Jio To Non Jio FUP Means In Hindi – जिओ टू नॉन जिओ FUP मीनिंग

क्या आप भी जानना चाहते हैं, Jio To Non Jio FUP Means क्या हैं, तो आप पोस्ट में बने रहे, क्योंकि आज मैं जिओ टू नॉन जिओ FUP का मीनिंग के बारे में प्रॉपर समझाने वाला हूँ. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका सारा डाउट Jio To Non Jio FUP के बारे में 100% क्लियर हो जायेगा.

क्योंकि मैं आज आपको इससे रिलेटेड स्टेप बाय स्टेप गाइड करके बताऊंगा. आप में से कई सारे ऐसे जिओ यूजर हैं, जिन्हें Jio To Non Jio FUP Meaning के बारे नही जानते हैं. ऐसे में उन्हें लगता हैं जिओ का प्लान अनलिमिटेड नही हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं. आप इसे पूरी तरह से अनलिमिटेड नही कह सकते हैं,

क्योंकि जिओ के सभी प्लान्स में FUP लगा हुआ हैं. जिसका ये मतलब हैं, आपको एक लिमिट दिया जाता हैं, जिसके बाद जिओ का सर्विस नही उठा सकते हैं. एक लिमिट खत्म होने के बाद आप FUP के तहत जिओ का इंटरनेट या कॉल यूज़ नही कर सकते हैं. तो आईये इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.

Jio To Non Jio FUP Means In Hindi

Jio To Non Jio FUP Means In Hindi

आप जब भी जिओ में रिचार्ज करते हैं, तो आपने नीचे में Jio To Non Jio FUP लिखा हुआ जरूर देखा होगा और आप कंफ्यूज हो जाते हैं आखिरकार जिओ में FUP का मतलब क्या हैं. FUP का सीधा मतलब लिमिटेशन से होता हैं. ये लिमिट टेलीकॉम कंपनियों द्वरा लगाया जाता हैं.

ताकि दूसरे लोगो को एक समान इंटरनेट मिल सके. इसके साथ FUP लगाने से इंटरनेट का गलत इस्तेमाल नही होता हैं. हालांकि FUP लगाने से यूज़र्स को नुकशान पहुँचता हैं, लेकिन इसके फायदे भी होते हैं.

अगर आपको लगता हैं, जिओ पूरी तरह से unlimited data या call प्रोवाइड करता हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि रिचार्ज करने से पहले आपको जिओ बता देता हैं. अगर आप किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते हैं, उसके लिए आपको कॉल के लिए लिमिट देते हैं.

जिओ से जिओ आप अनलिमिटेड बात करते हैं, लेकिन वही दूसरे ऑपरेटर के लिए आपको मिनट दिया जाता हैं. ये लिमिट jio to non jio call और डेटा पर लागू होते हैं. For example :-

आपने ₹555 वाला प्लान रिचार्ज किया और आपको उसमें 1.5GB पर डे, unlimited calls, 100 SMS पर डे, 84 डे वैलिडिटी, जिओ टू नॉन जिओ मोबाइल 3000 मिनट मिलता हैं.

Unlimited calls का मतलब हैं, अगर आप jio to jio कॉल करते हैं, तो उसके लिए कोई लिमिटेशन नही हैं. आप यहाँ 24 hours में hours तक बात कर सकते हैं. यह टोटली फ्री हैं. इसमें किसी भी प्रकार का सिमा नही हैं.

Jio to non jio mobile 3000 मिनट का मतलब, अगर आप 84 डेज के भीतर 3000 मिनट को खर्च देते हैं, तो आप किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल नही कर सकते हैं. उदाहरण के लिए जिओ से एयरटेल, जिओ से वोडाफोन, जिओ से आईडिया, जिओ से bsnl.

