मुझे मैसेज भेजना हैं: आज के आर्टिकल में आप जानेंगे मैसेज कैसे भेजते हैं. आजकल हर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन मौजूद हैं और इसमें इंटरनेट नही हो, ऐसा हो ही नही सकता. ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके फ्री में मैसेज करते हैं. दरअसल कई ऐसे Social Media Apps आ चुके हैं, जिसके मदद से आप इंटरनेट द्वरा फ्री में मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन यह आपके लिए तब फायदेमंद हैं, जब एक दूसरे के पास इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो. पर कभी-कभी ऐसा परिस्थिति उत्पन्न हो जाता हैं कि हमे SMS का सहारा लेना पड़ता हैं.
अक्सर कई बार ऐसा देखा गया हैं कि हम जिसको मैसेज भेजना चाहते हैं, उस समय उसका इंटरनेट ऑफ होता हैं या डेटा खत्म हो जाता हैं. वही कई बार हमारे पास भी इंटरनेट नही होने के कारण मैसेज भेज नही पाते हैं. फिर ऐसे स्थिति में SMS का इस्तेमाल करना होता हैं, लेकिन आजकल ऐसे भी लोग जिनको SMS द्वरा मैसेज भेजने नही आता हैं. क्या आप भी ऐसे लोगों में हैं. अगर हाँ, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए हैं. तो आईये जानते हैं, मोबाइल से SMS कैसे सेंड करते हैं.
मुझे मैसेज भेजना हैं
अगर आपको मैसेज भेजना हैं, तो आप WhatsApp, Instagram, Telegram, Facebook और Snapchat जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आप और आपके फ्रेंड के पास इंटरनेट होना चाहिए. रही बात SMS कैसे करते हैं, तो इसके लिए आपके पास SMS पैक या बैलेंस होना चाहिए. उसके बाद ही आप SMS भेज पाएंगे. एक SMS भेजने का चार्ज 1 रुपये होता हैं और ये टेक्स्ट के ऊपर डिपेंड करता हैं.
तो आईये स्टेप टू स्टेप SMS भेजना सीखते हैं.
- SMS भेजने के लिए मैसेज ऐप्प को ओपन करे.
- प्लस के आइकॉन पर क्लिक करे.
- आप जिसको SMS करना चाहते हैं, उसका नंबर चुने.
- नीचे मैसेज बॉक्स में टेक्स्ट टाइप करे.
- मैसेज लिखने के बाद एंटर करदे.
- अब सक्सेसफुल्ली उस व्यक्ति के पास SMS चला जायेगा, जिसको आपने भेजा था.
Final Word
मुझे उम्मीद हैं, आपको इस पोस्ट के माध्यम जानकारी मिल गया होगा आखिर मोबाइल से SMS कैसे करते हैं. वैसे मैसेज तो आप किसी भी ऐप्प द्वरा कर सकते हैं लेकिन SMS एक ऑफलाइन तरीका हैं, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट नही होने पर होता हैं. आजकल सभी सिम में अनलिमिटेड पैक का ऑफर मिलता हैं, जिसमें रोजाना 100 SMS फ्री होता हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल डेटा की वजह से बहोत कम लोग करते हैं. क्या आप करते हैं, नीछे कमेंट में अवश्य बताये. अगर आपको पोस्ट इंफोर्मेटिव लगा, तो इसे उन दोस्तो के शेयर करो जिनको SMS भेजना नही आता हैं.