आज मैं आपको बताऊंगा Instagram पर मेंशन कैसे करते हैं. आप में अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल फ़ोटो, वीडियो और स्टोरी शेयर करने के लिए अवश्य करते होंगे. लेकिन कभी आपने सोचा हैं, इंस्टाग्राम पर किसी को टैग/मेंशन कैसे करते हैं. नही ना. अगर आप लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो आपने कभी न कभी किसी स्टोरी में यह अवश्य देखा होगा कि उस यूजर ने किसी दूसरे यूजर को मेंशन किया होता हैं.
जैसे ही हम उस मेंशन हुए यूजर पर क्लिक करते हैं, तो हम डायरेक्ट उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहुँच जाते हैं. मेंशन करने के कई तरह से फायदे होते हैं, लेकिन इससे उस यूजर को परेशानी भी हो सकता हैं. इसीलिए कुछ लोग Mention का ऑफ देते हैं. वैसे इंस्टाग्राम पर किसी को मेंशन करना बहोत सरल हैं, केवल 2-3 क्लिक में ही किसी मेंशन/टैग कर सकते हैं. लेकिन अधिकांश लोग इस जानकारी से अनजान हैं. तो आईये जानते हैं, Instagram पर टैग और मेंशन कैसे करते हैं.
Instagram पर मेंशन कैसे करते हैं

- इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी को मेंशन करने के लिए + के आइकॉन पर क्लिक करे.
- स्टोरी पर क्लिक करे.
- गैलरी से स्टोरी के लिए स्टोरी चुने.
- स्टोरी चुनने के बाद स्टीकर आइकॉन पर क्लिक करे.
- @Mention पर क्लिक करे.
- यहाँ उस व्यक्ति का नाम चुने, जिसे आप अपने स्टोरी के लिए मेंशन करना चाहते हैं.
- फिर मेंशन को अपने अनुसार एडजस्ट करे.
- उसके बाद शेयर करदे.
Instagram पर टैग कैसे करते हैं

- इंस्टाग्राम पोस्ट पर टैग करने के लिए प्लस आइकॉन पर क्लिक करे.
- पोस्ट पर क्लिक करे.
- यहाँ से पोस्ट सेलेक्ट करे.
- दो बार नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.
- टैग पीपल पर क्लिक करे.
- ऐड टैग पर क्लिक करे.
- यहाँ उसका नाम सर्च करे, जिसे आपको टैग करना हैं.
- उसके बाद 2 बार Done बटन पर क्लिक करे.
- अब आपका पोस्ट सक्सेसफुल्ली इंस्टाग्राम पर पोस्ट हो गया हैं.
Instagram में Mention और Tag को बंद कैसे करे
टैग और मेंशन डिफ़ॉल्ट ऑन रहता हैं, लेकिन इसके वजह से कई समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं. इसलिए इसे बंद करना बेहद आवश्यक हैं, उन लोगों के लिए जिनको बार-बार नोटिफिकेशन आने से समस्या होता हैं.
- Mention और Tag बंद करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करे.
- 3 लाइन पर क्लिक करे.
- सेटिंग्स पर क्लिक करे.
- प्राइवेसी पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको Posts और Mentions का ऑप्शन मिलेगा.
- आपको जिसे बंद करना हैं, उस पर क्लिक करे.
- उसके बाद No One को सेलेक्ट करे.
- अब आपको कोई भी व्यक्ति अपने पोस्ट और स्टोरी में टैग/मेंशन नही कर पायेगा.
इंस्टाग्राम पर टैग और मेंशन कैसे करते हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. Instagram पर स्टोरी मेंशन कैसे करते हैं?
इंस्टाग्राम पर स्टोरी मेंशन करने के लिए + आइकॉन> स्टोरी> गैलेरी> स्टीकर> @Mention और उस व्यक्ति सेलेक्ट करने के बाद शेयर बटन पर क्लिक करदे.
Q2. Instagram पर टैग करने से क्या होता हैं?
इंस्टाग्राम पर टैग करने से पोस्ट के एक्टिविटी का नोटिफिकेशन आपके पास आयेगा.
Q3. Instagram पर स्टोरी टैग कैसे करे?
इंस्टाग्राम पर स्टोरी टैग नही कर सकते हैं. स्टोरी को केवल मेंशन कर सकते हैं और टैग केवल पोस्ट के लिए होता हैं.
Q4. Instagram में टैग कैसे करे?
इंस्टाग्राम में टैग करने के लिए + आइकॉन> पोस्ट> गैलरी> 2 बार नेक्स्ट बटन> टैग पीपल> ऐड टैग> और उस व्यक्ति का सर्च करके 2 बार Done बटन पर क्लिक करे.
Final Word
तो मैं उम्मीद करता हूँ, आपको जानकारी प्राप्त हो गया होगा कि Instagram पर टैग और मेंशन कैसे करते हैं. टैग का उपयोग लोग पोस्ट के लिए करते हैं और वही मेंशन का उपयोग लोग स्टोरी के लिए करते हैं. दोनों फीचर के अपने-अपने लाभ हैं और इससे फॉलोवर बढ़ते हैं. इसके अलावा टैग और मेंशन से इंस्टाग्राम प्रोफाइल ग्रो होता हैं. लेकिन इसका ये मतलब नही की आप हर जगह अपने आप को टैग और मेंशन कराते रहे. नही तो आप नोटिफिकेशन से परेशान हो जाएंगे. अगर आपको आज का इन्फॉर्मेशन इंफोर्मेटिव लगा, तो इसे उन तक शेयर अवश्य करे जिनको Tag और Mention करने नही आता हैं.