Op Full Form In PUBG – जानिए OP, GG, BG का क्या मतलब होता हैं (In Hindi)

आज के पोस्ट में आप जानेंगे Op Full Form In PUBG.आपने अक्सर यूट्यूब में सुना होगा Op, लेकिन आपको इसके बारे में पता नही होने के कारण आप समझ नही पाते हैं.

ऐसे मैं आपको पब्जी में OP का क्या फुल फॉर्म हैं, ये समझाऊँगा. जब आप पब्जी गेम में कुछ अच्छा करते हैं, तो teamate आपको इसके लिए OP बोलते हैं. अक्सर ये वर्ड यूट्यूब और पब्जी teamates बोलते हैं.

Op से यह समझ में आता हैं, ये एक अच्छा वर्ड. Teamates आपको op जभी बोलते हैं, जब आप गेम में अपना बेस्ट देते हो. अक्सर youtuber op वर्ड का इस्तेमाल जरुए करते हैं, ताकि वो प्लेयर आगे भी ऐसा करते रहे. तो आईये Op Full Form In PUBG डीपली समझते हैं.

Op Full Form In PUBG (What Is Full Form Of OP In PUBG)

पब्जी में OP का फुल फॉर्म Over Powered है. क्या हैं over powered. इसका मतलब जबरदस्ती हैं. अब गेम में अच्छा खेलते हैं, तो उसके लिए आपको over powered या जबरदस्ती थोड़ी कहेंगे, क्योंकि यह एक लोंग वर्ड हैं और सुनने में भी थोड़ा अजीब हैं.

इसीलिए इसका शार्ट नाम OP रखा गया हैं. यह बोलने और सुनने में अच्छा लगता हैं. यह एक शार्ट नाम हैं और लोग इसे जल्दी बोल पाते हैं, क्योंकि ये वर्ड लोगो के मुंह पर रटा हुआ हैं. OP का इस्तेमाल जब करते हैं, जब आप उनके उम्मीद से ज्यादा करते हैं. इसीलिए वो आपको OP बोलते हैं, क्योंकि जितना वो एक्सपेक्ट कर रहे थे, आपने उनसे ज्यादा किया हैं.

GG Full Form In PUBG (What Is Full Form Of GG In PUBG)

GG Full Form In PUBG (What Is Full Form Of GG In PUBG)

आपने op के साथ GG को भी जरुए सुना होगा. ये भी एक OP की तरह बेस्ट वर्ड हैं और इसका फुल फॉर्म गुड गेम हैं. इसमें बेस्ट परफॉर्म करने से GG बोला जाता हैं. अगर आप स्टार्ट से लेकर ऐंड तक रहते हैं और आप बेस्ट परफॉर्म करते रहते हैं, तो उसके लिए GG बोलते हैं. GG वर्ड को बेस्ट परफॉर्म करने के लिए किया जाता हैं. इसके अलावा आप 1V4, 1V3 और 1V2 करते हैं, तो उसके लिए भी GG बोलते हैं.

BG Full Form (What Is Full Form Of BG)

BG Full Form (What Is Full Form Of BG)

OP और GG का यूज़ हमेशा किया जाता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं BG का फुल फॉर्म क्या हैं. BG का फुल फॉर्म bad game होता हैं. नाम से ही पता चलता हैं, इसका यूज़ कम किया जाता हैं.

लोग इसका यूज़ गेमप्ले खराब होने के कारण करते हैं. जब आपके पास बेस्ट वेपन हो और एनिमी के पास कोई छोटा मोटा वेपन हो. उस केस में यदि आप किल हो जाते हैं, तो वो bad game कहलाता हैं और इसका यूज़ भी इस समय किया जाता हैं. कोशिश करे अपने पब्जी गेम को इम्प्रूव करे.

आज आपने क्या सीखा

मैंने आपको Op Full Form In PUBG बता दिया. साथ में इसका क्या मतलब बताया हैं. इसके साथ GG और BG का भी फुल फॉर्म बताया हैं. ऐसे में आप decied करे, आपको कौन सा वर्ड सुनना चाहते हैं.

यदि BG से बचना चाहते हैं, तो आपको गेमप्ले इम्प्रूव करना होगा. आपको डैली ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करना होगा. कोशिश करे 2 फिंगर के बजाय 3 या 4 फिंगर से खेले, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा अडवांटेड मिल जाता हैं. 3, 4 फिंगर से बड़े आराम से एनिमी को किल किया जा सकता हैं.

Leave a Comment