अगर किसी को लैपटॉप लेना हो, तो वो लेनोवो कंपनी का लेना पसंद करता हैं, क्योंकि लोनोवो का लैपटॉप वैल्यू फ़ॉर मनी होता हैं. लेकिन कभी आपको खयाल आया हैं, Lenovo Kaha Ki Company Hai. हो सकता हैं, आपको यह खयाल पहले कभी आया हो. इसीलिए मैं आज आपको लेनोवो कंपनी से जुड़ी सभी इन्फॉर्मेशन देने वाला हूँ.
आज के आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा लेनोवो कहाँ किस देश की कंपनी हैं और लेनोवो कंपनी का मालिक कौन हैं. वैसे तो लेनोवो कंपनी को मुख्य तौर पर लैपटॉप के लिए जानी जाती हैं. आपने भी कही न कही लेनोवो का लैपटॉप ज्यादा देखा होगा. चूंकि लेनोवो कंपनी का ब्रांड नाम लैपटॉप से ही बना हैं.
लैपटॉप के अलावा लेनोवो कंपनी स्मार्टफोन भी बनाती हैं और लोग इस कंपनी का मोबाइल लेना भी पसंद करते हैं. जिस व्यक्ति ने एक लेनोवो का लैपटॉप ले लिया वह लेनोवो का मोबाइल जरूर खरीदता हैं. लेनोवो वही कंपनी हैं, जिसने मोटोरोला कंपनी को खरीद लिया था और मोटोरोला एक अमेरिका देश की जानी मानी कंपनी हैं.
Lenovo Kaha Ki Company Hai | Lenovo Kis Desh Ki Company Hai

लेनोवो चीन की कंपनी हैं और इसकी स्थापना 1 नवंबर 1984 को हुआ था. लेनोवो कंपनी का मुख्यालय दो जगह पर स्थित हैं. 2 मुख्यालय चीन में और 1 मुख्यालय अमेरिका में स्थापित हैं. चीन में लेनोवो कंपनी का मुख्यालय बीजिंग और हांगकांग स्थित हैं. बीजिंग में वैश्विक मुख्यालय और हांगकांग कानूनी अधिवास हैं.
अमेरिका में लोनोवो कंपनी का मुख्यालय मॉरिसविले, उत्तरी कैरोलिना में स्थित हैं, जो एक परिचालन मुख्यालय हैं. लेनोवो कंपनी लैपटॉप, मोबाइल के अलावा सर्वर्स, टेबलेट, डेस्कटॉप्स, नेटबुक्स, टेलेविशन्स, स्टोरेज डिवाइस, प्रिंटर्स, Peripherals, कंप्यूटर, सुपर कंप्यूटर और स्कैनर भी बनाती हैं. लेनोवो का ये सभी प्रोडक्ट ऑलमोस्ट 180 कंट्री में बिकता हैं और 60 से ज्यादा कंट्री में इसका परिचालन हैं.
Lenovo Ka Malik Kaun Hai

लेनोवो कंपनी का मालिक Liu Chuanzhi हैं और यही लेनोवो कंपनी के संस्थापक भी हैं. इसके साथ ही Yang Yuanqing कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं. Liu Chuanzhi का जन्म 29 अप्रैल 1944 को हुआ था और इनके दादाजी एक चीनी बैंक के प्रमुख थे.
Liu Chuanzhi पत्नी का नाम Gong Guoxing और उनकी बेटी का नाम Liu Qing हैं. Liu Chuanzhi ने लेनोवो कंपनी की शुरुआत Legend नाम से की थी, लेकिन बाद में इस नाम को बदलकर लेनोवो कर दिया गया. 2020 के आंकड़े के हिसाब से लोनोवो कंपनी में 63,000 कर्मचारी वर्क करते हैं और वही 2020 के हिसाब से कंपनी का रेवेनुए 50.71 बिलियन डॉलर हैं.
Lenovo मोबाइल और लैपटॉप कहाँ की कंपनी हैं
ज्यादातर लोगो को लगता हैं, लेनोवो का प्रोडक्ट अगल – अगल देश का हैं. इसीलिए कुछ लोग मोबाइल और लैपटॉप को अगल कंपनी मानते हैं. ऐसा बिल्कुल नही हैं. लेनोवो एक ही कंपनी हैं. मोबाइल और लैपटॉप लेनोवो का ही प्रोडक्ट हैं. इसके अलावा मोबाइल और लैपटॉप लेनोवो कंपनी का हैं. लेनोवो एक चाइनीज़ कंपनी हैं, तो लेनोवो का मोबाइल और लैपटॉप भी चाइनीज़ कंपनी ही हैं.
लोनोवो कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- लेनोवो ने 2005 में IBM के पर्सनल कंप्यूटर बिज़नेस को अधिग्रहण कर लिया.
- लेनोवो ने IBM कंप्यूटर बिज़नेस के लिए 1.25 बिलियन डॉलर का पेमेंट किया और 500 मिलियन डॉलर IBM को एक्स्ट्रा लोन दिया.
- लेनोवो वर्ल्ड का थर्ड सबसे बड़ा कंप्यूटर निर्माता कंपनी हैं.
- LenovoEMC नाम से लेनोवो ने 2013 में EMC के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया था.
- 2.91 बिलियन डॉलर के साथ Google ने घोषणा किया की वह लेनोवो कंपनी को मोटोरोला मोबिलिटी को 29 जनवरी 2014 को बेच देगा.
- लेनोवो कंपनी को पहले Legend नाम से मार्केट में उतारा गया था.
- लेनोवो कंपनी लैपटॉप के लिए ज्यादा लोकप्रिय हैं.
- स्मार्टफोन मार्केट में लेनोवो ने साल 2012 में एंट्री किया.
- लेनोवो कंपनी की शुरुआत 10 अनुभवी इंजीनियरों के ग्रुप के साथ हुआ था.
- लेनोवो ने अपनी कंपनी के शुरुआत के लिए 200,000 युआन के साथ स्थापना की.
Final Word
मुझे उम्मीद हैं, Lenovo Kaha Ki Company Hai आप जान गए होंगे. भले ही लेनोवो कंपनी का बोलबाला स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नही हैं, किंतु लैपटॉप और कप्यूटर में लेनोवो का ही बोलबाला हैं. फर्स्ट टाइम जो भी व्यक्ति लैपटॉप खरीदने की सोचता हैं, तो उनकी पहली चॉइस लेनोवो ही होता हैं. चूंकि लेनोवो का लैपटॉप वैल्यू फ़ॉर मनी लैपटॉप होता हैं.
जो स्पेसिफिकेशन आपको कम कीमत में लेनोवो में मिलेगा वही आपको ज्यादा कीमत में डैल, HP, सोनी और सैमसंग जैसे कंपनियो में देखने को मिलेगा. यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप उन तक इस आर्टिकल शेयर करे, जिनको नही मालूम लेनोवो कहाँ की कंपनी हैं. इसके अलावा लेनोवो कंपनी से रिलेटेड आपका कोई क्वेश्चन हैं, तो आप पूछ सकते हैं. मैं उसका आंसर जरूर दूंगा.