Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye | ट्रूकॉलर डाउनलोड जिओ फ़ोन

क्या आप ट्रूकॉलर डाउनलोड जिओ फ़ोन में करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल राइट जगह उपस्थित हैं. आज मैं आपको Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye और डाउनलोड कैसे करे के बारे में बताऊंगा. काफी ऐसे यूज़र्स हैं, जिनको नही पता जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प डाउनलोड कैसे करे. यदि आपको भी नही पता ट्रूकॉलर डाउनलोड जिओ फ़ोन में कैसे करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं.

ट्रूकॉलर ऐप्प एंड्रॉइड और IOS के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन जिओ फ़ोन में kaios ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता हैं, जिसके चलते हैं, जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प इस्तेमाल करना मुश्किल हैं. लेकिन आज मैं आपको 2 ट्रिक के बारे में बताऊंगा, जिससे आप जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प को इनस्टॉल कर पाएंगे और Truecaller Online Jio Phone में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. Kaios ऑपरेटिंग सिस्टम स्पेशल जिओ फ़ोन के लिए उपलब्ध हैं.

इसमें हर प्रकार का ऐप्प इनस्टॉल नही किया जा सकता हैं, लेकिन कंपनी चाहे तो एक सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से ट्रूकॉलर को ऑफिशियली इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे जिओ फ़ोन में काफी अपडेट आते हैं और जिओ ने फ़ोन को काफी हद तक इम्प्रूव भी किया हैं.

इसमें अब स्टोर का ऑप्शन भी उपलब्ध कर दिया हैं, जिसमें आप अपने मनपसंद ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं. इसके साथ जिओ के स्टोर में गेम्स भी हैं, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और खेल भी सकते हैं. Kaios होने के चलते जिओ फ़ोन को एक स्मार्टफोन बना देती हैं. Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye, आईये इसके बारे में प्रॉपर डिटेल में जानते हैं.

Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye

अगर आपके जिओ फ़ोन में ऐप्प इनस्टॉल नही हुआ, तो आप इस मेथड को इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये 100% वर्क करेगा. ये तरीका ऑनलाइन मेथड हैं.

  • किसी का नंबर इनफार्मेशन जानने के लिए truecaller पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आप ट्रूकॉलर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे.
  • टॉप साइड पर किसी एक का मोबाइल नंबर डालकर सर्च करे.
  • सर्च करने पर के बाद आपके पास sing in के पेज आ जायेगा.
  • यहा आपको गूगल के थ्रू लॉगिन कर लेना हैं.
  • लॉगिन होने के बाद आप ट्रूकॉलर को यूज़ कर सकते हैं.

जिनके फ़ोन में सक्सेस ऐप्प इनस्टॉल नही हुआ, वो साइट का इस्तेमाल करे, क्योंकि दोनों में एक जैसा फीचर हैं. ऐप्प इनस्टॉल करने का ऑफिसियल वे नही हैं, लेकिन आप फिर भी try कर सकते हैं. ऐप्प इनस्टॉल करने से पहले फ़ोन को अपडेट जरूर करे.

जियो फोन में ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड कैसे करे

  • ट्रूकॉलर डाउनलोड जिओ फ़ोन में करने के लिए पहले जिओ फ़ोन को अपडेट करे.
  • अगर आपने ऑलरेडी ही अपडेट किया हैं, तो इसे स्किप करे.
  • फिर jio truecaller app पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद किसी ब्राउज़र को खोल ले.
  • ब्राउज़र खोलने के बाद गूगल ड्राइव से ज़िप फ़ाइल को डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड करने के बाद ज़िप फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट करे.
  • ज़िप फ़ाइल में ट्रूकॉलर ऐप्प होगा, उस पर क्लिक करके इनस्टॉल करले.
  • फिर गूगल के जरिये sing in हो जाये.
  • उसके बाद आप ट्रूकॉलर ऐप्प को प्रॉपर यूज़ कर सकते हैं.

जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प क्या हैं

जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प क्या हैं ( What Is Truecaller App In Jio Phone )
जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प क्या हैं ( What Is Truecaller App In Jio Phone )

Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye – ये सवाल इंटरनेट पर काफी दिनों से पूछा जा रहा हैं, तो आईये पहले टूरकॉलर के बारे में समझते हैं. ट्रूकॉलर ऐप्प किसी का मोबाइल नंबर निकाल कर डिटेल देता हैं.