चूंकि इसमें लिमिट लगा हुआ हैं. कंपनी ने अपने प्लान्स में FUP (Fair Usage Policy) लगाया हुआ हैं, जिसके कारण आपको एक सिमा दिया जाता हैं. अगर आप 3000 मिनट से ज्यादा बात करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कॉल का अगल से रिचार्ज करना होगा.

जिसे IUC (Interconnect Usage Charge) कहते हैं. 10 अक्टूबर के बाद TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने यह लागू कर दिया था. अगल रिचार्ज करने के लिए IUC रिचार्ज करना होगा. जिओ ने अगल से कॉल के लिए भी रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया हुआ हैं.

जहाँ आप 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये का IUC रिचार्ज कर सकते हैं. यह रिचार्ज आप myjio app और इनके ऑफिसियल साइट से भी कर सकते हैं. इसके लिए दूसरे रिचार्ज प्लेटफार्म भी किया जा सकता हैं. अगर आप नार्मल बातें करते हैं, तो आपको 3000 मिनट बहोत हैं, लेकिन जो यूजर 3000 मिनट से ज्यादा बात करते हैं, उनको IUC रिचार्ज करना होगा.

ये रिचार्ज करने के बाद आपको 6 पैसा पर मिनट के कटेगा. इसके साथ इस रिचार्ज डेटा बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा. ताकि आपको लगे नही आप कॉल का रिचार्ज कर रहे हैं. जिओ टू नॉन जिओ का यहॉ मतलब हैं, 3000 मिनट खत्म होने के बाद आपका दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर पर कॉल नही लगा पाएंगे.

इसके लिए आपको IUC रिचार्ज करना होगा. वही डेटा में 1.5 जीबी खत्म होने के बाद आपका इंटरनेट का स्पीड 128 Kpbs हो जायेगा. यदि आप और इंटरनेट चलाना चाहते हैं, तो आपको 4G डेटा वाउचर का प्लान लेना होगा.

1.5GB पर डे का मतलब हैं, अगर 24 घंटे के अंदर 1.5 जीबी को फिनिश कर देते हैं, तो उसके बाद इंटरनेट use नही कर सकते हैं, क्योंकि इसमें कंपनी ने FUP लगाया हुआ हैं और इसीलिए इसमें लिमिटेशन हैं. 15 जीबी खत्म होने के बाद आपको इनका डेटा प्लान परचेस करना होगा. उसके बाद आप डेटा यूज़ कर सकते हैं. नही तो आपको डेटा रिन्यू होने तक का इंतेज़ार करना होगा.

FUP के फायदे (Benefit Of FUP)

अब FUP का फायदे समझते हैं और कोई भी टेलीकॉम कंपनी FUP का इस्तेमाल क्यों करती हैं. FUP का इस्तेमाल कंपनी अगल – अगल फायदे के लिए करती हैं. जैसे :-

एक समान इंटरनेट प्रदान करना.
मिस यूज़ होने से बचाना.
यूजर को हैंडल करना

  1. हर कंपनी का पहली Priority होता हैं, यूज़र्स को एक समान इंटरनेट देना. इसीलिए कंपनी FUP लगती हैं. एक तरफ यूजर एजुकेशन के लिए wikipedia पर नॉलेज कलेक्ट के लिए internet use रहा हैं.

वही दूसरे तरफ एक यूजर एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा हैं, लेकिन जो education purpose के लिए इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा हैं, अगर उसका internet नही चलेगा, तो कही न कही ये गलत हैं.

जो entertainment के लिए इंटरनेट यूज़ कर रहा हैं, उसका चल रहा हैं, लेकिन एजुकेशन वाले का नही. ऐसे में ये टोटली wrong हैं. हालांकि इंटरनेट दोनों के पास के हैं, लेकिन एक का चले और दूसरे का नही.

इसीलिए कंपनी FUP का इस्तेमाल करती हैं. अब एक लिमिट के बाद जिसका इंटरनेट खत्म हो जायेगा, वो यूज़ नही कर सकते हैं. इसलिए कंपनी चाहती हैं, सभी को एक जैसा इंटरनेट स्पीड मिले.

