Photo Ka Background Kaise Change Kare Jio Phone Se 2023

Photo Ka Background Kaise Change Kare Jio Phone Se – आजकल बैकग्राउंड चेंज करने का ट्रेंड बन चुका हैं. लोग फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सऐप्प पर अच्छे दिखने के लिये अपने फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर देते हैं. ऐसा करने से पीछे का बैकग्राउंड का बेहद ही खूबसूरत लगता हैं.

आजकल सभी के पास एंड्रॉइड डिवाइस हैं, जिसमें वो एक क्लिक में फ़ोटो बैकग्राउंड चेंज कर देते हैं, लेकिन सभी के पास एंड्रॉइड फ़ोन नही होने के कारण. वो लोग अपने पीछे का दृश्य बदल नही पाते. ऐसे में मैं आज आपको एंड्रॉइड डिवाइस और नॉन एंड्रॉइड फ़ोन दोनों में ही फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे जिओ फ़ोन से ये बताऊंगा.

Photo Background Change क्या हैं?

फ़ोटो बैकग्राउंड चेंज यह एक ऐसी प्रकिया हैं, जो लोगो को अच्छा दिखने में मदद करती हैं. फ़ोटो बैकग्राउंड चेंज करने से पहले के मुकाबले आप ज्यादा खूबसूरत दिखने लगते हैं. ऐसा लोग इसीलिए करना पसंद करते हैं,

उनको फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लाइक, कमेंट और शेयर मील सके. कुछ लोग पीछे का दृश्य बदलकर अपने प्रोफाइल पिक में लगा लेते हैं. अगर आप भी चाहते हैं, आप भी बेहद खूबसूरत लगे. इसके लिये पोस्ट को स्टेप टू स्टेप फॉलो करे.

Photo Ka Background Kaise Change Kare Jio Phone Se

इसके लिये आपको प्ले स्टोर से background eraser ऐप्प डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करे. फिर उसे खोले. ऐप्प ओपन होने के बाद आप जिस फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करे. सेलेक्ट करने के बाद ऑटो ऑप्शन को चुने.

इस ऑप्शन से ऑटोमैटिक बैकग्राउंड इरेस हो जायेगा. ऐसे करने पर कभी – कभी साइड से बैकग्राउंड रह जाता हैं. फिर आपको मैन्युअल ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं. आप चाहे तो आप पहले भी मैन्युअल को चुन सकते हैं.

फिर आप जिसे भी रिमूव करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करले और राइट टिक पर क्लिक करदे. उसके बाद आप बैकग्राउंड जो फ़ोटो लगाना चाहते हैं, उसे ऐड करदे. इस तरह सॉफ्टवेयर की मदद से आप एक क्लिक में बैकग्राउंड फ़ोटो चेंज कर सकते हैं.

इसके साथ स्मार्ट फ़ोन में स्नैपसीड ऐप्प के जरिये भी बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं. अगर आप फ़ोटो को प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं, तो स्नैपसीड ऐप्प इस्तेमाल करे. इसमें कई सारे ऐसे ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो एक – एक चीज़ को एडिट कर सकते हैं. स्नैपसीड ऐप्प गूगल का ऐप्प हैं, आप लोगो को इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

Picsart के बारे में आप लोगो को तो पता ही होगा. यह एक लोकप्रिय ऐप्प हैं. लोग इसका यूज़ बैकग्राउंड फ़ोटो चेंज करने के लिये इस्तेमाल करते हैं. दूसरे के मुकाबले इसमें बैकग्राउंड चेंज करना थोड़ा मुश्किल हैं, लेकिन इसमें आप फ़ोटो को किलर लुक दे सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप्प में फ़ोटो एडिट भी कर सकते हैं.

Jio Phone Me Online Background Photo  kaise Change Kare

जिओ फ़ोन में कोई ऐप्प इनस्टॉल नही कर सकते हैं, लेकिन आप ऑनलाइन फ़ोटो चेंज कर सकते हैं. इसके लिये आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फ़ोटो को अपलोड करना होगा. अपलोड होने के बाद आपका फ़ोटो का बैकग्राउंड सुक्सीसफुल्ली चेंज हो जायेगा.

आप अपने जरूरत के हिसाब से फ़ोटो को एडिट भी कर सकते हैं. एडिट करने के बाद फ़ोटो को डाउनलोड करले. ये आपके फ़ाइल और गैलरी में सेव हो जायेगा. मैं आपको फ़ोटो दृश्य चेंज करने के लिये 3 वेबसाइट के बारे में बताऊंगा, जो एक क्लिक में फ़ोटो चेंज कर देगा.

  1. Remove
  2. Clippingmagic
  3. Burner bronanza
  • फर्स्ट स्टेप में फ़ोटो अपलोड करना हैं.
  • सेकंड स्टेप में फ़ोटो को अपने जरूरत से एडिट करना हैं.
  • थर्ड स्टेप में फ़ोटो लुक देखना हैं.
  • फोर्थ स्टेप में फ़ोटो डाउनलोड करना हैं.

 फ़ोटो बैकग्राउंड चेंज 2023 डिटेल

  • फ़ोटो बैकग्राउंड चेंज उस फ़ोटो का जल्दी होगा, जिसका बैकग्राउंड ज्यादा क्लियर होगा.
  • एंड्रॉइड यूजर बैकग्राउंड इरेज़ करने के लिये बैकग्राउंड इरेज़र ऐप्प का इस्तेमाल करे.
  • जिओ फ़ोन में चेंज करने के लिये इन वेबसाइट का यूज़ करे.
  • इसके अलावा एंड्रॉइड यूजर स्नैपसीड और picsart ऐप्प से भी चेंज कर सकते हैं.
  • तीनो ही वेबसाइट में फ़ोटो चेंज करने का प्रोसेस same हैं.

 Conclusion

मेरा राय यह हैं, की अगर कोई अच्छा फ़ोटो हैं, तो उसका बैकग्राउंड चेंज जरूर करे और उसे गूगल ड्राइव में सेव करदे. मैंने आपको एक क्लिक में बताया हैं, फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे जिओ फ़ोन से. इसके अलावा आप बिना ऐप्प इनस्टॉल किये चेंज करना चाहते हैं, तो वेबसाइट का इस्तेमाल करे.

Leave a Comment