Jio Phone Me Screenshot Kaise Le | Screenshot In Jio Phone 2022

Jio Phone Me Screenshot Kaise Le यह एक ऐसा विषय हैं, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता हैं. लेकिन सही इनफार्मेशन मालूम नही होने की वजह से जिओ फ़ोन यूज़र्स अपने कीपैड मोबाइल में स्क्रीनशॉट नही ले पाते हैं. एक स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना बड़ा ही आसान तरीका हैं. केवल आपको पावर बटन, वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ प्रेस करना होता हैं और आखिर में स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाता हैं.

लेकिन वही जिओ फ़ोन में ऐसा करना असंभव हैं. काफी जिओ फ़ोन यूज़र्स को यही लगता हैं, जैसे स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैप्चर होते हैं वैसे ही जिओ फ़ोन में भी स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं. आज के आर्टिकल में आपको पता चल जायेगा, क्या सच में जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. यदि ले सकते हैं, तो ऐसा कौनसा तरीका हैं, जिससे स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं.

तो आईये जानते हैं, Jio Phone Me Screenshot Kaise Le.

Screenshot क्या होता हैं (Screenshot Meaning In Hindi)

स्क्रीनशॉट एक ऐसा फीचर हैं, जिसमें आप अपने फ़ोन के डिस्प्ले का फोटो खींच सकते हैं. यह फीचर सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा स्क्रीनशॉट फीचर आपको डेक्सटॉप, लैपटॉप और Iphone में भी देखने को मिल जायेगा. इस फीचर का इस्तेमाल लगभग सभी यूज़र्स कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट फीचर से यूज़र्स को काफी बेनिफिट होता हैं, जैसे इम्पोर्टेन्ट इमेज, पासवर्ड, स्टेटस, डॉक्यूमेंट, इम्पोर्टेन्ट जानकारी और इत्यादि.

स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट  लेना बहोत आसान होता हैं, इसके लिए केवल आपको एक साथ पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन दबाना पड़ता हैं. अन्य स्मार्टफोन में पावर बटन + वॉल्यूम उप बटन एक साथ दबाना पड़ता हैं. सैमसंग के स्मार्टफोन में जिसमें फिजिकल बटन होता हैं, उसमें स्क्रीनशॉट लेने के लिए होम बटन + वॉल्यूम डाउन बटन प्रेस करना पड़ता हैं. अगल – अगल कंपनी के स्मार्टफोन में अगल – अगल तरीका मौजूद होता हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए पावर बटन + वॉल्यूम डाउन बटन होता हैं.

Jio Phone Me Screenshot Kaise Le

जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेना इम्पॉसिबल हैं, क्योंकि जिओ फ़ोन में इनबिल्ड स्क्रीनशॉट लेने का फीचर उपलब्ध नही हैं. जैसे आप एक स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं, वैसे आप जिओ फ़ोन में नही कर सकते हैं. इसका कारण जिओ फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीनशॉट का फीचर नही हैं. जिओ फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS हैं और यह OS लिमिटेड फीचर्स के साथ आता हैं. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. मैं आपको एक मेथड बताऊंगा, जिससे आप जिओ में स्क्रीनशॉट ले पाएंगे.

आईये प्रोसेस को स्टेप टू स्टेप फॉलो करते हैं.

Jio Phone Me Screenshot Kaise Le

STEP 1. जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए पहले आप इस https://www.screenshotmachine.com/ वेबसाइट पर विजिट करे.

STEP 2. आप जिस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस लिंक को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करदे.

STEP 3. आप किस मोड में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस मोड को सेलेस्ट करे, लेकिन इससे Web Screenshot और PDF को सेलेस्ट जरूर करले.

STEP 4. सेलेस्ट करने के बाद Capture Website बटन पर क्लिक करे.

STEP 5. यहां आपको Download Screenshot का बटन दिखेगा, उस बटन पर क्लिक करे.

STEP 6. अब आपने अपने जिओ फ़ोन में थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिये सक्सेसफुल्ली स्क्रीनशॉट ले लिया हैं.

ध्यान देने वाली यह हैं, की इसमें आप केवल फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और जितने भी सोशल मीडिया हैं. आप उन सभी के स्क्रीनशॉट कैप्चर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट का भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. लेकिन जिओ फ़ोन में आप होम स्क्रीन, ऐप्प, मेनू, WhatsApp चैट और इमेज का स्क्रीनशॉट नही ले सकते हैं, क्योंकि इनमें URL नही होता हैं. आप स्क्रीनशॉट केवल उसी का ले सकते हैं, जिसमें URL मौजूद होता हैं.

Jio Phone में WhatsApp स्क्रीनशॉट कैसे ले

जैसाकि आपको मैंने ऊपर बताया हैं, वाट्सऐप में स्क्रीनशॉट नही ले सकते हैं, क्योंकि इसका वजह ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. अगर फ्यूचर में स्क्रीनशॉट का अपडेट मिल जाये, तो शायद आप वाट्सऐप स्क्रीनशॉट ले पाएंगे. फिलहाल आप स्क्रीनशॉट कैप्चर नही कर सकते हैं. टूल की मदद से आप कुछ ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. जिओ फ़ोन लिमिटेड फीचर्स के आता हैं, इसलिए इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी लिमिटेड फीचर तक सीमित हैं.

Final Word

तो दोस्तो आपको समझ में आ गया होगा, क्यों नही एक स्मार्टफोन की तरह जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. लेकिन आप मेथड से थर्ड पार्टी टूल की मदद से कुछ लिमिटेड स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. मैं आशा करता हूँ, आप जान गए होंगे थर्ड पार्टी टूल से जिओ फ़ोन में एक्रीनशॉट कैसे लेते हैं. हो सके तो, फ्यूचर में आपको KaiOS इनबिल्ड स्क्रीनशॉट फीचर देदे, अगर ऐसा होता हैं तो मैं आपको पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर दूंगा. अगर आपको जिओ फ़ोन स्क्रीनशॉट की जानकारी अच्छा लगा, तो अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे. 

Leave a Comment