  1. FUP लगाने का दूसरा कारण misuse से हैं. कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपना कंपनी चलाने के सोचते हैं और पैसा कमाने चाहते हैं. अगर कंपनी ने टोटली unlimited कर दिया तो, दूसरे लोग इसे कमाने का जरिया बना लेंगे.

फिर इससे लोग पैसे कमाना चाहेंगे. अनलिमिटेड होने से एक अपनी कंपनी खोलकर कॉल बदले में लोगो से पैसे लेना शुरू कर देंगे. जो लोग कॉल या डेटा का इस्तेमाल करेंगे, उसके बदले पैसे देंगे पड़ेंगे.

इससे telecom company को घाटा भी लग सकता हैं. एक नार्मल यूजर के लिए plan के हिसाब से कॉल और इंटरनेट enough होता हैं. कुछ लोग इसे बिज़नेस बना लेते हैं. इसीलिए कंपनी ऐसा बिल्कुल नही चाहती हैं.

  1. लास्ट पॉइंट की बात करे तो वो bandwidth से हैं. अगर प्लान पूरी तरह से अनलिमिटेड हो जायेगा, तो यूजर को एक अच्छा स्पीड नही मिलेगा. क्योंकि यूजर इवनिंग के समय internet का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

कंपनी नही चाहती आप bandwidth का ज्यादा प्रयोग करे, क्योंकि कंपनी को दूसरे यूजर को भी इंटरनेट देना होता हैं. अगर एक समय पर सभी लोग इंटरनेट का ज्यादा प्रयोग करेंगे, तो सभी का नेट स्लो हो जायेगा और आपके लिए bandwidth नही बचेगा.

अगर कुछ यूजर सारे bandwidth use कर लेंगे, तो आपके लिए कुछ नही रहेगा. इसीलिए कंपनी FUP लगा देती हैं, ताकि सभी में लिमिट रहे और सभी यूजर इंटेरनेट का लाभ उठा सके.

Jio ने अपने प्लान में FUP क्यों लगाया हैं

मैंने आपको ऊपर बता दिया हैं कंपनी FUP क्यों लगाते हैं, लेकिन आप ये नही जानते एयरटेल ने कालिंग के लिए FUP नही लगाया हुआ हैं, लेकिन इसके अलावा जिओ ने ही कालिंग के लिए FUP क्यों यूज़ किया. इसका सिंपल आंसर ये हैं, की जिओ अपना लॉस नही करवाना चाहता हैं.

जब मार्केट में जिओ आया था, तो जिओ का सभी कुछ अनलिमिटेड था, लेकिन वो एक business स्ट्रेटेजी था. दरअसल होता ये हैं, पहले या अब कुछ लोग केवल जिओ में रिचार्ज कर लेते थे और कॉल भी जिओ से ही करते थे. मतलब जिओ में रिचार्ज होने से अन्य नेटवर्क यूजर, jio network पर केवल मिस्ड कॉल देते थे.

फिर जिओ यूजर दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे :- आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, bsnl. इन सब पर कॉल करते थे. इससे दूसरे कंपनी को नुकशान होता था. फिर इन कंपनियों ने TRAI से रिक्वेस्ट किया. हमारा earning इनकमिंग से होता हैं और जिओ की वजह से हमे lose होता हैं. फिर TRAI ने 10 अक्टूबर के बाद 6 पैसा पर मिनट के हिसाब से IUC चार्ज लगा दिया.

इससे अब दूसरे telecom operator को नुकशान नही होगा. अब जो इनकमिंग कॉल आयेगा उस नेटवर्क को फायदा होगा. यूजर भारी मात्रा में जिओ का सिम इस्तेमाल करने लगे थे और कॉल करने के लिए केवल जिओ पर मिस्ड कॉल आते थे. फिर जिओ यूजर कॉल करते थे.

इन सब को देखते हुए IUC चार्ज लाया गया. अब जिओ को आउटगोइंग के लिए 6 पैसा पर मिनट के हिसाब से दूसरे नेटवर्क को पे करते हैं. आपने जो भी प्लान लिया होगा, उसमें जितने भी मिनट मौजूद होंगे. आप only उतने मिनट ही बात कर सकते हैं.

इससे ज्यादा बात करने के लिए आपको IUC पैक लेना पड़ेगा. फिलहाल airtel user को ट्रूली अनलिमिटेड कॉल का सुबिधा दिया जा रहा हैं. Airtel, vodafone, idea और bsnl इन सब पर ज्यादा इनकमिंग कॉल आते हैं.

इसीलिए एयरटेल ने कॉल को truly unlimited किया हैं. क्योंकि ज्यादातर कॉल incoming होते हैं और outgoing कम होते हैं. Airtel, idea, vodafone और bsnl को भी outgoing के लिए 6 पैसा पर मिनट पे करना होता हैं.

ये नियम सभी कंपनियों पर लागू होता हैं और इस नियम को सभी को पालन करना हैं. इसका कोई विरोध नही कर सकता हैं, क्योंकि यह TRAI का आदेश हैं.

Jio To Non Jio FUP मिनट कैसे चेक करे

Jio To Non Jio FUP मिनट कैसे चेक करे
  • FUP मिनट चेक करने के लिए आपको पहले MyJio App को डाउनलोड करना होगा.
  • डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल और ओपन करे.
  • ओपन करने के बाद व्यू प्लान पर क्लिक करे, जो होम पेज पर हैं.
  • इसके अलावा चेक करने के लिए 3 लाइन पर क्लिक करे और my plan पर क्लिक करे.
  • प्लान ओपन होने के बाद आपको अपना करंट plan दिखाई दे रहा होगा.
  • प्लान में नीचे की तरफ आपका jio to non jio fup minute दिखाई देगा.

इस तरह आप मिनट और डेटा बैलेंस को देख सकते हैं. इसके अलावा प्लान डिटेल भी देख सकते हैं.

Final Word

मुझे उम्मीद हैं, Jio To Non Jio FUP Means का मतलब समझ गए होंगे. इसमें आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही हैं. कोई भी प्लान लेने से पहले आप उसका Jio To Non Jio FUP को चेक करले. अगर आपको लगता ये प्लान मेरे लिए बेस्ट हैं, तो आप उसी प्लान को चुने.

आपको अपने जरूरत के हिसाब से प्लान लेना हैं, ताकि आपको problem नही हो. जिस प्लान में जितने GB या मिनट होगा, आप उतना ही प्रयोग कर पाएंगे. डेटा का बैलेंस खत्म हो जाने के बाद आपका इंटरनेट बंद नही होगा, बल्कि नेट का स्पीड 128 kpbs कर दिया जायेगा.

लेकिन आप नेक्स्ट डे को डेटा का फायदा ले सकते हैं. फिर भी आप चाहते हैं, डेटा या मिनट खत्म हो जाने के बाद कॉल और इंटरनेट फिर से यूज़ कर सकू, तो आप इनका top up, 4G वाउचर वाला प्लान ले सकते हैं.

फिलहाल आप चाहे तो अभी के लिए एयरटेल सिम ले सकते हैं, क्योंकि एयरटेल में कॉल अनलिमिटेड हैं. शायद हो सकता हैं, future में इसमें भी FUP लग जाए, लेकिन अभी के लिए ट्रूली अनलिमिटेड हैं. ये FUP कंपनी के ऊपर डिपेंड करता हैं.

ये अपनी मर्जी से कभी भी FUP लगा सकते हैं. अगर आपको समझ में आ गया Jio To Non Jio FUP Meaning के बारे में, तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. अगर आपको अभी भी समझ में नही आया तो आप मुझे Instagram पर contact करे. मैं आपको पर्सनली मैसेज करके समझाऊंगा.

Leave a Comment