Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare – 4 तरीका से बैलेंस चेक करे

आज का टॉपिक Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare हैं. मैं आज आपको टॉप 3 तरीका बताऊंगा, जिससे आप बिना किसी परेशानी के जिओ फ़ोन में अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे, ये भी बताऊंगा.

आज वो सभी मेथड जानने वाले हैं, जो आपके लिए बेहद जरूरी हैं. हालांकि आपको बैलेंस चेक करने आता होगा, लेकिन आज मैं जो मेथड बताऊंगा, शायद उसके बारे में आप नही जानते होंगे, क्योंकि आपको सभी मेथड तो पता होगा, लेकिन उन सब मेथड को अप्लाई कैसे करना हैं, ये नही मालूम होगा.

हर समय हम बिना किसी लिमिटेशन के इंटरनेट इस्तेमाल करते रहते हैं. हमे ये नही पता चलता हैं, कब इंटरनेट खत्म हो गया हैं. वैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक सुविधा दिया हैं, 1 जीबी नेट खत्म होने पर ऑपरेटर की तरफ से एक इंटरनेट अलर्ट मैसेज आता हैं, जिसमें बताया जाता हैं, आपने 1 जीबी नेट यूज़ कर लिया हैं.

आगे कंटिन्यू करने के लिए नेट कंटिन्यू करे. अक्सर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिजी होने के कारण ये मालूम नही चल पाता अलर्ट मैसेज कब आया हैं. फिर आप बचा कूचा इंटरनेट धीरे – धीरे इस्तेमाल कर लेते हैं.

ऐसे में अगर आपको बैलेंस चेक करने आता हैं, तो आप बिना किसी boundation के इंटरनेट इस्तेमाल करते, लेकिन इनफार्मेशन नही पता होने के कारण आप लम्बे समय तक इंटरनेट यूज़ करते रहते हैं. ठीक यैसे भी कॉल बैलेंस के साथ होता हैं. अक्सर देखा गया हैं, एक बार किसी स्पेशल फ्रेंड को कॉल करने के बाद,

आप ज्यादा समय कॉल पर लगा देते हैं और आपको मालूम नही चलता आपका बैलेंस कब उड़ गया. जिओ से कॉल करने के लिए बैलेंस नही काटता हैं, लेकिन IUC चार्ज जरूर कटता हैं. सो आज के पोस्ट में, मैं आपको Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare ये स्टेप टू स्टेप करके बताऊंगा.

Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare

Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare

स्मार्टफोन में जिओ बैलेंस चेक करना काफी आसान हैं, क्योंकि myjio ऐप्प के थ्रू करना होता हैं. अब जिओ फ़ोन में भी myjio ऐप्प के माध्यम से इजी तरीका से बैलेंस जान सकते हैं.

  • इसके लिए आप myjio ऐप्प को ओपन करे.
  • फिर 3 डॉट्स पर क्लिक करे, जो लेफ्ट साइड में होगा.
  • फिर my plans पर क्लिक करे.
  • यहा आपको वो सभी डिटेल दिख जायेगा, जितना आपने यूज़ किया हैं. जैसे :- इंटरनेट बैलेंस, IUC मिनट, मैसेज और मैंन बैलेंस.
  • फिर आप अपने जरूरत के हिसाब से बैलेंस इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि जिओ में काफी सारे इंटरनेट पैक्स हैं, जो काफी चीप होता हैं.
  • चाहे तो इसका रिचार्ज कर सकते हैं.
  • इसके अलावा myjio ऐप्प को ओपन करने पर होम पेज पर बैलेंस का ओवरव्यू देख सकते हैं.

कॉल से जिओ फ़ोन में बैलेंस कैसे चेक करे

कॉल से जिओ फ़ोन में बैलेंस कैसे चेक करे

इसके लिए 1299 डायल करके फ़ोन करे. कुछ सेकंड के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट जायेगा और आपके पास एक मैसेज आयेगा. उसी मैसेज में आपका, MB, बैलेंस, मैसेज, एडिशनल पैक और IUC मिनट बताया जायेगा. इस नंबर पर कॉल करके तुरंत अपने प्लान का डिटेल निकाल सकते हैं. ये एक बेस्ट और क्विक वे हैं.

