Jaya Bhardwaj Biography In Hindi: आज के आर्टिकल में जानेंगे दीपक चाहर की गर्लफ्रैंड “Jaya Bhardwaj” की बायोग्राफी के बारे में, तो आईये जानते हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं, थर्सडे के दिन 53वां मैच PBKS VS CSK का था. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सही साबित भी हुआ. ओपनिंग के लिए Ruturaj Gaikwad और du Plessis आये.
ओपनिंग की सांझेदारी कुछ खास नही हुआ और Ruturaj Gaikwad केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन du Plessis लास्ट तक टिके रहे. du Plessis की बदौलत CSK का टोटल स्कोर 134 पर 6 विकट था, लेकिन इस दौरान दीपक चाहर की बैटिंग नही आयी, जिंसके कारण पंजाब किंग्स को एक छोटा टारगेट मिला. इस दौरान दीपक चाहर को सपोर्ट करते हुए उनकी गर्लफ्रैंड Jaya Bhardwaj कैमरे में दिखी,

लेकिन इसके बारे में किसी को नही पता था, आखिर Jaya Bhardwaj कौन हैं. यहां, तक कि ये भी नही जानते थे, दीपक चाहर के साथ यह लड़की कौन हैं. इसीलिए लोगो के मन में इस लड़की को जानने की इक्छा बढ़ गई और वह लड़की Deepak Chahar Girlfriend Name से सर्च होने लगी.
तो आईये दीपक चाहर की गर्लफ्रैंड Jaya Bhardwaj का जीवन परिचय हिंदी में जानते हैं.
Jaya Bhardwaj Biography In Hindi
Name | Jaya Bhardwaj |
Jaya Bhardwaj Age | 29 |
Date Of Birth | 5 September 1992 |
Gender | Female |
Nationality | India |
Hometown | Delhi, India |
Famous For | Deepak Chahar’s Girlfriend |
Eye Colour | Brown |
Hair Colour | Brown |
Boyfriend | Deepak Chahar |
Height | 5.5 Feet |
Birthplace | Delhi, India |
Jaya Bhardwaj का जन्म 5 सिंतबर 1992 को हुआ था और ये एक भारतीय नागरिक हैं. इनका होमटाउन इंडिया देश के दिल्ली शहर में स्थित हैं. इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई मॉर्डन स्कूल बसंत विहार से की हैं. वही इन्होंने अपनी कॉलेज University Of Mumbai (Mumbai Maharashtra) से की हैं. Jaya Bhardwaj का आँख का कलर ब्राउन हैं और वही बाल का कलर भी ब्राउन हैं.
Jaya Bhardwaj की रिलेशनशिप की बात करे, तो इनके माता पिता के बारे में फिलहाल जानकरी नही हैं, लेकिन यह Siddharth Bhardwaj की बहन हैं. Siddharth Bhardwaj को बिग बॉस में भी देखा जा चुका हैं. Jaya Bhardwaj फिलहाल अभी Unmarried हैं, लेकिन कभी भी इनका दीपक चाहर के साथ शादी हो सकती हैं. क्योंकि दीपक चाहर ने प्रपोज कर दिया हैं.
Deepak Chahar Girlfriend Name

IPL 2021 53वें मैच से पहले दीपक चाहर की गर्लफ्रैंड के बारे में कोई नही जानता था, परंतु इस मैच के बाद दीपक चाहर की गर्लफ्रैंड के बारे में सभी व्यक्ति जान गए हैं. दीपक चाहर की गर्लफ्रैंड का नाम Jaya Bhardwaj हैं और आगे चलकर यह इनकी लाइफ पार्टनर बनने वाली हैं. PBKS VS CSK मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर तुरंत स्टेडियम में पहुँचे और दोनों घुटनों पर बैठकर Jaya Bhardwaj को कर दिया. ऐसे में Jaya Bhardwaj ने दीपक चाहर के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया. दीपक चाहर ने हिम्मत जुटाकर लोगो के बीच प्रपोज़ कर किया था और इसके लिए इनको शाबाशी भी मिला हैं.
Jaya Bhardwaj क्या करती हैं
- Jaya Bhardwaj एक इंडियन बिज़नेस प्रोफेशनल हैं. इनके बॉयफ्रेंड का नाम दीपक चाहर हैं, ये भारत के All Rounder क्रिकेटर हैं.
- Jaya Bhardwaj का पालन पोषण दिल्ली में हुआ था. Jaya Bhardwaj ने 2015 में स्टार टीवी नेटवर्क में एकाउंट एग्जीक्यूटिव रूप में लगभग 2 साल काम किया.
- उसके बाद Jaya Bhardwaj ने BBC में 2017 को जॉइन किया और एग्जीक्यूटिव के रूप में 1.6 साल काम किया.
- 2017 के बाद Jaya Bhardwaj ने यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप में सीनियर मैनेजर के रूप में ऑलमोस्ट एक साल काम किया.
- यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप में एक साल काम करने के बाद Jaya Bhardwaj ने बिज़नेस प्रोफेशनल के रूप में HOOQ मुम्बई में जॉइन कर लिया.
Final Word
मैं आशा करता हूँ, Jaya Bhardwaj Biography In Hindi में पढ़ने के बाद आपको पता चला होगा, आखिर Jaya Bhardwaj कौन हैं. हालांकि CSK यह मैच हार गई थी, परंतु इसके बावजूद भी दीपक चाहर ने प्रपोज किया था. बेशक दीपक चाहर का दिन मैच में अच्छा नही गया था, लेकिन मैच के बाद दीपक चाहर का दिन खुशियों के भर गया. दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर बोलिंग में 12 के रन रेट से 48 रन लुटाए और केवल 1 विकेट ले पाए.
ऐसे में भले ही दीपक चाहर मैच में फ्लॉप रहे, लेकिन स्टेडियम में छा गए. अगर आपको Jaya Bhardwaj का जीवन परिचय अच्छा लगा, तो यह आर्टिकल उन दोस्तो को शेयर जिनको नही मालूम दीपक चाहर का गर्लफ्रैंड कौन हैं. Jaya Bhardwaj बियोग्राफी से रिलेटेड सवाल का जवाब पाने के लिए कमेंट करे. आपको जवाब जरूर मिलेगा.