क्या आपको पता हैं, Oppo Kaha Ki Company Hai, अगर आपको इसके बारे में नही पता, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, क्योंकि आज इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा ओप्पो कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. अगर आपसे यूनिक स्मार्टफोन कैमरा की बात करे, तो आपका जवाब Oppo फ़ोन होगा, क्योंकि ओप्पो कंपनी रचनात्मक (Creavite) कैमरा वाला डिज़ाइन फ़ोन बनाने में सबसे आगे हैं.
ओप्पो का Camera Smartphone बेहद यूनिक और क्रिएटिव Mobile होता हैं. Oppo Company के द्वरा लगभग सभी फ़ोन्स का कैमरा कुछ न कुछ अगल होता हैं. जैसे :- पॉपअप कैमरा, रियल कैमरा और फ्रंट कैमरा एक में ही होना, ओप्पो निकलने वाला कैमरा.
कुछ तरह से ओप्पो के कैमरा फ़ोन देखने को मिलता हैं. ओप्पो हमेशा अपने कैमरा में कुछ अगल कॉम्बिनेशन्स करके एक अगल तरह का कैमरा फ़ोन लॉन्च करते हैं. इससे मार्केट में ओप्पो हमेशा बना रहता हैं. तो आईये जानते हैं, Oppo Company Kaha Ki Hai.
Oppo क्या हैं (What Is Oppo In Hindi)

Oppo एक electronic प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी हैं, जो मुख्य रूप से मोबाइल कंपनी निर्माता भी हैं. यह केवल मोबाइल ही बल्कि, सभी electronic सामान को बेचते हैं. मोबाइल सॉफ्टवेयर से लेकर चार्ज तक ओप्पो के माध्यम से बनाया जाता हैं. इसके अलावा ओप्पो के पास अपना R&D (Research And Development) सेंटर भी हैं, जो ओप्पो प्रोडक्ट को इम्प्रूव करने में हेल्प करती हैं.
रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सभी प्रोडक्ट की कमियां को निकाला जाता हैं और उसे सुधारा जाता हैं. ओप्पो का R&D center इंडिया के हैदराबद स्थित में हैं और ओप्पो ग्लोबली हर साल 7 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करती हैं. जो काफी बड़ा अमाउंट हैं. ओप्पो मोबाइल निर्माता कंपनी होने के साथ – साथ यह एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी भी हैं.
Oppo Kaha Ki Company Hai | Oppo Kis Desh Ki Company Hai
Oppo एक चाइनीज देश की Consumer Company हैं. इसके अलावा ओप्पो BBK Electronics कंपनी का एक ब्रांड कंपनी हैं. ओप्पो के साथ oneplus, vivo realme और IQOO भी इसका ब्रांड कंपनी हैं. BBK Electronics Company भी चाइनीज देश की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय chin के Dongguan, ग्वांगडोंग में स्थित हैं.
इसके साथ ओप्पो का Headquarters भी चीन के Dongguan, Guangdong स्थापित हैं. ओप्पो ने अपनी कंपनी की स्थापना 10 अक्टूबर 2004 को किया था. इसके अलावा ओप्पो कंपनी का प्रोडक्ट लगभग पूरी दुनिया में फैला हुआ हैं.
Oppo का मालिक कौन हैं

ओप्पो कंपनी का मालिक Tony Chen हैं और ये कंपनी के CEO भी हैं. इनके माध्यम से ही ओप्पो कंपनी को बनाया गया हैं. Oppo कंपनी की स्थापना साल 2001 में हुआ था, लेकिन मोबाइल की शुरुआत 2004 में हुआ हैं.
Tony Chen ओप्पो कंपनी के फाउंडर हैं और Tom Lu इंडिया के CEO हैं. Tom Lu के अलावा ओप्पो कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर Mr. Will Yang हैं. इसके अलावा Tony Chen ने कंपनी को Dongguan, ग्वांगडोंग में स्थापित किया हुआ हैं और इंडिया का मुख्यालय कंपनी ने हरियाणा के गुड़गांव में स्थापित किया हैं.
भारत का मुख्यालय 2 मंजिलों में फैला हुआ हैं और डिज़ाइन भी बेहतरीन बनाया हैं. India के headquarters में ओप्पो फ़ोन को इकट्ठा किया जाता हैं. कंपोनेंट्स और पार्ट्स को चीन के लाया जाता हैं. इसे केवल इंडिया में जोड़ा जाता हैं और made in india नाम से बेचा जाता हैं.
