Instagram पर यूजरनेम क्या रखे | इंस्टाग्राम में यूजरनेम क्या डालें

आज के आर्टिकल में जानेंगे Instagram पर यूजरनेम क्या रखे और इंस्टाग्राम का Username कैसे चेंज करे. जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के डिजिटल समय में इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ID नही बनाया होगा. लगभग सभी लोगों ने Instagram पर अपना एकाउंट बनाया हुआ हैं और इसी वजह से आज के समय में इंस्टाग्राम पर अपने मनपसंद का यूजरनेम ढूंढना बहोत कठिन कार्य हो गया हैं.

Instagram तो क्या आपको शायद ही किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मनपसंद का यूजरनेम मिलेगा. अगर आपको आपके मनपसंद का Username मिल गया हैं, तो इसके लिए बहोत-बहोत बधाई. क्योंकि आज के दौर में सभी के पास मनपसंद यूजरनेम हैं और ऐसे में आपने अपने लिए मनपसंद यूजरनेम ढूंढ लिया हैं, तो यह बहोत खुशी की बात हैं.

लेकिन वही कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो एकाउंट समय डिफ़ॉल्ट यूजरनेम चुन लेते हैं या फिर दुविधा में पड़ जाते हैं और सोचने लगते हैं, Instagram पर यूजरनेम क्या रखे. अगर आपके साथ भी कुछ इसी प्रकार का समस्या हैं, तो फिर आपको यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए. क्योंकि यहाँ आपके समस्या का समाधान उपलब्ध हैं. तो आईये जानते हैं, Instagram में यूजरनेम क्या रखना चाहिए बॉय और गर्ल के लिए.

Username क्या होता हैं

यूजरनेम एक पहचान पत्र की होता हैं. जैसा आपका पैन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड हैं ठीक उसी प्रकार यूजरनेम सोशल मीडिया की दुनिया में आइडेंटिटी कार्ड हैं. Instagram या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजरनेम का अहम भूमिका होता हैं. इसी की मदद से लोग आपको अपने पोस्ट, स्टोरी में टैग और मेंशन कर पाते हैं. इतना ही नही यूजरनेम द्वरा गूगल से भी आपको ढूंढा जा सकता हैं, क्योंकि यूजरनेम गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स होता हैं.

इसलिए बेहद जरूरी हैं, की आपका यूजरनेम आपके मनपसंद का होना चाहिए. अगर किसी कारण आपने गलत यूजरनेम या डिफ़ॉल्ट यूजरनेम चुन लिया हैं, तो इंस्टाग्राम आपको यूजरनेम चेंज करने का ऑप्शन प्रदान करता हैं. आप सालों-महीनों के बाद भी Instagram Username Change कर सकते हैं, लेकिन 14 दिनों के भीतर आप केवल 1 बार ही यूजरनाम बदल सकते हैं. दुबारा यूजरनाम बदलने के लिए आपको 14 दिनों तक इंतेजार करना पड़ेगा.

Instagram पर यूजरनेम क्या रखे

इंस्टाग्राम पर Username आपको वही रखना चाहिए, तो आपके स्किल्स और काम को दर्शाता हो. इसके अलावा आपका यूजरनेम आपके ब्रांड नाम के जैसा होना चहिए. वही यूजरनेम का करैक्टर कम होना चाहिए, ताकि आपके फॉलोवर्स को यूजरनेम याद रखने में किसी तरह का समस्या ना हो. अगर आपको Instagram पर अपने मनपसंद का Username नही मिल रहा हैं, तो ऐसे में आप अंडरस्कोर का इस्तेमाल कर सकते हैं. मान लीजिए आपका नाम Vicky Sharma हैं और आप यूजरनेम में VickySharma करना चाहते हैं,

लेकिन ये यूजरनेम किसी ओर व्यक्ति के पास हैं. तो ऐसे स्थिति में आपको Vicky अंडरस्कोर Sharma करना हैं. उदाहरण के लिए Vicky_Sharma. इस तरह से आपको अपना मनपसंद यूजरनेम मिल जायेगा. इसके अलावा आप चाहे तो नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एक अच्छा सा Username अपने प्रोफाइल के लिए बना लेते हैं, तो आपका इंस्टा प्रोफाइल किसी प्रोफेशनल प्रोफाइल से कम नही लगेगा.

Instagram पर यूजरनेम चेंज कैसे करे

Instagram पर यूजरनेम चेंज कैसे करे
  • Username चेंज करने के लिए Instagram App ओपन करे.
  • Profile आइकॉन पर क्लिक करे.
  • Edit profile पर क्लिक करे.
  • Username पर क्लिक करे.
  • यहाँ आप वो यूजरनेम डाले, जिसे आप लगाना चाहते हैं.
  • यूजरनेम डालने के बाद सही के टिक पर क्लिक करदे.
  • अब आपने सक्सेसफुल्ली Instagram पर Username बदल दिया हैं.

Instagram पर यूजरनेम क्या रखे से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. यूजर नेम कैसे बनाया जाता है?

Username बनाने के लिए आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर वहाँ कुछ करैक्टर का टेक्स्ट एंटर करना होगा. उसके बाद आपके प्रोफाइल के लिए एक यूजर नेम बन जायेगा.

Q2. यूजरनेम में क्या लिखा जाता है?

Username में आप करैक्टर, नंबर और अंडरस्कोर द्वरा नाम, ब्रांड नाम या अपने मन मुताबिक अक्षर लिख सकते हैं.

Q3. एक अनोखा इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे प्राप्त करें?

एक अनोखा इंस्टाग्राम यूजरनेम प्राप्त करने के लिए आपको यूनिक नेम सोचना पड़ेगा. इसके अलावा अगर वो Username अवेलेबल नही हैं, तो ऐसे में आप नंबर और अंडरस्कोर का उपयोग कर सकते हैं, इससे यूजरनेम अनोखा हो जायेगा.

Q4. मैं इंस्टाग्राम पर किस यूजरनेम का उपयोग कर सकता हूं?

आप इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार का Username उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यूजरनेम में स्पेशल करैक्टर का उपयोग नही कर सकते. केवल आप करैक्टर, नंबर और अंडरस्कोर का उपयोग यूजरनेम के लिए कर सकते हैं.

Q5. क्या आप इंस्टाग्राम यूजरनेम में बड़े अक्षरों का उपयोग कर सकते हैं?

जी हाँ, आप इंस्टाग्राम यूजरनेम में बड़े अक्षरों का उपयोग कर सकते हैं.

Final Word

तो मुझे उम्मीद हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल होगा Instagram पर यूजरनेम क्या रखना चाहिए. वैसे तो अधिकांश लोग अपने नाम को ही Username बना लेते हैं, लेकिन अब शायद ही आपको अपने नाम का यूजरनेम मिले. इसलिए यूजरनेम में नंबर और अंडरस्कोर का इस्तेमाल जरूर करे. अगर आपको Instagram से रिलेटेड आर्टिकल पसंद आया, तो इसे उन दोस्तो के साथ करो जो आपसे पूछते हैं, इंस्टाग्राम पर यूजरनेम क्या डालें. वही पोस्ट में किसी तरह का सवाल पूछने के लिए कमेंट करे.

Leave a Comment