Jio SMS Center Number | जिओ का मैसेज सेंटर नंबर क्या हैं 2022

आज के आर्टिकल में जानेंगे Jio SMS Center Number के बारे में. अक्सर कई बार ऐसा होता हैं, की हम जभी अपने मोबाइल से मैसेज भेजते हैं, तो वो मैसेज जाता नही हैं. वहां एरर का मैसेज दिखने लगता हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण जिओ का मैसेज नंबर होता हैं. यही वो कारण होता हैं, जिंसके वजह से मैसेज सामने वाले तक पहुँचता नही हैं और एरर आ जाता हैं. यदि आपने जिओ में रिचार्ज करवाया हुआ हैं, तो इसका यही मतलब हैं, की आपके लिए जिओ में मैसेज सर्विस बंद हो चुका हैं.

लेकिन चिंता करने की बात नही हैं, क्योंकि यह सर्विस आपके कहे बिना जिओ कभी बंद नही करेगी. यानी आपके द्वरा ही जिओ में मैसेज सर्विस बंद हुआ हैं. अक्सर मैसेज सर्विस हमारी गलतियों के कारण और मोबाइल छेड़ छाड़ की वजह से होता हैं. अगर आप भी जिओ मैसेज सर्विस की समस्या से जूंज रहे हैं, तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़े. क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा, की आप कैसे दुबारा से जिओ द्वरा मैसेज भेज सकते हैं. तो आईये अपने राज्य के अनुसार जिओ मैसेज सेंटर नंबर ढूंढिए.

Jio SMS Center Number क्या हैं

जिओ मैसेज सेंटर नंबर एक मोबाइल नंबर की तरह होता हैं और यह नंबर सभी स्टेट वाइज के लिए अगल होता हैं. अगर आपके मोबाइल में स्टेट वाइज जिओ मैसेज सेंटर नंबर नही हैं, तो आप केवल मैसेज को रिसीव कर पाएंगे. लेकिन मैसेज भेजने के लिए स्टेट वाइज जिओ मैसेज सेंटर नंबर आपके मोबाइल में सेव होना जरूरी हैं. अगर किसी कारण मैसेज सेंटर नंबर डिलीट या स्टेट वाइज नंबर सेव नही हैं, तो मैसेज सेंटर नंबर को अपने स्टेट वाइज सेव करे. उसके बाद ही आप जिओ से मैसेज भेज सकते हैं.

Jio SMS Center Number

State NameJio SMS Center Number
जिओ मैसेज सेंटर नंबर दिल्ली +917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर मुंबई (महाराष्ट्र)+917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर बिहार +917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर आंध्र प्रदेश +919885005444
जिओ मैसेज सेंटर नंबर असम +917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर छत्तीसगढ़+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर चेन्नई+917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर हरयाणा+917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर गुजरात +917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर झारखंड +917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर जम्मू & कश्मीर+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर मध्य प्रदेश (MP)+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर हिमाचल प्रदेश +917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर नार्थ ईस्ट +917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर केरल+917012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर कर्नाटक+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर कोलकाता+97012075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर ओड़िशा+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर वेस्ट बंगाल +917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर उत्तर प्रदेश ईस्ट +917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर उत्तर प्रदेश वेस्ट+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर तेलंगाना+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर राजस्थान+917010075009
जिओ मैसेज सेंटर नंबर पंजाब+917012075009

Jio SMS सेंटर नंबर अपने मोबाइल में ऐड कैसे करे

Jio SMS सेंटर नंबर अपने मोबाइल में ऐड कैसे करे
  • जिओ मैसेज सेंटर नंबर ऐड करने के लिए पहले मैसेज को ओपन करे.
  • फिर मैसेज Settings में जाये.
  • Advanced Settings पर क्लिक करे.
  • SMS Service Center Number पर क्लिक करे.
  • आप जिस सिम में मैसेज सेंटर नंबर ऐड करना चाहते हैं, उसे चुने.
  • यहां आपको वो नंबर डालना हैं, जिस स्टेट में आप रहते हैं.
  • Jio SMS Center Number डालना के बाद सेव करदे.
  • आपने जिओ में स्टेट वाइज मैसेज सेंटर नंबर को ऐड कर दिया हैं. अब आप जिओ से मैसेज भेज सकते हैं.
जिओ मैसेज सेंटर नंबर फाइंड कैसे करे

वैसे तो मैसेज सेंटर नंबर ऐड करने से जिओ मैसेज सर्विस चालू हो जायेगा. लेकिन नही होता हैं, तो SMS Service Center Number की जगह पर 1234 टाइप करके सेव करदे, अगर वहां ब्लेंक हैं तो. उसके बाद मोबाइल को रीस्टार्ट करदे. इसके अलावा यह तरीका केवल एंड्रॉइड मोबाइल में वर्क करेगा.

जिओ से मैसेज नही जाने के कारण

  1. बैलेंस नही होना.
  2. SMS पैक नही होना.
  3. वैलिडिटी खत्म हो जाना.
  4. SMS सेंटर नंबर डिलीट हो जाना.

Final Word

मैं उम्मीद करता हूँ, Jio SMS Center Number के द्वरा अब आप मैसेज भेज पाएंगे. अगर आपके मन में अभी भी जिओ मैसेज से रिलेटेड किसी तरह का सवाल हैं, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं. आज की इन्फॉर्मेशन कैसी लगी, इसके बारे में जरूर बताये. इसके अलावा आर्टिकल को दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले.

Leave a Comment