Jio Me Free Recharge Kaise Kare – Top 5+ Jio Free Recharge Tricks

हर कोई चाहता हैं, जिओ में फ्री रिचार्ज करना, लेकिन आजकल सभी टेलीकॉम ऑपरेटर प्राइस का बढ़ चुका हैं. फिर ऐसे में लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं, Jio Me Free Recharge Kaise Kare. अगर आप भी जिओ में फ्री रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं, क्योंकि मैं आज आप सभी को कुछ ऐसी ट्रिक्स शेयर करूँगा, जिससे आपको जिओ में रिचार्ज करना बेहद आसान हो जायेगा. इसके अलावा आपको अपना मनी इन्वेस्ट करने की जरूरत नही पड़ेगा, क्योंकि मैं आप सभी को टोटली फ्री ट्रिक्स बताऊंगा.

अगर देखा जाए पहले के मुकाबले तो जिओ का प्राइस काफी हद तक बढ़ चुका हैं. ऐसा नही हैं, की केवल जिओ का ही प्राइस बढ़ा हैं. जिओ के अलावा वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर का भी प्राइस बढ़ चुका हैं, लेकिन जिओ अभी भी वोडाफोन, आईडिया और एयरटेल से सस्ता हैं. इसीलिए मैं आप सभी के एक डेडिकेटेड आर्टिकल लेकर आया हूँ, तो आईये Jio Me Free Recharge Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप सभी ट्रिक्स को जानते हैं.

Jio Me Free Recharge Kaise Kare (How To Get Free Recharge In Jio)

आजकल ऑनलाइन का युग आ गया हैं और धीरे – धीरे कंपनियां ऑनलाइन स्विच हो रहे हैं. ऐसे में कंपनी को ऑनलाइन यूजर बेस बनाने के लिए पहले यूजर को किसी ऑफऱ का लालच देती हैं, ताकि आप उस कंपनी का ऐप्प इस्तेमाल करे और आप इसका फायदा जरुए उठाते हैं, लेकिन आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल नही करते हैं. जो पैसे आपको ऐप्प डाउनलोड करने में मिलते हैं, आप उस मनी को अपने ऊपर खर्च कर देते हैं.

जिससे आप फ्री रिचार्ज नही कर पाते हैं. अब से आपको बिल्कुल ऐसा नही करना हैं, क्योंकि अब आपको मेरे द्वरा बताये गए ट्रिक्स को फॉलो करना हैं. मार्केट में ऐसे अन्य कंपनी ऑनलाइन अपने प्लेटफार्म को स्विच करने की सोचती हैं और यूजर बेस बनाने के लिए लोगो को ऐप्प के ऊपर अच्छा खासा ऑफऱ देती हैं. आपको इन्ही ऑफऱ का फायदा उठाकर जिओ में फ्री रिचार्ज करना हैं.

जिओ में फ्री रिचार्ज करने का तरीका

जिओ में फ्री रिचार्ज करने का तरीका
  1. Dhani App
  2. FreeCharge App
  3. Mobikwik App
  4. Paytm App
  5. Cashback Offer
  6. Bug

जिओ में फ्री रिचार्ज करने के लिए आपको उन सभी ऐप्प को इस्तेमाल करना, जो मार्केट में नया आता हैं. नया ऐप्प मार्केट एक रेफेर के लिए आपको 50 रुपये से अधिक मिल सकता हैं. इसके अलावा आप फ्रीचार्ज ऐप्प, धनी ऐप्प, मोबिक्विक, paytm ऐप्प, अमेज़ॉन पे, मर्चेंट ऑफऱ, बग और कैशबैक ऑफऱ जैसों का रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं. ये जो भी ट्रिक्स हैं आपके रिचार्ज के लिए बहोत हेल्प फुल हैं और आपको इसका इस्तेमाल जरुए करना चाहिए.

1. Dhani App

धनी ऐप्प में हाल ही में रेफेर & earn का स्किम चला हैं, जिसमें पहले एक रेफेर के लिए ₹30 दिया जाता था, लेकिन अब धनी ऐप्प ने एक रेफेर के लिए ₹75 कर दिया हैं. अब आप अपने फ्रेंड को रेफेर करते हैं, तो उसके लिए 75 रुपये दिया जायेगा और मिनिमम रिडीम ₹10 हैं. इसके अलावा एक रेफेर से आप दोनों को ₹75 मिलेगा, लेकिन धनी ऐप्प में कैश का सिस्टम दो प्रकार का हैं.

