Ka Hai. शायद इसके बारे में आप नही जानते होंगे. तो आज के आर्टिकल में, मैं आपको इंस्टाग्राम से रिलेटेड सभी वो जानकरी हिंदी में देने वाला हूँ, जिसके लिए आप यहां आए हैं. एक ऐसा समय था, फेसबुक की ID सभी यूज़र्स बनाकर रखते थे, लेकिन आज ऐसा समय आ चुका हैं, की वो फेसबुक की ID बना का बना ही रह गया हैं. इसके पीछे का कारण इंस्टाग्राम हैं.
यह सोशल मीडिया Youngster में ज्यादा लोकप्रिय हैं. इसके अलावा किसी से बात भी करना होता था, तो फेसबुक की ID मांगते थे. लेकिन इंस्टाग्राम प्रसिद्ध होने के बाद अब लोग इंस्टाग्राम ID मांगते हैं. शायद आपने भी ऐसा जरूर किया होगा. इंस्टाग्राम इतना लोकप्रिय हो गया हैं, की लोग इंस्टाग्राम की सभी जानकरी जानना चाहते हैं. जैसे :- इंस्टाग्राम क्या हैं, इंस्टाग्राम किस देश का हैं, इंस्टाग्राम का मालिक कौन हैं और इंस्टाग्राम को किसने बनाया हैं. तो आईये एक – एक करके इन सभी टॉपिक के बारे में जानते हैं.
Instagram क्या हैं

इंस्टाग्राम भी फेसबुक, ट्विटर और WhatsApp की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. यहां आप फोटोज और वीडियो को शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम का मुख्य फीचर इंस्टा रील हैं, जो आज के समय में बहोत पॉपुलर हैं और इसका इस्तेमाल क्रिएटर्स के द्वरा अधिक किया जाता हैं. इंस्टाग्राम में कई प्रकार के फिलटर्स मौजूद हैं, जो फोटोज को स्टाइलिश दिखाने में मदद करता हैं. इसके अलावा फिलटर्स से बनाये गए फ़ोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर की मदद से फोटोज को डाल सकते हैं, जो 24 घंटे के लिए रहते हैं. इंस्टाग्राम सभी के लिए फ्री हैं, इसका उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता हैं, जिसके पास स्मार्टफोन हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम 32 लैंग्वेज में उपलब्ध हैं.
Instagram Kis Desh Ka Hai
इंस्टाग्राम अमेरिका देश का हैं और इसका शुरुआत 6 अक्टूबर साल 2010 में हुआ था. लेकिन 2 साल के बाद फेसबुक ने इंस्टाग्राम को लगभग 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया और फेसबुक भी अमेरिका देश का हैं. तो इंस्टाग्राम भी एक अमेरिकन कंपनी हुआ. फेसबुक ने अप्रैल 2012 में इंस्टाग्राम को खरीदा था. इंस्टाग्राम 4 तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर चल सकता हैं, जिसमें Android, IOS, Fire OS, और Microsoft Windows OS सामिल हैं. अगर आपके पास इनमें से कोई से भी ऑपरेटिंग सिस्टम वाला डिवाइस हैं, तो आप इंस्टाग्राम को इस्तेमाल कर सकते हैं.
Instgram का मालिक कौन हैं | Instagram Owner Name

2010 में इंस्टाग्राम मार्केट में आया था. उस समय इंस्टाग्राम के Creator Kevin Systrom और Mike Krieger थे, तो साल 2010 के हिसाब से इंस्टाग्राम का मालिक Kevin Systrom और Mike Krieger हुए. लेकिन फेसबुक की कंपनी ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को खरीद लिया और फेसबुक कंपनी के मालिक Mark Zuckerberg हैं. साल 2012 के बाद इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg हैं. तो आप इंस्टग्राम का मालिक Mark Zuckerberg को मान सकते हैं.
Instagram का फाउंडर कौन हैं
भले ही इस समय इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg हैं, लेकिन इंस्टाग्राम के फाउंडर Kevin Systrom और Mike Krieger को माना जाता हैं. क्योंकि इन दोनों ने ही इंस्टाग्राम की शुरुआत की थी. इंस्टाग्राम को बिक जाने के बाद भी यह दोनों इंस्टाग्राम के लिए काम करते थे ,लेकिन 24 सितंबर, 2018 को Kevin Systrom और Mike Krieger ने इंस्टाग्राम से रिजाइन दे दिया.
Instagram किसने बनाया | इंस्टाग्राम का आविष्कारक कौन हैं
इंस्टाग्राम के फाउंडर Kevin Systrom और Mike Krieger हैं और यही दोनों ने इंस्टाग्राम को बनाया था. आप इन्हें इंस्टाग्राम के आविष्कारक भी कह सकते हैं. Kevin Systrom का 30 दिसंबर 1983 को हुआ था और ये अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर भी थे. इन्होंने ही इंस्टाग्राम की सह-स्थापना की थी. 2016 में Kevin Systrom को अमेरिका के सबसे अमीर Entrepreneurs की लिस्ट में शामिल किया गया था. उसके बाद Kevin Systrom ने 24 सितंबर, 2018 को इंस्टाग्राम के सीईओ के रूप में इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा Mike Krieger का जन्म 4 मार्च 1986 को हुआ था. ये Brazilian-American entrepreneur और software engineer हैं. Mike Krieger ने भी Kevin Systrom के साथ ही इंस्टाग्राम से इस्तीफा दे दिया.
Final Word
सो फ्रेंड्स मैं आशा करता हूँ, आज के आर्टिकल से आप जान गए होंगे Instagram Kis Desh Ka Hai. अभी भी आपको इंस्टाग्राम से रिलेटेड आपके कुछ सवाल हैं, तो आप कमेंट में कमेंट कर सकते हैं. मैं पूरी कोशिश करूंगा आपके सवाल का जवाब देने का. इसके अलावा आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में कमेंट में बताये. अगर आपको आर्टिकल की जानकारी पसंद आई, तो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आर्टिकल को शेयर जरूर करे.