आज आप जानेंगे लड़की पटाने वाला ऐप्स के बारे में. क्या आपको लड़की पटाने वाला ऐप्प चाहिए, अगर हाँ तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए हैं. क्योंकि मैं यहाँ आपको ऑनलाइन लड़की पटाने वाला फ्री ऐप्स के बारे में बताऊंगा. जिससे आप ना केवल लड़की पटा पाएंगे, बल्कि फ्री में लड़कियो से बात करने वाला ऐप्स के बारे में भी इन्फॉर्मेशन मिल जायेगा. लड़की पटाना यह इतना आसान कार्य नही हैं, जितना लड़के इसे समझते हैं और शायद यही वजह हैं, की इंटरनेट पर लड़के लड़की पटाने वाला ऐप्प सर्च करते हैं.
लेकिन इतना करने के बावजूद भी एक बेस्ट ऐप्प सर्च नही कर पाते हैं. इसीलिए मैं आप सभी के लिए 5 से भी ज्यादा लड़की पटाने वाला ऐप्प लेकर आया हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप लड़की पटा सकते हैं. वैसे लड़की पटाने के कुछ बेहतरीन तरीके भी होते हैं, जिसके द्वरा आप ऑफलाइन कही भी लड़कियां पता सकते हैं. लेकिन अधिकांश लड़के केवल ऑनलाइन लड़कियां पटाना पसंद हैं. इसलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन ऐप्स का नाम सुझाव करूंगा. तो आईये जानते हैं, फ्री में लड़की पटाने वाला कौन सा ऐप्प हैं.
लड़की पटाने वाला ऐप्स
आज के आधुनिक समय में हर कोई लड़की पटाने की चाह रखता हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे लड़के होते हैं जो ऑनलाइन लड़की पता पाते हैं. आपने भी लड़की पटाने की कोशिश जरूर की होगी, परंतु आपसे लड़की पट नही पाई होगी. इसके पीछे कई वजह हो सकते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा वजह आपके द्वरा सही ऐप्प का चुनाव नही कर पाना हैं. लेकिन आज आप बताये गए ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो शायद आपसे लड़की पट जायेगी.
वैसे लड़की पटाने के लिए कई Apps उपलब्ध हैं, लेकिन यह ऐप्स कितना विश्वशनीय हैं इसका कोई गारंटी नही हैं. इसलिए मैं आपको जो ऐप्प का नाम सुझाव करूंगा आप उसी ऐप्प का इस्तेमाल करे. क्योंकि ज्यादातर ऐप्स फेक और पेड होते हैं. लड़की पटाने वाले ऐप्प की मदद से आप कुछ हद तक लड़की पटा सकते हैं, लेकिन इसका कोई गारंटी नही हैं. अगर आप लड़की से अच्छे तरीके से बात करते हैं, तो शायद आप ऐप्प द्वरा लड़की पटा सकते हैं.
लड़की पटाने वाला क्वोरा ऐप्प
वैसे लड़की पटाने के लिए Quora App भी बेस्ट हैं. यहाँ भी लड़कियां अक्सर सवाल-जवाब करते हुए मिल जाती हैं. आप भी सवाल का जवाब देकर लड़की को पटा सकते हैं. क्वोरा लगभग सभी भाषाओं में उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर लड़कियां इंग्लिश और हिंदी भाषा का उपयोग करती हैं. इसीलिए क्वोरा एकाउंट बनाते हैं आप यह अवश्य याद रखे आपको किस भाषा का उपयोग करके लड़की पटना हैं. इसके अलावा आपको क्वोरा मंच में जॉइन हो जाना हैं. क्वोरा होमपेज में आपको ऑटोमैटिक ही कई लड़कियां कुछ न कुछ शेयर करते हुए दिख जायेंगी. जैसे ही आपको कोई लड़की दिखती हैं, तो आप उन्हें Quora पर मैसेज अवस्य करे. इसके अलावा यहाँ किसी तरह का स्पैम बिल्कुल ना करे.
लड़कीं पटाने वाला वाट्सऐप ग्रुप
WhatsApp पर लड़की जभी पता सकते हैं जब आपके पास लड़की का नंबर हो, लेकिन अधिकांश लड़कों के पास Girls WhatsApp Number नही होता हैं. इसलिए ऐसे स्थिति में आपको Girls WhatsApp Group का इस्तेमाल करना हैं. ये ऐसा ग्रुप होता हैं जिसमें ज्यादातर लड़कियां मौजूद होती हैं और आपको यह ग्रुप गूगल पर मिल जायेगा. इसके लिए आप गूगल पर गर्ल्स वाट्सऐप ग्रुप लिखकर सर्च करदे. किसी भी साइट को ओपन करके ग्रुप में जॉइन हो जाये और आपको ग्रुप में लड़की का नंबर मिल जायेगा. लड़की का नंबर नंबर मिल जाने के बाद आप लड़की पटाने का कार्य कर सकते हैं.
लड़की पटाने वाला टेलीग्राम ऐप्प
Telegram का उपयोग ज्यादातर लड़के करते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नही की यहाँ लड़कियां नही मिलेंगी. टेलीग्राम का इस्तेमाल भी कुछ लड़कियां करती हैं, लेकिन शर्त यह कि यहाँ आपको लड़की सर्च करनी पड़ेगी. इसके लिए आप टेलीग्राम ग्रुप का सहारा ले सकते हैं. ऐसी कई टेलीग्राम ग्रुप्स मिल जायेगी, जिसमें ज्यादातर लड़कियां ही मौजूद होंगी. आप ऐसे ग्रुप सर्च करके अपने लिए लड़की पटा सकते हैं. लड़की का टेलीग्राम ग्रुप आपको गूगल पर सर्च करने पर मिल जायेगा. इसके अलावा टेलीग्राम से लड़की पटाने के लिए आप टेलीग्राम का एक फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका नाम People Nearby हैं. इस फीचर की हेल्प से आप उन लड़की को पटा सकते हैं, जो आपके आस-पास रहती हैं.
लड़कीं पटाने वाला पिंटरेस्ट ऐप्प
Pinterest App का नाम आप में से कई लोगों ने सुना होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल बहोत कम लड़के करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी पिंटरेस्ट का इस्तेमाल लड़के से ज्यादा लड़कियां करती हैं, तो आप यहाँ से बातचीत करके बड़े आसानी से लड़की को पटा सकते हैं. पिंटरेस्ट भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं और यहाँ हर कोई व्यक्ति अपना एकाउंट बना सकता हैं. इसपे एकाउंट बनाना भी आसान हैं. पिंटरेस्ट एकाउंट बनाने के लिए केवल ईमेल की आवश्यकता होती हैं. आप भी यहाँ पर बनाकर किसी भी अनजान लड़की को पटा सकते हैं.
लड़की पटाने वाला टिंडर ऐप्प
आप में से अधिकांश लोगों ने कोई न कोई डेटिंग ऐप्प का नाम अवस्य सुना होगा. Tinder भी एक डेटिंग App हैं और यहाँ से लाखों लोगों ने लड़की पटाया हैं. यह ऐप्प प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर पर उपलब्ध हैं. प्ले स्टोर पर टिंडर को 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, की टिंडर लोगों में कितना लोकप्रिय हैं. दरअसल टिंडर ऐप्प एक-दूसरे लोगों को डेट करने के लिए बना हैं. यदि आप टिंडर पर अपना प्रोफेशनल टाइप का प्रोफाइल बना लेते हैं, तो कोई भी लड़कीं तुरंत पट जायेगी. क्योंकि टिंडर पर लड़कियां भी लड़कों के तलाश में रहती हैं. इसलिए बेहद जरूरी हैं कि आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल होना चाहिए.
लड़की पटाने वाला इंस्टाग्राम ऐप्प
Instagram के बारे में कौन नही जानता हैं. आज इसे लोग पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी लड़के से ज्यादा लड़कियां मौजूद हैं और यहाँ लड़कियां बहोत जल्दी फेमस हो जाती हैं. इसलिए ज्यादातर लड़कियों के पास इंस्टाग्राम एकाउंट होता हैं. आपको केवल ऐसे लड़कियों को ढूंढना हैं, जिसका फॉलोवर्स ना के बराबर हो. ऐसी लड़कियों को पटाना बेहद आसान होता हैं, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगता हैं. जब भी लड़की इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो पब्लिश करे, तो आपको हमेशा लाइक और एक अच्छा सा कमेंट करना हैं. आपको यह स्टेप जरूर फॉलो करना हैं. अगर वह लड़की आपसे इम्प्रेस हो जायेगी, तो आपको अवस्य मैसेज करेगी. उसके बाद आप इंस्टाग्राम पर बातचीत करके लड़की पटा पाएंगे.
लड़की पटाने वाला फेसबुक ऐप्प
शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसने Facebook का इस्तेमाल नही किया होगा. आज बच्चे से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रेटी तक फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए लड़की पटाने के लिए फेसबुक एक बेहतरीन ऐप्प हैं. फेसबुक में आप किसी भी लड़की को पटा सकते हैं. यहाँ तक कि आप अपनी मनपसंद नाम की लड़की को भी पटा सकते हैं. इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में उस लड़की का नाम सर्च कर देना हैं. फिर आपके पास उस नाम से रिलेटेड कई लड़कियों की लिस्ट आ जायेगा. जिसे आप पटाना चाहते हैं, उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दे. लेकिन फेसबुक में भी ऐसी लड़कियों को ही फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करे, जिसका फ्रेंड्स लिस्ट बहोत कम हो.
लड़की से बात करने वाला स्नैपचैट ऐप्प
अगर आप Forgein लड़की को पटाना चाहते हैं, तो आपके लिए Snapchat App बेस्ट रहेगा. क्योंकि इसका उपयोग ज्यादातर विदेशी लड़कियां करती हैं. इसके अलावा यहाँ इंडियन लड़कियों के मुकाबले लड़की पटाना आसान हैं. स्नैपचैट पर लड़कियां बहोत आसानी से पट जायेगी, लेकिन इसके लिए आपको इंग्लिश आना चाहिए. यहाँ बिना इंग्लिश के लड़की पटाना लगभग नामुमकिन हैं. बेहतर यही हैं कि आप पहले इंग्लिश भाषा सीखे. अगर आप इंग्लिश भाषा जानते हैं, तो आपसे जरूर स्नैपचैट पर लड़कियां पट जायेगी. वही स्नैपचैट द्वरा इंडियन लड़की को पटाने के लिए आप Nearby फीचर का इस्तेमाल अवस्य करे.
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ, आपको लड़की पटाने वाला ऐप्स बेहद पसंद आया होगा. यहाँ मैंने आपके लिए 8 बेस्ट लड़की पटाने वाला ऐप्प शेयर किया हैं, जो बिल्कुल फ्री हैं. आप इस सभी ऐप्प द्वरा किसी भी लड़कीं का नंबर लेकर लड़की पटा सकते हैं. लेकिन इसका कोई गारंटी नही हैं, क्योंकि लड़की पटाने के लिए आपके पास कॉन्फिडेंस होना बेहद जरूरी हैं. वही आप ऑफलाइन लड़की पटा रहे हैं, उस स्थिति में आपको गुड लुकिंग होना पड़ेगा. अगर आप आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई क्वेश्चन हैं, तो आप कमेंट में अवश्य पूछे. इसके अलावा अगर आपको लड़की पटाने वाला ऐप्प पसंद आया तो इसे सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.