जाने अनजाने डैली बहोत फ़ोन कॉल्स आते हैं, ऐसे में उन सब का नंबर का नाम याद रख पाना मुश्किल हो जाता हैं. उस समय पर आप ट्रूकॉलर ऐप्प को इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं, जिस नंबर से फ़ोन आया हैं, उस सिम ओनर का नाम क्या हैं.

इसके अलावा ट्रूकॉलर ऐप्प में कई और एडवांस्ड फीचर भी मिल जाते हैं. ट्रूकॉलर ऐप्प में नाम के अलावा किसी फ़ोन नंबर या मैसेज को ब्लॉक भी कर सकते हैं. अगर आपको लगता हैं, कोई नंबर स्पैम कर रहा हैं, तो आप उसे स्पैम लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.

ट्रूकॉलर ऐप्प फ़ोन कॉल्स इनफार्मेशन के मामले में बेहतरीन ऐप्प हैं. ट्रूकॉलर ऐप्प की मदद से लोग बिना नंबर सेव किये, सिम ओनर का नाम जान सकता हैं. जिओ फ़ोन में मैं आपको जो तरीका बताऊंगा, वो unofficial होगा, क्योंकि जिओ ने ऑफिशियली तरीका के बारे में नही बताया हैं.

जिओ फ़ोन में KaiOS क्या हैं

जिओ फ़ोन में KaiOS क्या हैं ( What Is KaiOS In Jio Phone )
जिओ फ़ोन में KaiOS क्या हैं ( What Is KaiOS In Jio Phone )

KaiOS एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जो फ़ोन को चलाने में मदद करता हैं. आपने एंड्रॉइड, ios (apple) और विंडो का नाम तो सुना ही होगा. ये सब एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, ठीक उसी तरह KaiOS भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जो स्पेशल फीचर फ़ोन के लिए बना हैं.

फीचर फ़ोन से ये मतलब की आप एंड्रॉइड, ios समार्टफोन जैसे से तुलना करे. आज भी कुछ कीपैड वाला फ़ोन चलना पसंद हैं, उन्हें सिर्फ कॉल्स और मैसेज से मतलब हैं. ऐसे में kaios एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता हैं. आमतौर पर कीपैड फ़ोन में एक्स्ट्रा फीचर नही होते हैं,

लेकिन जिओ फ़ोन में kaios होने की वजह से जिओ फ़ोन में एक्स्ट्रा फीचर मिल जाता हैं, जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, ऐप्प, व्हाट्सऐप्प, स्टोर्स, NFC, ब्लूएटूथ, मैप, सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे और भी बहोत कुछ मिल जाता हैं.

अगर आप दूसरे कीपैड फ़ोन से compare करे तो, उसमें 4G का सपोर्ट बिल्कुल नही मिलता हैं, लेकिन Kaios में 4G का सपोर्ट हैं, जिसके चलते यूजर 4G का लाभ उठा सकते हैं. Kaios स्पेशल बजट केटेगरी फीचर फ़ोन के लिए हैं. लगभग आपको सभी वो फीचर मिल जाते हैं, जो एक स्मार्टफ़ोन में होता हैं.

अगर आपको जानना KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम किस – किस ऐप्प को सपोर्ट करता हैं, उसके लिए kaios पर क्लिक करे. आप kaios के ऑफिसियल साइट पर आ जाएंगे. साइट में उन सभी ऐप्प ला लिस्ट दिया हैं, जो kaios ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हैं. See all पर वलिक करके आप देख सकते हैं, kaios अभी तक के कितने फ़ोन में इनेबल हैं.

Conclusion

मैंने आपको उन सभी तरीको के बारे में बताया हैं, जिससे आप जिओ फ़ोन में ट्रूकॉलर ऐप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन तरीका के बारे में भी बताया हैं, क्योंकि ऐप्प इनस्टॉल unofficially तरीका हैं. फिर भी मैंने आपको स्टेप टू स्टेप बताया हैं, अगर ये मेथड काम नही करता हैं,

तो इसके लिए आप जिम्मेदार हैं, क्योंकि पहले ही मैंने बता दिया हैं, ये मेथड ऑफिसियल नही हैं. आप ऑनलाइन ट्रूकॉलर ऐप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये ऑफिसियल हैं. ऐप्प और वेबसाइट दोनों में एक जैसा फीचर हैं. Jio Phone Me Truecaller App Kaise Chalaye, इससे रिलेटेड मैंने सारे डाउट क्लियर कर दिए हैं.

Leave a Comment