अभी तक आपको सटीक जवाब नही मिल पाया होगा आखिर, Mitron App Ka Malik Kaun Hai. आप लोगो को पता होगा, कुछ दिन पहले यूट्यूब vs टिकटोक चल रहा था, जिस दौरान टिकटोक का काफी रेटिंग कम हुआ था. फिर बाद में टिकटोक को महीने के ऐंड में 1 रेटिंग वालो रेटिंग डिलीट करना पड़ा था.
यूट्यूब vs टिकटोक की शुरुआत आमिर सिद्दीकी के द्वारा हुई थी, जिसमें आमिर सिद्दीकी यूट्यूब को काफी बुरा भला कहा था. ऐसे में carryminati को काफी सारे मैसेज और मेल आने लगे, जिसमें कहा गया आमिर सिद्दीकी के ऊपर एक वीडियो बनाओ.
अपने fans का बात रखते हुए carry ने इसके ऊपर एक डेडिकेटेड वीडियो बनाया था, जिसके बाद टिकटोक बहोत बदनाम हुआ था और रेटिंग भी काफी डाउन हुआ था. इसी दौरान मित्रों ऐप्प करके मार्केट में एक नया ऐप्प आया, जो हूबहू टिकटोक जैसा दिखता हैं.
मित्रों ऐप्प बिल्कुल टिकटोक जैसा है और लोगो ने इसे मेड इन इंडिया का नाम दे दिया, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं. ये पूरी तरह मेड इन इंडिया ऐप्प नही हैं, फिर आप सोच रहे होंगे अबतक ये प्ले स्टोर में क्यों है, तो आईये सटीक आंसर जानते हैं, मित्रों ऐप्प का मालिक कौन है और मित्रों ऐप्प किस देश का हैं.
Mitron App Ka Malik Kaun Hai (Who Is Owner Of Mitron App In Hindi)

मित्रों ऐप्प को 11 अप्रैल 2020 को प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था और इसे 2 जून 2020 को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया था. प्ले स्टोर से हटाने का कारण बताया जा रहा हैं, मित्रों ऐप्प में प्राइवेसी पालिसी और सिक्योरिटी समस्या सामने आया था.
जिसके चलते मित्रों ऐप्प को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था, लेकिन बाद में मित्रों ऐप्प में प्राइवेसी पालिसी और सिक्योरिटी समस्या को फिक्स करके मित्रों ऐप्प वापस प्ले स्टोर में आ गया.
आप लोगो को लग रहा होगा मित्रों ऐप्प एक भारतीय ऐप्प हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नही हैं. खबरों के मुताबिक मित्रों ऐप्प का मालिक शिवांक अग्रवाल हैं, जो IIT, रुड़की के स्टूडेंट हैं.
इस ऐप्प को तैयार एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर इरफान शेख ने किया हैं, जिनका कंपनी का नाम Qboxus हैं और बताया जा रहा हैं, मित्रों ऐप्प का नाम टिकटिक हैं.
टिकटिक का नाम पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर ने रखा हैं और ये मित्रों के नाम, लोगो से प्ले स्टोर पर पब्लिश हुआ हैं. दरअसल मित्रों ऐप्प एक कोडिंग सोर्स पर वर्क करता हैं और कोडिंग सोर्स को पाकिस्तानी डेवलपर द्वरा खरीद गया हैं, इसीलिए नही कहा जा सकता हैं, की ये एक मेड इन इंडिया ऐप्प हैं.
मित्रों ऐप्प किस देश का हैं

भारतीय ने इस सोर्स कोड को 34 डॉलर में खरीदा गया था, यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से 2,557.16 होते हैं. इसका मतलब पूरी तरह से नही कहा जा सकता हैं, की ये एक भारतीय ऐप्प हैं.
मित्रों ऐप्प का असली नाम टिकटिक है और टिकटिक को प्ले स्टोर पर नाम, लोगो बदलकर पब्लिश किया गया हैं. यहा बात इंडियन ऐप्प या पाकिस्तानी डेवलपर की बात नही हो रही है. किसी भी ऐप्प में सबसे ज्यादा मैटर प्राइवेसी पालिसी और सिक्योरिटी इशू करता हैं,
जो मित्रों ऐप्प को पहले ही एक बार प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया था. हालांकि प्ले स्टोर पर पब्लिश होने के बाद 5 मिलियन डाउनलोड बहोत जल्दी हो गए थे. अभी डाउनलोड की बात करे तो 10 मिलियन से भी ज्यादा कम्पलीट हो चुके हैं.
मित्रों ऐप्प का सोर्स कोड कैसे खरीदे (How To Buy Source Code Of Mitron App)
मित्रों ऐप्प का सोर्स कोड खरीदने के लिए आपको Envato Market वेबसाइट में विजिट करना होगा. Envato Market में सोर्स कोड का प्राइस 43 डॉलर्स हैं, जो लगभग ₹3,235.00 का पड़ेगा. आप भी पैसे इन्वेस्ट करके फ्री में पैसा कमा सकते हैं.
इसके लिए आपके पास एक सोर्स कोड और गूगल प्ले स्टोर का एकाउंट होना चाहिए, जिसमें ऐप्प को पब्लिश किया जा सके. अभी तक इस सोर्स कोड को 1,083 लोगो ने खरीद चुके हैं. आप भी एक अपना खुद का टिकटोक जैसा ऐप्प बनाकर पैसा कमा सकते हैं.
निष्कर्ष
निष्कर्ष यह निकलकर आता हैं, मित्रों ऐप्प एक इंडियन ऐप्प हैं, लेकिन इस ऐप्प को कम्प्लीटली इंडियन ऐप्प नही जा सकता हैं. इस ऐप्प को पाकिस्तानी डेवलपर इरफान शेख के द्वारा खरीद गया हैं और ऐप्प को तैयार शिवांक अग्रवाल ने किया हैं.
अगर सोर्स कोड को इंडियन डेवलपर बनाते तो इसे एक मेड इन इंडिया ऐप्प कहा जा सकता था, लेकिन लोगो की अपनी अपनी सोच होती हैं. मैंने आपको पूरी तरह से एक्सप्लेन कर दिया हैं,
मित्रों ऐप्प का मालिक कौन हैं और मित्रों ऐप्प किस देश का हैं. अब आप इसे किस तरह से सोचते हैं, मुझे कमेंट करके बताये. मित्रों ऐप्प शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप्प हैं. इसे लोग एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए इस्तेमाल करते हैं और ये बिल्कुल टिकटोक जैसा हैं.