Jio Phone Me Youtube Email ID Kaise Banaye 2022

Jio Phone Me Youtube ID Kaise Banaye – दोस्तो मैं आज आप सभी को सिखाने वाला हूँ, Jio Phone Me Youtube Email ID Kaise Banaye. एक स्मार्टफोन में ईमेल id बनाना बहोत आसान होता हैं. वही कीपैड जैसे फ़ोन में id बनाना मुश्किल हो जाता हैं.

ऐसे में आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए, क्योंकि मैं आप सभी को सरल शब्दो और सिंपल वे में जिओ फ़ोन में यूट्यूब ईमेल id बनाना बताऊंगा. यूट्यूब id बनाने के लिए मैं आपको 2 तरीको के बारे में बताऊंगा.

आपको जिस में सूटेबल लगे, आप उस मेथड को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पुराने ईमेल id से यूट्यूब में कैसे लॉगिन करना हैं, ये स्टेप बाय स्टेप सिखाऊंगा, तो आईये सीखते हैं, जिओ फ़ोन में यूट्यूब ईमेल (ID) कैसे बनाये.

Jio Phone Me Youtube Email ID Kaise Banaye

पहला मेथड

  • जिओ फ़ोन में यूट्यूब ईमेल id बनाने के लिए यूट्यूब ऐप्प को ओपन करे.
  • फिर 3 डॉट्स पर क्लिक करे.
  • फिर sing in पर क्लिक करे.
  • अगर आपके पास पुराना ईमेल id हैं, तो आप वो ईमेल id डालकर यूट्यूब चला सकते हैं.
  • नया ईमेल बनाने के लिए पेज को नीचे करने पर create a account का ऑप्शन होगा.
  • आपको create a account पर क्लिक करना हैं.
  • फिर first name, last name डालना हैं.
  • उसके बाद create a जीमेल एकाउंट पर क्लिक करना हैं.
  • अब आपको अपना जीमेल id चुनना हैं.
  • फिर पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे.
  • नेक्स्ट करने के बाद एक मोबाइल नंबर डालना हैं और वेरीफाई पर क्लिक करना हैं.
  • वेरीफाई के बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना हैं.
  • फिर जेंडर चुन कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपका यूट्यूब ईमेल id बन चुका हैं.
  • ईमेल और पासवर्ड डालकर आप यूट्यूब में लॉगिन कर सकते हैं.

दूसरा मेथड

दूसरा मेथड भी same हैं, लेकिन 2 स्टेप अगल हैं. दूसरे मेथड से करने के लिए गूगल में यूट्यूब सर्च करे. फिर फर्स्ट पेज क्लिक करे. राइट साइड में एकाउंट का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद sing in का ऑप्शन आयेगा. उसके बाद पहला मेथड को फॉलो करना हैं.

जिओ फ़ोन में यूट्यूब के फायदे (Banefit Of Youtube In Jio Phone)

  1. आप जिओ फ़ोन में किसी के वीडियो को लाइक कर सकते हैं.
  2. वीडियो लाइक के अलावा dislike भी कर सकते हैं.
  3. किसी वीडियो पर कमेंट भी कर सकते हैं.
  4. कोई वीडियो पसंद आने पर उसे शेयर भी कर सकते हैं.
  5. इन सब के अलावा वीडियो को अपलोड भी कर सकते हैं.
  6. अगर किसी वीडियो को बाद में देखना चाहते हैं, उस वीडियो को आप वॉच लैटर भी कर सकते हैं.
  7. आप अपने मन पसंद वीडियो का प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं.
  8. कोई चैनल पसंद आने पर उसे सब्सक्राइब भी किया जा सकता हैं.

जिओ फ़ोन में यूट्यूब ऐप्प कैसे इनस्टॉल करे (How To Install Youtube App In Jio Phone)

जिओ फ़ोन में यूट्यूब ऐप्प कैसे इनस्टॉल करे ( How To Install Youtube App In Jio Phone)

यूट्यूब को डाउनलोड / इनस्टॉल करने के पहले जिओ फ़ोन को अपडेट करे, क्योंकि ये फीचर अपडेट होने के बाद वर्क करेगा. सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद जिओ स्टोर मेजाये और पेज को नीचे स्क्रॉल करे.

14 या 15 नंबर पर आपको यूट्यूब दिख जायेगा. यूट्यूब पर क्लिक करके आप ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं. ऐप्प इनस्टॉल बहोत आसान हैं, लेकिन इनस्टॉल करने से पहले सॉफ्टवेयर को जरूर अपडेट करले. जिओ फ़ोन में kaios होने के चलते हैं,

यूट्यूब एक स्मार्टफोन ऐप्प की तरह हैं. Kaios ने इसे इस तरह बनाया हैं की जिओ फ़ोन को हैंडल कर सके. जो भी आपको ऐप्प मिलते हैं वो सब kaios अपडेट करते हैं. Kaios कीपैड फ़ोन के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर हैं, इसका इस्तमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जा रहा हैं.

निष्कर्ष

मैंने इस आर्टिकल में आप सभी को Jio Phone Me Youtube Email ID Kaise Banaye सिखाया हैं. इसके अलावा पुराने ईमेल id लॉगिन करना भी बताया हैं, जो बिल्कुल सिंपल हैं.

इसके साथ दो तरीको से यूट्यूब में ईमेल id बनाना बताया हैं. जिओ फ़ोन में भी कई सारे ऐसे एक्स्ट्रा फीचर हैं, जो एक स्मार्टफोन में होता हैं. उम्मीद करता हूँ, आपको मेरे इस पोस्ट से काफी मदद मिला होगा.

Leave a Comment