मैसेज से जिओ में बैलेंस चेक कैसे करे

मैसेज के थ्रू बैलेंस चेक करने के लिए 199 पर BAL लिखकर सेंड करदे. कुछ टाइम बाद आपके पास एक मैसेज आयेगा, जिसमें आपका डेटा बैलेंस होगा और कितना यूज़ किया गया हैं, ये भी हॉग. इस तरह से एक मैसेज करके अपना डेटा जान सकते हैं.

पोस्टपेड में जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करे

अब तक आपने एक प्रीपेड सिम का बैलेंस जानना सीखा, अब पोस्टपेड सिम में बैलेंस जानने के लिए 199 पर BILL टाइप करके मैसेज भेजना होगा. आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें फुल डिटेल होगा.

  • 4G सिम एक्टिवेट करने के लिए 1925 पर START लिखकर मैसेज भेजे.
  • जिओ फाई का नंबर पता करने के लिए 199 पर JIO लिखकर भेजे.
  • प्रीपेड सिम में मैसेज के थ्रू इनफार्मेशन जानने के लिए 199 पर BAL वर्ड भेजे.
  • प्रीपेड सिम में कॉल के थ्रू इनफार्मेशन जानने के लिए 1299 पर कॉल करे.
  • पोस्टपेड में मैसेज के थ्रू इनफार्मेशन जानने के लिए 199 पर BILL टाइप करके भेजे.
  • इसके अलावा myjio ऐप्प के माध्यम से भी ये सब इन्फो एक्सेस किया जा सकता हैं.
  • इसके साथ ऑनलाइन myjio के वेबसाइट पर विजिट करके भी बैलेंस जान सकते हैं.
  • जिओ का नंबर पता करने के लिए *1#  अपने डायल पेड में कॉल करे.
  • अपने पोस्ट का कॉल रेट पता करने के लिए TARIFF टाइप करके 191 पर मैसेज करें.

Jio Ka Balance Kaise Check Kare

एक एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप ये सब मेथड फॉलो कर सकते हैं, जिओ फ़ोन और जिओ सिम दोनों में same प्रोसेस हैं. अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं, तो आप जिओ फ़ोन वाला प्रोसेस को फॉलो जरूर करे. आपको सभी डिटेल मिल जायेगा.

इंटरनेट के थ्रू एक्सेस करने के लिए आपको myjio ऐप्प इनस्टॉल करना होगा, यदि आप बिना इनस्टॉल किये डिटेल चाहते हैं, तो उसके लिए myjio साइट पर लॉगिन करे. लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और opt देना होगा. उसके बाद 3 डॉट्स और my plans पर क्लिक अपना सभी प्लान देख सकते हैं.

अंतिम शब्द

जिओ फ़ोन यूज़र्स और एंड्रॉइड दोनों के लिए इस पोस्ट में Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare बताया गया हैं. आपको वो सभी वे एक्सप्लेन किया हैं, जिससे बैलेंस चेक कर सकते हैं.

इसके साथ आपको डिटेल चेक करने नही आये तो, वैसे में आपको नुकसान खेलना पड़ सकता हैं. साथ में ये भी बताया हैं, ऑनलाइन जिओ के साइट से भी ऐसा किया जा सकता हैं.

प्रीपेड यूजर के अलावा जो पोस्टपेड यूजर हैं, उनके लिए भी इस पोस्ट में डिटेल से समझाया गया हैं. हालांकि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों का same तरीका हैं, लेकिन पोस्टपेड में प्रीपेड से थोड़ा अगल मेथड हैं. दोनों यूज़र्स के लिए जिओ ने सुविधाजनक फीचर दिया हैं.

इसमें किसी के लिए डिफिकल्ट मेथड नही हैं, बस पोस्टपेड में थोड़ा डिफरेंट हैं. आशा करता हैं, मेरे द्वरा बताया गया एक्सप्लेनेशन और डिटेल प्रॉपर समझ में आया होगा, अगर आया तो अपने दोस्तो के साथ पोस्ट शेयर करो.

Leave a Comment