फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम पर मैसेज कैसे डिलीट करते हैं

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे मैसेज कैसे डिलीट करते हैं. मैसेज एक ऐसी सर्विस हैं, जिसका इस्तेमाल हर कोई करता हैं और आपने भी अवश्य किया होगा. आज के डिजिटल दौर में मैसेज भेजने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं जिसमें से बेस्ट विकल्प फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम हैं. हालांकि इंटरनेट द्वरा मैसेज सेंड करने के लिए कई और Apps उपलब्ध हैं, लेकिन इन Apps का इस्तेमाल ज्यादा होता हैं. अक्सर लोग मैसेज भेजने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं, क्योंकि ये ऐप्प बिल्कुल फ्री हैं.

इसलिए लोग यहाँ मैसेज द्वरा बातचीत करना पसंद करते हैं, लेकिन समस्या तब उत्पन्न जो जाती हैं, जब हम जाने अनजाने में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली वाले को गलत मैसेज कर देते हैं, जिसका परिणाम गलत निकल सकता हैं. जल्दबाजी में अक्सर लोग जिसे मैसेज करना चाहते हैं, उन्हें मैसेज न करके गलती से किसी अन्य आमदी को भेज देते हैं, जिससे हमें चैटिंग डिलीट करने की आवश्यकता पड़ जाती हैं. अगर ऐसा हैं, तो पोस्ट आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस पोस्ट की मदद आप सभी मैसेज डिलीट करना सिख जाएंगे. तो आईये जानते हैं, मैसेज कैसे डिलीट करते हैं.

मैसेज कैसे डिलीट करते हैं

आजकल लोग मैसेज भेजने के लिए Facebook, WhatsApp और Instagram का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो SMS करते हैं. अगर आप SMS को डिलीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सबसे पहले मैसेज को ओपन करे. जिस व्यक्ति का मैसेज डिलीट करना हैं, उसका Conversation ओपन करे. अब जिस SMS को डिलीट करना हैं उसपर कुछ सेकंड दबाए रखे. फिर आपको Delete का बटन दिखाई देगा. डिलीट बटन पर क्लिक करते ही एक SMS डिलीट हो जायेगा. इसके अलावा किसी एक व्यक्ति का पूरा चैटिंग डिलीट करने के लिए उसके नंबर पर कुछ सेंकड दबाए रखे. फिर नीचे की तरफ डिलीट बटन दिखाई देगा. क्लिक करते ही एक क्लिक में सभी चैटिंग डिलीट हो जायेगा.

फेसबुक पर मैसेज कैसे डिलीट करते हैं

  • फेसबुक मैसेज डिलीट करने के लिए Facebook App ओपन करे.
  • उस व्यक्ति का चैटिंग ओपन करे, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं
  • फिर मैसेज पर क्लिक करके दबाए रखे, जब तक डिलीट का बटन ना आ जाये.
  • अब डिलीट पर क्लिक करदे.
  • आपने फेसबुक से मैसेज डिलीट करना सीख लिया हैं.

व्हाट्सएप्प पर मैसेज कैसे डिलीट करते हैं

  • WhatsApp ऐप्प ओपन करे.
  • जिसका आपको मैसेज डिलीट करने हैं, उसका चैटिंग ओपन करे.
  • मैसेज के ऊपर क्लिक करे और दबाए रखे.
  • ऊपर साइड में डिलीट बटन का आइकॉन आ जायेगा.
  • इस डिलीट बटन पर क्लिक करदे.
  • अब वो मैसेज सक्सेसफुल्ली डिलीट हो जायेगा.

इंस्टाग्राम पर मैसेज कैसे डिलीट करते हैं

  • इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट करने के लिए Instagram को ओपन कीजिये.
  • फिर इनबॉक्स में जाये.
  • उस व्यक्ति का मैसेज ओपन करे, जिसे आपको डिलीट करने हैं.
  • जिस मैसेज को डिलीट करना हैं, उस मैसेज पर 2 से 3 सेकंड तक दबाए रखे.
  • यहाँ आपको Unsend का बटन दिखाई देखा.
  • उनसेंड कर क्लिक करदे.
  • अब वो मैसेज डिलीट हो चुका हैं.
  • Instagram का All Message Delete करने के लिए उसका प्रोफाइल ओपन करे, जिसका चैटिंग डिलीट करने हैं.
  • फिर Delete Chat पर क्लिक करदे.

Final Word

तो दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान गए होंगे, व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम से मैसेज कैसे डिलीट करते हैं. वैसे मैसेज डिलीट का प्रोसेस लगभग सभी का एक जैसा हैं. किसी भी प्लेटफॉर्म से मैसेज डिलीट करने के लिए केवल आपको मैसेज को सेलेक्ट करना हैं. वही सभी चैटिंग डिलीट करने के लिए प्रोफाइल सेक्शन में विजिट करे. अगर आपके मन में अभी भी मैसेज डिलीट को लेकर कोई संदेह हैं, तो आप कमेंट में बता सकते हैं. इसके अलावा आर्टिकल की जानकारी पसंद आया, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.

Leave a Comment