बेस्ट 10+ फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स | दो फ़ोटो को जोड़ने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे

आज के आर्टिकल में जानेंगे, फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स कौन सा हैं. क्या आपको फ़ोटो जोड़ने वाला Apps डाउनलोड करना हैं, अगर हाँ, तो आज का ये आर्टिकल आपको लास्ट तक अवश्य पढ़ना चाहिए. क्योंकि इस आर्टिकल की मदद से आप किसी भी अगल-अगल फ़ोटो को एक साथ जोड़ पाएंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के डिजिटल दौर में लोगों को फ़ोटो क्लिक करने का कितना शौक हैं. अधिकांश लोग फ़ोटो को क्लिक करके सोशल मीडिया में अपलोड करना पसंद करते हैं और अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए अक्सर लोग फ़ोटो सजाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यहाँ समस्या तब पैदा हो जाती हैं, जब लोगों को एक से अधिक फ़ोटो जोड़ना वाला ऐप्प के बारे में जानकारी नही होती हैं.

जब भी हम कहीं पर घूमने जाते हैं, तो वहाँ का दृश्य के साथ हम अपना फ़ोटो जरूर क्लिक करते हैं. इससे हमारे स्मार्टफोन में फ़ोटो का ढ़ेर लग जाता हैं. अगर ऐसे में एक फ़ोटो में एक से अधिक फ़ोटो को जोड़ दिया जाए, तो कितना अच्छा होगा. इसीलिए अधिकांश लोग दो अगल-अगल फ़ोटो को एक साथ जोड़ देते हैं या फिर 4 फ़ोटो को एक साथ जोड़ देते हैं. इससे समय का बचत होता हैं और फ़ोटो दिखने में भी अच्छा लगता हैं. इस तरह के फोटो को Collage Photo कहते हैं. तो आईये जानते हैं, Photo Jodne Wala Apps Download Kaise Kare.

फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स

  1. Photo Editor Pro Collage Maker
  2. Photo Editor & Collage Maker
  3. Photo Collage Maker & Editor
  4. Photo Jodne Wala App – Photo Joint Maker Apps
  5. Collage Maker | Photo Editor
  6. Picsart Photo and Video Editor
  7. Photo Collage Maker, Foto Grid
  8. Pic Collage Maker – Grid Photo
  9. PicCollage: Grid & Story Maker
  10. Photo Collage – Pic Grid Maker
  11. Photo Collage Editor
  12. Phinsh Photo Collage Maker
  13. Mirror Photo Editor: Collage Maker & Beauty Camera

ये सभी टॉप फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स हैं. आप इन सभी ऐप्प द्वरा किसी भी अगल-अगल फ़ोटो को 3-4 क्लिक में जोड़ सकते हैं. इसके अलावा यह सभी Apps बिल्कुल फ्री हैं. रही बात डबल Photo Jodne Wala Apps Download कैसे करेंगे, तो यह सभी ऐप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. जिस ऐप्प द्वरा आप फ़ोटो जोड़ना चाहते हैं, उस ऐप्प का नाम यहाँ से कॉपी करें और प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में पेस्ट करदे. आपको वह ऐप्प मिल जायेगा. उसके बाद डाउनलोड करके आप अपने मनपसंद फ़ोटो को जोड़ सकते हैं.

किसी भी अगल-अगल फ़ोटो को एक साथ कैसे जोड़े

किसी भी अगल-अगल फ़ोटो को एक साथ कैसे जोड़े

दो या दो से अधिक अगल-अगल फ़ोटो को एक साथ जोड़ने वाला Picsart App इसके लिए बेहतरीन हैं और मैं आपको इसी ऐप्प द्वरा फ़ोटो जोड़ने का तरीका बताऊंगा.

  • सबसे पहले Picsart ऐप्प को ओपन करे.
  • प्लस के आइकॉन पर क्लिक करे.
  • Make a Collage पर क्लिक करे.
  • यहाँ से आप उन फ़ोटो को सेलेक्ट करे, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  • फिर NEXT बटन पर क्लिक करे.
  • यहाँ से आप अपने अनुसार फ़ोटो का Layout, Ratio और Background का सेलेक्ट करके एरो बटन पर क्लिक करदे.
  • उसके बाद 2 बार सेव बटन पर क्लिक करदे.
  • अब आपने Picsart ऐप्प द्वरा सक्सेसफुल्ली अगल-अगल फ़ोटो को एक साथ जोड़ लिया हैं.

फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. दो अलग अलग फोटो को एक साथ कैसे लगाएं?

दो अलग अलग फोटो को एक साथ लगाने के लिए Picsart में जाकर Make a collage पर क्लिक करे.

Q2. दो फ़ोटो को जोड़ कर एक फोटो कैसे बनाये?

दो फ़ोटो को जोड़ कर एक फ़ोटो बनाने के लिए Picsart में जाकर Make a collage पर क्लिक करे. यहाँ से उन फ़ोटो को चुने, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.

Q3. लड़कीं के साथ फोटो जोड़ने वाला ऐप्स?

लड़कीं के साथ फोटो जोड़ने के लिए Girlfriend Photo Editor App का इस्तेमाल करे.

Q4. 4 फ़ोटो को एक साथ कैसे जोड़े?

4 फ़ोटो को एक साथ जोड़ने के लिए Picsart को ओपन करके Make a collage पर क्लिक करे. यहाँ से पहले 4 फ़ोटो को सेलेक्ट करके एरो बटन पर क्लिक करदे. उसके बाद बाद फ़ोटो सेव करदे.

Final Word

मैं आशा करता हूँ, आपको फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स बेहद पसंद आया होगा. वैसे फ़ोटो जोड़ने के लिए आप मैक्सिमम 4 फ़ोटो का ही इस्तेमाल करे, क्योंकि 4 फ़ोटो सेट करने के लिए परफेक्ट होता हैं. वही 4 से ज्यादा फ़ोटो जोड़ेंगे, तो आपको थोड़ा बहोत समस्या फ़ोटो सेट करने में हो सकता हैं. बेहतर यही हैं कि आप फ़ोटो जोड़ने के लिए 4 फ़ोटो का उपयोग करे. अगर आपको Double Photo Jodne Wala Apps अच्छा लगा, तो इसे उन दोस्तो के साथ करो जिनको दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ना हैं. वही किसी तरह का सवाल पूछने के लिए नीचे कमेंट अवश्य करे.

Leave a Comment