जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो सेव कैसे करे, जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे – जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प स्टेटस फ़ोटो या वीडियो सेव करने का कोई ऑफिसियल तरीका नही हैं, लेकिन मैं आज आपको 2 तरीका सिखाऊंगा, जिससे आप जिओ फ़ोन में वीडियो को गैलरी में सेव कर पाएंगे. ये तरीका जिओ फ़ोन में हैं,
लेकिन इससे हिडन रखा गया हैं या फिर ये एक बग हैं, इसके बारे में प्रॉपर नही पता. दरअसल आप जभी दसूरे का स्टेटस देखते हैं, तो आप उसे सेव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सेव नही पाता हैं, क्योंकि वीडियो सेव हो जाता हैं, लेकिन गैलरी में शो नही होता.
इसे फ़ाइल मैनेजर के जरिये व्हाट्सऐप्प वीडियो, फोटोज को डाउनलोड किया जा सकता हैं, तो चलिए सीखते हैं जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे.
- Jio Phone Me Bank Balance Kaise Check Kare
- Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare
- Idea Ka Number Kaise Nikale
जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे
- इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप्प स्टेटस को सीन करे, मतलब पूरा वीडियो को चलने दे.
- अब आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका हैं, लेकिन अभी इसे गैलरी में देख नही सकते.
- फिर आप अपने फ़ाइल मैनेजर को ओपन करे.
- फिर इंटरनल स्टोरेज को सेलेक्ट करे.
- राइट साइड में सर्च करने का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करे.
- सर्च बॉक्स में टाइप करे, W.
- W टाइप करने पर व्हाट्सऐप्प का फ़ाइल आ जायेगा.
- फ़ाइल पर क्लिक करके डाउनलोड वीडियो को देख सकते हैं, लेकिन अभी भी गैलरी में सेव नही होगा.
- दूसरा तरीका में सर्च बॉक्स में .status लगाकर सर्च करे.
- आपका वो सभी वीडियो आ जायेगा, जो आपने स्टेटस में देखा था.
- उसके बाद फ़ाइल को ओपन करे और फोटोज, वीडियो को सेलेक्ट करे.
- फिर उसे इंटरनल स्टोरेज में कॉपी पेस्ट करदे.
- ऐसे करना से आपका वीडियो, फोटोज गैलरी में सेव हो जायेगा.
- अगर आप नही चाहते, कोई वीडियो गैलरी में ना दिखे, तो उसके लिए कॉपी पेस्ट ना करे.
- आप फ़ाइल मैनेजर के द्वरा भी देख सकते हैं.
व्हाट्सऐप्प पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए
- प्रोफाइल फ़ोटो लगाने के लिए व्हाट्सऐप्प को खोले.
- खोलने के बाद राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करे.
- फिर सेटिंग्स पर क्लिक करे.
- टॉप वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद कैमरा का आइकॉन होगा, उसको दबाये.
- दबाने के बाद आपसे पूछेगा, आप किस माध्यम से फ़ोटो लगाना चाहते हैं, गैलरी या कैमरा.
- आपको जो सही लगे, उसे चुने.
- फ़ोटो चुनने के बाद ओके करदे.
- आपने सक्सेसफुल्ली फ़ोटो प्रोफाइल में लगा लिया हैं.
व्हाट्सऐप्प वीडियो डाउनलोड कैसे करे
वीडियो डाउनलोड के लिए किसी अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल सभी प्लेटफार्म शार्ट वीडियो का इस्तेमाल करते हैं, जिसे व्हाट्सऐप्प स्टेटस पर भी लगाया जा सकता हैं.
आप किसी से भी भी डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं. या तो आप अपने फ्रेंड का स्टेटस को डाउनलोड करके अपने स्टेटस में भी यूज़ कर सकते हैं. स्टेटस वीडियो आपको सभी तरह का मिल जायेगा, किसी दूसरे प्लेटफार्म पर.
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद आप सभी सिख गए होंगे, जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे. तरीका को इस्तेमाल करने से पहले अपने जिओ फ़ोन को सॉफ्टवेयर अपडेट करले. क्या पता पहले वाले वर्शन में ये ट्रिक काम ना करे.
अगर आपने पहले ही सॉफ्टवेयर अपडेट किया हैं, इसे इग्नोर करे. उम्मीद करता इस ट्रिक से आपको काफी फायदा हुआ होगा. पोस्ट पसंद आया तो अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे.