Jio Meet Kya Hai, JioMeet App Kya Hai, JioMeet App VS Zoom App – कोरोना वायरस ने लगभग पूरे वर्ल्ड को लाइव वीडियो कॉल करना सीखा दिया, क्योंकि जब से कोरोना आया हैं तब से सभी यूजर ऑनलाइन वीडियो कॉल करते हैं.
कोरोना वायरस से पहले वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का इतना ज्यादा महत्व नही था, लेकिन कोरोना की वजह से सभी लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन शिफ्ट हो गए. जो लोग स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन, कोर्स करने जाते थे,
वो लोग आज घर पर बैठकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वरा स्टडी करते हैं. आज के समय में वीडियो कॉल ऐप्प का महत्व बहोत बढ़ चुका हैं और इसीलिए जिओ ने जिओ मीट ऐप्प को लॉन्च किया हैं. आज आप स्टेप तू स्टेप जानेंगे JioMeet App Kya Hai, तो चलिए जानते हैं.
JioMeet App Kya Hai (What Is Jio Meet App In Hindi)

टेलीकॉम के मामले में सबसे बड़ी कंपनी जिओ हैं. जिओ अपने काम को बखूबी निभाना जानती हैं. जभी लोगो को किसी चीज़ की जरूरत पड़ती हैं,
तो वो काम जिओ करती हैं और कोरोना महामारी के दौरान सबसे जायद जरूरत लोगो को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्प की हैं और इसीलिए जिओ ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कॉल के लिए जिओ मीट ऐप्प को लॉन्च किया हैं.
जिओ मीट एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्प हैं. हालांकि मार्केट में कॉन्फ़्रेंसिंग कॉल के लिए ज़ूम ऐप्प भी हैं, लेकिन recently रिसेंटली न्यूज़ के मुताबिक पता चला ज़ूम ऐप्प लोगो का डेटा चुरा रही हैं.
इससे ज़ूम ऐप्प पर लोगो का ट्रस्ट खत्म हो गया हैं. ऐसे में जिओ मीट एक इंडियन ऐप्प हैं और इसीलिए लोग जिओ मीट को यूज़ करेंगे.
जिओ ऐप्प में एक साथ आप 100 लोगो से जुड़कर वीडियो कॉल कर सकते हैं. ज़ूम ऐप्प में आप सिर्फ 40 लोगो से बात कर सकते हैं. जिओ मीट दूसरे ऐप्प के मुकाबले ज्यादा अच्छा हैं और इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी हैं.
जिओ मीट ऐप्प में एकाउंट कैसे बनाये
- एकाउंट बनाने के लिए जिओ मीट ऐप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
- डाउनलोड करने के बाद ऐप्प को खोले.
- ऐप्प खोलने के बाद आपके पास 3 ऑप्शन उपलब्ध होगा, join a मीटिंग, sing up, sing in.
- अगर आपको कोई मीटिंग जॉइन करना हैं, तो उसके लिए join a meeting पर क्लिक करेंगे.
- अगर आपके पास जिओ मीट का एकाउंट हैं, तो sing in पर क्लिक करेंगे.
- नया एकाउंट बनाने के लिए sing up पर क्लिक करेंगे.
- Sing up पर क्लिक करने के बाद आपको अपना, ईमेल/मोबाइल नंबर, first name और last name डालना हैं.
- उसके बाद i agree terms & conditions पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे.
- क्लिक करने के बाद आपके ईमेल/मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन लिंक आयेगा.
- फिर आपको वेरीफाई लिंक पर क्लिक करना हैं.
- क्लिक करने के बाद आपका first name, last name होगा और उसके नीचे आपको एक पासवर्ड बनाना हैं.
- पासवर्ड में कैपिटल लेटर, स्मॉल लैटर, नंबर और एक स्पेशल सिंबल होना चाहिए.
- पासवर्ड डालने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपके पास 2 ऑप्शन अवेलेबल हो जायेगा.
- पहला आप एक मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं और दूसरा जिओ मीट एकाउंट पेज पर जा सकते हैं.
- होम पेज पर जाने के लिए sing in बटन पर क्लिक करे.
- फिर ईमेल एड्रेस डालकर और पासवर्ड डालकर sing in पर क्लिक करे.
- अब आपका जिओ मीट ऐप्प में एक सक्सेसफुल्ली एकाउंट बन चुका हैं.
जिओ मीट इस्तेमाल कैसे करे (How To Use JioMeet)
जिओ मीट में एकाउंट बनाने के बाद ऊपर की तरफ 4 ऑप्शन अवेलेबल होगा.
Start new meeting – पर क्लिक करके आप एक नया मीटिंग बना सकते हैं.