पहला जनरल कैश और दूसरा धनी कैश. जनरल कैश में आप मनी को 100 परसेंट यूज़ कर सकते हैं, लेकिन धनी कैश को यूज़ नही किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको रिडीम करने की आवश्यकता होगा. हर महीने धनी ऐप्प में धनी कैश को रिडीम करने का चांस मिलता हैं. आप महीने में 15 तारीख से पहले धनी कैश को रिडीम कर सकते हैं. ये धनी कैश मोबिक्विक सुपर कैश की तरह हैं. जैसे मोबिक्विक सुपर कैश को मनी में कन्वर्ट करना होता हैं, वैसे ही धनी कैश को रिडीम करना होता हैं.

2. FreeCharge App

फ्रीचार्ज ऐप्प ने इंस्टेंट जिओ रिचार्ज नही जा किया जा सकता हैं, लेकिम ये लांग टर्म से बहोत सही हैं. फ्रीचार्ज ऐप्प में हर महीने एक FC10 के नाम से प्रोमोकोड आता हैं, जिसको अप्लाई करने से ₹10 के रिचार्ज पर ₹10 कैशबैक मिलता हैं. आप यही पैसे को इस्तेमाल करके फ्री रिचार्ज ले सकते हैं. MyJio में एक बहोत बेहतरीन फीचर मिलता हैं, जसमें टॉप उप बैलेंस से भी रिचार्ज कर सकते हैं. आपको इसी फीचर का लाभ उतना हैं.

हर महीने आपको फ्रीचार्ज में FC10 कोड को अप्लाई करके 10 रुपये का MyJio में रिचार्ज कर देना हैं. आपका बैलेंस जिओ में कलेक्ट होता रहेगा. फ्रीचार्ज में ऐसे आपको 4 से 5 एकाउंट बना लेना हैं और सभी में FC10 कोड को यूज़ करना हैं. इस तरह से आप फास्टली एक रिचार्ज अमाउंट तक पहुच पाएंगे. जैसे ही आपको लगता हैं, आपने एक रिचार्ज अमाउंट कलेक्ट कर लिया हैं, तो आप उस बैलेंस से रिचार्ज कर सकते हैं.

3. Mobikwik App

फ्रीचार्ज की तरह इसमें भी हर महीने एक प्रोमोकोड चलता हैं, जिसका नाम 10PE10 हैं. इस प्रोमोकोड को अप्लाई करने से अगेन ₹10 के रिचार्ज पर ₹10 कैशबैक मिलेगा. आपको इसमें भी 3/4 मोबिक्विक एकाउंट बनाना हैं. एकाउंट बनाने के बाद हर महीने 10PE10 कोड को यूज़ करना हैं, ताकि आप जल्दी अमाउंट इकट्ठा कर पाए. कोड के अलावा भी मोबिक्विक में कई ऑफऱ चलते हैं, जैसे सेंड मनी ऑफऱ, ऐड मनी ऑफऱ, मनी ट्रांसफर ऑफऱ और रेफेर & earn. आप इन सभी ऑफऱ को इस्तेमाल करके बहोत जल्दी अमाउंट कलेक्ट कर सकते हैं. हर महीने मोबिक्विक ऐसे ऑफऱ चलते रहते हैं और आपको सभी को यूज़ करना हैं, जिससे फ्री रिचार्ज हो सके.

4. Paytm App

Paytm में रिचार्ज करना काफी आसान हैं, लेकिन इसमें ऑफऱ एकाउंट स्पेसिफिक होता हैं. आपके पास इसके लिए दो paytm एकाउंट होना जरूरी हैं, क्योंकि paytm फर्स्ट मंथ के लिए बेस्ट ऑफर्स लॉन्च रहता हैं और वो स्पेसिफिक ऑफऱ होता हैं. ऐसे में आपके पास दो एकाउंट होगा, तो आपको ऑफऱ किसी एक एकाउंट में मिल सकता हैं. फिर आप उस ऑफऱ के जरिये फ्री रिचार्ज कर सकते हैं. ऑफऱ में आपको किसी भी प्रकार का ऑफऱ मिल सकता हैं.

5. Amazon Pay

अमेज़ॉन में काफी समय से स्कैन & पे ऑफऱ पॉपुलर हैं और ये ऑफऱ सभी को मिलता हैं. आप भी एक स्कैन & पे करके मिल पैसा कमा सकते हैं, लेकिन पैसा आपको कितना मिलेगा, वो आपके ऑफऱ के ऊपर डिपेंड करता हैं. अमेज़ॉन में सेंड मनी और ऐड मनी के लिए भी कुछ न कुछ कैश मिलता और आप चाहे तो इसका भी लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें रेफेर का भी कांसेप्ट हैं. एक रेफेर के द्वरा ₹31 कमाया जा सकता हैं, लेकिन मैं आपको रेकमेंड करूँगा आप अमेज़ॉन ऑफर्स को ही इस्तेमाल करे.

6. Merchant Offer

अगर आपके पास शॉप हैं और एक मर्चेंट एकाउंट हैं, तो आप जिओ का फ्री रिचार्ज बड़े आराम से कर सकते हैं. आये दिन गूगल पे मर्चेंट, फ़ोन पे मर्चेंट, एयरटेल मर्चेंट और paytm मर्चेंट में पेमेंट एक्सेप्ट के लिए कैशबैक मिलता हैं और वो कैशबैक डायरेक्ट बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होता हैं. मर्चेंट ऑफऱ का इस्तेमाल आपको लोगो को जरूर करना चाहिए, क्योंकि इस ऑफऱ से जल्दी रिचार्ज किया जा सकता हैं. इसके अलावा एक पेमेंट एक्सेप्ट के लिए अच्छा अमाउंट मिल जाता हैं.

7. Bug

बग से जिओ में फ्री रिचार्ज करे (Free Recharge in Jio From Bug)

जी हाँ आपने सही पढ़ा. बग से भी फ्री रिचार्ज किया जा सकता हैं. आये दिन ऐप्प में बग होने के कारण यूजर इसका फायदा उठाकर फ्री रिचार्ज कर लेते हैं. यूजर इस बग के जरिये एक नही दो नही बल्कि 3 से 4 रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त में कर लेते हैं. फ़ॉर example कुछ महीने एयरटेल में एक बग आया था, जिसे रिचार्ज करने पर 3 महीने का प्लान मात्रा 51 रुपये में मिल रहा था. ऐसे में भला इसे कौन छोड़ना चाहेगा. उस समय मैंने 2 बार रिचार्ज अर्थात 6 महीने के रिचार्ज किया था. 22-7-2020 को इसी प्रकार का बग जिओ में आया था.

अबकी बार 20 रुपये के रिचार्ज ₹401 का प्लान रिचार्ज हो रहा था. ₹20 वाले प्लान में टॉप उप बैलेंस मिलता हैं, लेकिन बग के चलते वो ₹401 का रिचार्ज हो रहा था. ये बग पहले अमेज़ॉन प्लेटफार्म पर देखने को मिला. हालांकि एयरटेल में भी बग अमेज़ॉन और paytm में देखने को मिला था. इस बार जिओ का बग अमेज़ॉन और धनी ऐप्प में मिला. यानी समय पर समय किसी न किसी ऑपरेटर का बग आता रहता हैं और उस बग का फायदा ले सकते हैं. सबसे पहले ये बग टेलीग्राम में मिलता हैं और इसके लिए आपको telegram में जॉइन होना होगा.

7. Cashback Offer

लास्ट ट्रिक कैशबैक ऑफऱ से रिलेटेड हैं. आपको जिस भी प्लेफॉर्म पर किसी भी पेमेंट के लिए कैशबैक मिले. आपको तुरंत उसको लूट लेना हैं. ये आपका रिचार्ज करने में मदद करेगा. कैशबैक ऑफऱ सभी प्लेटफार्म पर मिलता हैं, आपको उसे इतेमाल जरूर करना हैं. इसके साथ किसी हेलो ऐप्प में टाइम टू टाइम काफी यूनिक ऑफऱ आते हैं. आप उसे भी यूज़ कर सकते हैं. हालांकि अभी हेलो ऐप्प बैन हैं, लेकिन बैन खत्म होने के बाद आपको एक से एक ऑफऱ हेलो ऐप्प की तरफ से जरूर देखने को मिलेगा.

आज आपने क्या सीखा

मैंने इस पोस्ट में आप सभी को वही ट्रिक्स के बारे में बताया हैं, जिसे लोग बेहद यूज़ करना पसंद करते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी टिप्स & ट्रिक्स बताया हैं, जो शायद किसी दूसरे पोस्ट में ना मिले. मैं आपके लिए कोशिश करता हूँ, मेरे बताया गए ट्रिक्स से आपको कुछ फायदा हो. उम्मीद करता हूँ, मेरे द्वरा लिखा गया पोस्ट Jio Me Free Recharge Kaise Kare, आपको जरूर पसंद आया होगा. आज आपको मैंने ऐप्प, कैशबैक ऑफऱ, रेफेर, ट्रिक्स और प्रोमोकोड के बारे में बताया हैं. अगर आपके इससे रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम आ रहा हैं, तो आप मुझे कमेंट करे. मैं उसका आंसर जरूर बताऊंगा. इसके साथ आपको बग वाला ट्रिक कैसा लगा, नीचे इसके बारे में जरूर बताये.

Leave a Comment