Oppo Company का शुरुआत कैसे हुआ (Oppo Company History)
ओप्पो ने अपनी कंपनी का शुरुआत 2001 में किया था. हालांकि 2001 में ओप्पो नाम ब्रांड को चीन में केवल रजिस्टर किया गया था. आगे चलकर 2004 में कंपनी लॉन्च हो गया. कंपनी लॉन्च होने के बाद से अब तक 40 से भी ज्यादा देश ओप्पो फैल चुका हैं.
इसी के चलते ओप्पो june 2016 में चीन का सबसे बड़ा smartphone निर्माता बन गया और वर्ल्डवाइड ओपो कंपनी का हिस्सेदारी 5 वें स्थान पर हो गया. कंपनी का शुरुआत ऐसे हुआ था. हालांकि कंपनी ने समय – समय पर बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया हैं. जैसे :- Vooc चार्जर.
यह एक ऐसा चार्जर हैं, जो ओप्पो के किसी भी फ़ोन को बहोत तेज़ी से चार्ज करने में सक्षम हैं. इस चार्जर को ओप्पो कंपनी द्वरा 2014 में बनाया गया था. इस चार्जर का इस्तेमाल realme के डिवाइस में भी होता हैं. वूक चार्ज 65W तक चार्ज कर सकता हैं. मात्र 35 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कम्पलीट हो जायेगा. अब कंपनी ने 2019 में 5G में एंट्री कर लिया हैं.
FAQs Related To Oppo
Is Oppo A Chinese Company?
हाँ, ओप्पो एक चाइनीज़ कंपनी हैं.
Is Oppo A Good Brand?
हाँ, ओपो एक अच्छा ब्रांड हैं.
Is Oppo Or Vivo Better?
हाँ, ओप्पो और वीवो बेटर फ़ोन हैं.
Is Oppo Better Than IPhone?
नही, Iphone से बेटर ओप्पो नही हैं.
Do Oppo Phones Last Long?
नही, ओप्पो के फ़ोन्स केवल 2 से 3 साल तक चलते हैं.
Which Country Makes Oppo Phones?
ओप्पो का फ़ोन्स चाइनीज़ कंट्री बनाती हैं.
Which Is Better Oppo Or Xiaomi?
दोनों बेटर हैं, लेकिन जिनको कैमरा फ़ोन पसंद हैं, उनके लिए ओप्पो बेटर हैं. जिनको अच्छा परफॉरमेंस चाहिए, उनके लिए Xiaomi Better हैं.
Are Oppo Phones Secure?
हाँ, ओप्पो के फ़ोन्स सिक्योर होते हैं.
How Can I Make My Oppo Mobile Faster?
STEP 1. इसके लिए आपको अपने Apps को हमेशा अपडेट रखना होगा.
Step 2. जिन ऐप्प को नही इस्तेमाल करते, उसे uninstall करदे.
STEP 3. जिस ऐप्प को कम यूज़ करते हैं, उन ऐप्प को फ़ोर्स स्टॉप करदे.
STEP 4. हैवी ऐप्प का इस्तेमाल नही करे और लाइट ऐप्प का इस्तेमाल करे. जैसे फेसबुक लाइट.
STEP 5. सॉफ्टवेयर अपडेट आने पर फ़ोन को अपडेट जरूर करे.
STEP 6. समय मिलने पर फ़ोन को रीस्टार्ट हमेशा करते रहे.
STEP 7. रीसेंट टैब को क्लियर रखे.
STEP 8. ऐप्प को cache करते रहे.
Final Word
मुझे उम्मीद हैं आर्टिकल पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे Oppo Kaha Ki Company Hai. अगर आपको एक क्रिएटिव मोबाइल इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप ओप्पो मोबाइल ले सकते हैं. इसमें आपको टाइम के साथ काफी यूनिक तरह का डिज़ाइन देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसका अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी एक्यूरेट और फ़ास्ट हैं.
अगर आपको ओप्पो कंपनी से रिलेटेड सभी जानकारी मिल गया, तो इसे सभी के साथ शेयर जरूर करे. जिन्हें नही पता ओप्पो किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. आप उन्हें शेयर करके ओप्पो कंपनी के बारे में बता सकते हैं. इससे related आपको कोई क्वेश्चन हैं, नीचे जरूर पूछे. मैं आंसर जरूर करूँगा.