क्या आप भी Chinese App का नाम सुनकर थक चुके हैं और आपको ऐसा लगता हैं. किसी दूसरे ऐप्प की तरह Paytm भी एक Chinese ऐप्प हैं. इसीलिए आप जानना चाहते हैं, Paytm Kaha Ki Company Hai. Paytm से रिलेटेड आपके जितने भी डाउट हैं, वो आज मैं क्लियर करने वाला हूँ.
इसीलिए आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़े. मैं आज उन सभी के लिए आर्टिकल लिख रहा हैं, जिनको ये लगता हैं, paytm किसी अन्य देश का हैं. इसका अलावा Paytm Company Kaha Ki Hai, यह किस देश का हैं और इसका मालिक कौन हैं.
ये सभी doubt आपके इस पोस्ट को read करने के बाद खत्म हो जायेगा. इसका साथ मैं आपको paytm के कुछ हिस्सेदारी के बारे में बताऊंगा, जिससे आप paytm user समझ जाएंगे Paytm Kis Desh Ka Hai, तो आईये इसके बारे में प्रॉपर जानते हैं.
Paytm Kaha Ki Company Hai
Founder | Vijay Shekhar Sharma |
Paytm Full Form | Pay Through Mobile (मोबाइल के माध्यम से पे करना) |
Headquarters | Nodia, India |
प्रमुख व्यक्ति | हरिंदर तखार, अमित सिन्हा |
Type | Privately Held Company (निजी कंपनी) |
Area | India |
Industry | E-Commerce |
Paytm app एक भारत की कंपनी हैं. Paytm को लेकर आपको ये लगता हैं, जितने भी सक्सेसफुल ऐप्प होते हैं. वो सारे चीन के होते हैं या किसी अन्य देश का, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं. Paytm एक भारतीय कंपनी हैं और paytm का मालिक भी एक भारतीय नागरिक हैं. इसके अलावा paytm में अलीबाबा कंपनी इन्वेस्ट करती हैं.
अलीबाबा एक chinese कंपनी हैं और paytm में अपना पैसा निवेश करती हैं. लेकिन इसका ये मतलब नही आप इसे एक chinese कंपनी मान ले. अलीबाबा की कंपनी paytm में 40% (Persent) की हिस्सेदार हैं और 60% का हिस्सेदारी paytm का हैं. इससे आप ये न सोचे यह एक चीनी ऐप्प हैं. ये एक made in india app है.
Paytm Ka Malik Kaun Hai

आप में से अधिकतर लोग paytm को जरूर इस्तेमाल करते होंगे, क्योंकि यह आपको सभी तरह का facilities प्रदान करता हैं. ऐसे में आप जरूर जानना चाहेंगे, Paytm Ke Sansthapak Kaun Hai,
तो paytm के मालिक Vijay Shekhar Sharma हैं और इनके कंपनी का नाम One97 communications हैं. इस कंपनी ना नाम संक्षिप्त (Brief) में Paytm हैं. विजय शेखर शर्मा paytm के फाउंडर हैं और हरिंदर तखार, अमित सिन्हा paytm के प्रमुख व्यक्ति हैं.
Paytm Kis Desh Ki Company Hai
Paytm एक मेड इन इंडिया ऐप्प हैं और यह इंडिया देश की हैं. इसके paytm के founder vijay shekhar sharma इंडियन हैं और इनका जन्म उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ ज़िले 15 जुलाई 1978 को हुआ हैं.
इसके अलावा यह कंपनी नॉएडा (Noida), भारत में स्थित हैं. पहले लोग रिचार्ज के लिए शॉप का यूज़ करते थे, लेकिन paytm के आने से सभी चीज़े बदल गई. अब रिचार्ज, बिल, बुकिंग, etc… के लिए लोग paytm को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
Paytm कंपनी का शुरुआत कैसे हुआ
Paytm का उद्घाटन साल 2010 में किया गया और इसका शुरुआत साल 2012 में भारत में हुआ. Pyatm कंपनी का शुरुआत पहले ई-कॉमर्स के लिए हुआ था, लेकिन समय के साथ – साथ कई और एक्स्ट्रा सर्विस को भी ऐड दिया गया.