Join a meeting – पर क्लिक करके किसी का भी मीटिंग जॉइन कर सकते हैं. इसके लिए मीटिंग id होना चाहिए.
Plan a meeting – पर क्लिक करके आप एक पर्टिकुलर समय के लिए मीटिंग को प्लान कर सकते हैं.
Share screen – पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. स्क्रीन शेयर करने से जो मीटिंग में जॉइन होंगे, उन सभी मेंबर को आपका स्क्रीन दिखाई देगा.
जिओ मीट में एक नया मीटिंग कैसे बनाए

- एक नया मीटिंग बनाने के लिए स्टार्ट न्यू मीटिंग पर क्लिक करे और वीडियो ऑन, पर्सनल मीटिंग id (PMI) को ऑन करके start a meeting पर क्लिक करे.
- अब आपका मीटिंग बन चुका हैं.
- हेडसेट आइकॉन पर क्लिक करके वौइस् को चुन सकते हैं.
- कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके आप दोनों कैमरा को चुन सकते हैं.
- बीच में ID और पासवर्ड होगा, जिसे शेयर करने पर कोई भी व्यक्ति मीटिंग में जॉइन हो सकता हैं.
- एन्ड पर क्लीक करके आप कभी भी मीटिंग को खत्म कर सकते हैं.
- एन्ड मीटिंग पर क्लिक करने पर आप अकेला मीटिंग को लीव कर सकते हैं या आप चाहते हैं, मीटिंग को पूरी तरह से खत्म करना तो उसके लिए End meeting for everyone पर क्लिक करे.
- नीचे म्यूट का ऑप्शन होगा, जिस पे क्लिक करके म्यूट कर सकते हैं.
- स्टॉप वीडियो पर क्लिक करके वीडियो को रोक सकते हैं.
- शेयर बटन पर क्लिक करके आप किसी को अपना स्क्रीन कर सकते हैं.
- पार्टिसिपेंट्स पर क्लिक करके आप जान सकते हैं, मीटिंग में कौन कौन मेंबर जॉइन हुए हैं.
- More बटन पर क्लिक करके कुछ एक्स्ट्रा फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
नीचे की तरफ 5 ऑप्शन होगा, जिसमें सबसे पहले कांटेक्ट होगा. कांटेक्ट पर क्लिक करके आप देख सकते हैं, आपके कांटेक्ट लिस्ट में से किस किस जिओ मीट में एकाउंट बनाया हैं.
मीटिंग पर क्लिक करके आप देख सकते हैं, आपने कितनो के साथ मीटिंग किया हैं और आपका पर्सनल मीटिंग id क्या हैं.
होम पर आप सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सेटिंग पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से मीटिंग्स को सेट कर सकते हैं.
अगर आपको ऐप्प में कुछ भी प्रॉब्लम हो रहा हैं, तो हेल्प बटन पर क्लिक करके अपना प्रॉब्लम solve कर सकते हैं.
जिओ मीट ऐप्प का फायदा क्या हैं (What Is Benefit Of Jio Meet App)
- आप अपने माइक्रोफोन को हमेशा म्यूट कर सकते हैं.
- मीटिंग के दौरान वीडियो को हमेशा ऑफ कर सकते हैं.
- मीटिंग में हमेशा वीडियो का प्रीव्यू देख सकते हैं.
- जब कोई मेंबर आपके मीटिंग में करेगा, उस समय के लिए आप अपना नाम को हमेशा ऑन और ऑफ कर सकते हैं.
- मीटिंग लिंक को ऑटो कॉपी कर सकते हैं.
- कनेक्ट होने के बाद टाइम भी देख सकते हैं.
- ऐप्प में सेफ ड्राइविंग मोड भी हैं.
- एक्टिव स्पीकर मोड को ऑन, ऑफ भी कर सकते हैं.
- ऐप्प में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान एक साथ 100 मेंबर से बात किया जा सकता हैं.
Conclusion
मैं आप सभी को रेकमेंड करूँगा, किसी ऐप्प को ना यूज़ करके आप केवल जिओ मीट ऐप्प को यूज़ करे, क्योंकि ज़ूम ऐप्प में डेटा चोरी होने का न्यूज़ आया था. ऐसे मैं आपको जिओ मीट इस्तेमाल करना चाहिए. यह एक इंडियन ऐप्प हैं और इसको बढ़ावा देना चाहिए.
मुझे उम्मीद हैं मैंने आपको अच्छे तरह से समझाया हैं, JioMeet App Kya Hai. अगर आपको लगता हैं, मैंने इसमें कुछ इंफॉमशन को मिस किया हैं, तो आप मुझे नीचे कमेंट भी कर सकते हैं. मैं कोशिश करूँगा उस कंटेंट को ऐड करना को. इसके अलावा कमेंट करके बताये आपको ये पोस्ट कैसा लगा.