क्या आपको मालूम हैं, OnePlus Kaha Ki Company Hai. अधिकांश लोगो को शायद इसके बारे में नही मालूम होगा. इसीलिए आज के आर्टिकल में, मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ. OnePlus कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. मार्केट में सभी तरह के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं और सभी का प्राइस भिन्न हैं.
लेकिन वही एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन का कीमत बेहद ज्यादा हैं. ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग और एप्पल बेचती हैं. लेकिन इनके मोबाइल की कीमत ज्यादा होते हैं. OnePlus एक ऐसी इकलौती हैं, जो फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में बेचती हैं.
सैमसंग और एप्पल का फ़ोन लेने के लिए आपको लाखो रुपये खर्च करने पड़ेंगे और वही OnePlus का मोबाइल आपको केवल ₹40,000 से ₹50,000 के आस पास मिल जायेगा. जो आपको प्रीमियम स्मार्टफोन लाख रुपये में मिलेगा, वही आपको आधे से भी कम कीमत OnePlus में मिल जायेगा.
OnePlus अपने स्मार्टफोन को सैमसंग और एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर देना चाहती हैं. इसीलिए Oneplus के प्रीमियम स्मार्टफोन इतने सस्ते होते हैं. OnePlus ने केवल सिर्फ एक केटेगरी को टारगेट किया हैं, वो अपना स्मार्टफोन फ्लैगशिप लेवल के केटेगरी में बेचना चाहती हैं.
Oneplus Kaha Ki Company Hai | OnePlus Kis Desh Ki Company Hai

OnePlus एक चाइनीज़ कंपनी हैं और इसका Headquarters Tairan Building, Futian District, Shenzhen, Guangdong, China में स्थित हैं. OnePlus कंपनी की स्थापना 16 दिसंबर 2013 को हुई थी. इसके अलावा OnePlus Company BBK Electronics कंपनी की पैरेंट हैं. सिर्फ Oneplus ही नही, बल्कि Realme, Oppo, Vivo ये भी एक पैरेंट कंपनी हैं.
Oneplus कंपनी मोबाइल के अलावा Earphones, Powerbanks, Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम, Hydrogen ऑपरेटिंग सिस्टम, Phone cases, Televisions और Smart Watch बनाती हैं. Oneplus यहाँ तक की Shirts और Bags भी बनाती हैं. Oneplus कंपनी 2018 आंकड़े के हिसाब से 34 कंट्री और क्षेत्रों में पूरे वर्ल्डवाइड काम करती हैं. वही employees की संख्या 2019 के हिसाब से 2,700 से भी अधिक हैं.
OnePlus Ka Malik Kaun Hai (OnePlus Owner Name)
OnePlus का मालिक Carl Pei और Pete Lau हैं. Carl Pei का जन्म 11 सितंबर 1989 को हुआ था. Carl Pei नोकिया कंपनी में भी काम कर चुके हैं, इन्होंने केवल 3 महीने काम किया था और उसके बाद Meizu कंपनी को जॉइन कर लिया. 2011 में Meizu कंपनी में मार्केटिंग टीम में काम करते थे.
उसके बाद इनको 2013 में वनप्लस का मालिक बना दिया. वही Pete Lau का जन्म 5 मई 1975 को हुआ था. Pete Lau ने इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर इंजीनियर के तौर ओप्पो में वर्क करना शुरू किया था. फिर बाद में इनको ओप्पो के ब्लू-रे डिवीजन के निदेशक बना दिया गया. Pete Lau वनप्लस कंपनी मालिक के अलावा मुख्य व्यक्ति और सीईओ हैं.
वनप्लस का पहला स्मार्टफोन
वनप्लस ने अपना पहला स्मार्टफोन 23 अप्रैल 2014 को लॉन्च किया था, जिसका नाम OnePlus One था. इस मोबाइल का मॉडल नंबर A0001 था और उसका Successor OnePlus 2 था. OnePlus One में डिस्प्ले 5.46 इंच के साथ फुल HD डिस्प्ले मौजूद था और 3100 mAh का बैटरी था. इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियल कैमरा 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा था.
रियल कैमरे में सोनी का Sony Exmor RS IMX214 का इस्तेमाल किया गया था. इस फ़ोन को फर्स्ट टाइम बिक्री के लिए उपलब्ध 25 अप्रैल 2014 को किया गया था. 2 साल बाद 26 अप्रैल 2016 वनप्लस वन को बंद कर दिया. इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किलर नाम से जाना जाता हैं.
इसके बाद वनप्लस कंपनी ने OnePlus 2, OnePlus X, OnePlus 3, OnePlus 3T, OnePlus 5, OnePlus 5T, Oneplus 6, OnePlus 6T, OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus Nord, OnePlus Nord N10 5G, OnePlus Nord N100, OnePlus 8T, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, और OnePlus 9R को लॉन्च कर चुकी हैं. जब से कंपनी का स्थापना हुआ हैं, तब से कंपनी ने 22 से भी ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं. ऐसे ही आपको आगे भी वनप्लस का स्मार्टफोन देखने को मिलेगा.
Final Word
मैं उम्मीद करता हूँ, OnePlus Kaha Ki Company Hai आप इसके बारे में जान गए होंगे. यदि आपको कम कीमत में एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन चाहिए, तो आपके लिए वनप्लस कंपनी अच्छा साबित हो सकता हैं. वनप्लस का काम कम कीमत में एक स्पेसिफिकेशन डिवाइस प्रोवाइड कराना हैं.
आप सैमसंग और एप्पल के जगह पर वनप्लस स्मार्टफोन खरीदकर काफी हद तक पैसा बचा सकते हैं. अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा, तो अपने दोस्तो को जरूर बताये वनप्लस कंपनी कहाँ की हैं. इसके अलावा वनप्लस से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करे. मैं आपका जवाब जरूर दूंगा.