Amazon, Flipkart और Snapdeal की तरह ई-कॉमर्स मार्केट में paytm ने भी एंट्री किया, लेकिन इनिशियल (Initial) स्टेट पर paytm का ज्यादा सक्सेस नही पाया, लेकिन साल 2016 के बाद paytm धीरे – धीरे ग्रो होना शुरू हो गया.
चूंकि 2016 में नोटबन्दी (Demonetization) हो गया और सभी के पास कैश ना होने की वजह से लोगो ने डिजिटली पेमेंट करना शुरू कर दिया. उस समय पर सभी शॉपकीपर (दुकानदार) अपने शॉप पर paytm का QR कोड रखते थे और लोग paytm से भुगतान करते थे. 2016 के बाद paytm एक डिजिटली payment के मामले में एक सक्सेस ऐप्प बन चुका हैं.
फिर कंपनी ने एक के बाद एक सर्विस यूज़र्स को देना शुरू कर दिया.अब विजय शेकर शर्मा एक billionaire बन चुके हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से की हुई हैं. इसके अलावा इनके वाइफ का नाम मृदुला शर्मा हैं.
Paytm का मतलब क्या है

लोगो में अक्सर paytm को लेकर एक डाउट रहता हैं, Paytm का मतलब क्या होता हैं. Paytm एक शार्ट नाम हैं और इसका मतलब Pay Through Mobile होता हैं. यानी हिंदी में मोबाइल के माध्यम से पे करना होता हैं, जो आप हमेशा आप हमेशा करते हैं. इसका अलावा ये paytm फुल फॉर्म भी हैं. यदि आपसे कोई पूछे, तो अब आप इसका full form बता सकते हैं.
FAQs Related To Paytm
Kya Paytm Chinese Company Hai?
नही, ये एक indian कंपनी हैं.
Does Paytm Belong To India or China?
India
Who Is owner Of Paytm? Who Are The Investors Of Paytm?
Paytm का ओनर विजय शेखर शर्मा हैं. Paytm के इन्वेस्टर Paytm और अलीबाबा हैं.
Is Paytm An Indian Brand or Not?
Yes, Paytm एक भारतीय ब्रांड कंपनी हैं.
Does Alibaba Own Paytm?
नही, यह कंपनी Paytm का हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं अब आप समझ गए होंगे, Paytm Kaha Ki Company Hai और Paytm Kis Desh Ki Company Hai. मैंने आपको इस आर्टिकल में deeply समझाने की कोशिश किया हैं, यह एक इंडियन ऐप्प हैं. हालांकि अलीबाबा का 40% हिस्सेदारी हैं, लेकिन paytm एक pure इंडियन app हैं. तो अब आपका डाउट क्लियर हो गया होगा.
पहले paytm आया तो, केवल एक सर्विस को प्रोवाइड करता था, लेकिन समय के साथ paytm ने बुकिंग, रिचार्ज, टिकट, बैंकिंग, वालेक्ट etc… जैसे सर्विस को ऐड करते चले गए. अब paytm एंड्रॉइड और IOS दोनों के लिए लोकप्रिय ऐप्प हो चुका हैं. Paytm ने धीरे – धीरे सभी कंपनियों के साथ partership करके अपने प्लेटफार्म बहोत ही बेहतरीन बना दिया हैं.
आप यहाँ ऑनलाइन किसी भी प्रकार का सर्विस ले सकते हैं. यह काम आप अपने घर पर बैठे ही कर सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो, आप उन लोगो के साथ शेयर जरूर करे. जिनको नही पता Paytm Company Kaha Ki Hai. इससे related आपका कोई सवाल हैं, तो आप पूछ सकते हैं. मैं जवाब जरूर दूंगा.