PUBG डाउनलोड करने का ऐप्प | बेस्ट 10+ पब्जी डाउनलोड करने वाला ऐप्प

क्या आपको पब्जी डाउनलोड करना हैं, अगर हाँ तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे PUBG डाउनलोड करने का ऐप्प के बारे में. बैटल रॉयल गेम के मामले में पब्जी गेमर द्वरा खूब पसंद किया जाता हैं और यह गेम बैटल रॉयल की लिस्ट में आता हैं. दुनियाभर में इस गेम के लाखों करोड़ों लोग दीवाने हैं. हालांकि PUBG गेम इंडिया में Ban हो चुका हैं और उसी स्थान को पूरा करने के लिए BGMI नाम से पब्जी जैसा गेम लॉन्च हुआ हैं, जिसका गेमप्ले बिल्कुल पब्जी जैसा हैं. वैसे तो बैटल रॉयल कि लिस्ट में यह इकलौता गेम नही हैं इस लिस्ट में Call of Duty, Free Fire, Apex Legends और PUBG New State जैसे गेम शामिल हैं.

इसके अलावा इस लिस्ट में और भी ऐसे Games मौजूद हैं, जो इतने लोकप्रिय नही हैं. पब्जी एक ऐसा हैं, जो बेहद समय में पॉपुलर हुआ हैं. वही इस गेम में कई अगल-अगल तरह के फीचर्स उपलब्ध हैं, जो प्लेयर्स को खेलते समय बोरिंग महसूस नही कराती हैं और उस में से एक फीचर यह कि आप गेम खेलते समय एक-दूसरे प्लेयर से ऑनलाइन बात कर सकते हैं. भले ही PUBG Game India में Ban हैं, लेकिन इसे दुनियाभर के लोकप्रिय गेमों में नजरअंदाज नही किया जा सकता.

इसमें अलावा इसकी इस गेम की सबसे बड़ी खासियत इसका रॉयल पास हैं, जो दिखने में अगल बनाती हैं. शायद यही कारण हैं कि लोग सबसे ज्यादा पब्जी गेम को डाउनलोड करना पसंद हैं. वैसे तो पब्जी गेम इंडिया में Ban हो चुका हैं और आप चाह के भी इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते. लेकिन मैं आपको टॉप 10+ पब्जी डाउनलोड करने वाला ऐप्प के बारे में बताऊंगा, जिससे आप पब्जी गेम डाउनलोड कर पायेंगे. तो आईये जानते हैं, PUBG Game डाउनलोड करने का ऐप्प कौन सा हैं.

PUBG डाउनलोड करने का ऐप्प

जैसा कि आप सभी जानते हैं, PUBG Mobile को इंडियन में चाइनीज़ ऐप्प समझकर इसे Ban कर दिया गया हैं और आप इसे Play Store, App Store जैसे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड नही कर सकते. लेकिन वही पब्जी जैसा इंडिया में BGMI नाम से गेम लॉन्च हुआ हैं, जिसे पब्जी गेम भी कह सकते हैं, क्योंकि इसका गेमप्ले पब्जी जैसा हैं. आप BGMI Game को प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप पब्जी को खेलना ही चाहते हैं, तो बग्मी गेम को डाउनलोड करले, क्योंकि अधिकांश लोग बग्मी गेम को भी पब्जी ही कहते हैं. लोगों के मन से पब्जी का नाम अभी भी हटा हैं सभी लोग बग्मी को भी पब्जी कह देते हैं. ऐसे में आपको पब्जी को छोड़कर बग्मी गेम डाउनलोड करना चाहिए और इसे डाउनलोड करना भी आसान हैं. केवल एक क्लिक में BGMI Game Play Store और App Store से डाउनलोड हो जायेगा.

पब्जी गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्प और वेबसाइट

PUBG जैसा गेम BGMI हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आप केवल पब्जी गेम खेलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी का सहारा लेना पड़ेगा. क्योंकि थर्ड पार्टी द्वरा ही पब्जी गेम को डाउनलोड किया जा सकता हैं. इसलिए मैं आपको कुछ वेबसाइट और ऐप्प का सुझाव करूंगा, जिसमें बड़े आसानी यह गेम डाउनलोड हो जायेगा.

  1. APK Pure
  2. 9Apps
  3. Uptodown
  4. Softonic
  5. APKDONE
  6. APKsHub
  7. APK Combo
  8. APKfun
  9. Aptoide
  10. MEMU Play
  11. Tap Tap
  12. APK Mirror
  13. APKSum

पब्जी गेम डाउनलोड करने के लिए ये कुछ बेहतरीन वेबसाइट और ऐप्प हैं. इसके द्वरा पब्जी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में PUBG.apk और लिस्ट में दिए नामों में एक किसी एक नाम PUBG.apk के आगे लगाकर सर्च करना हैं जैसे PUBG.apk APK Pure. इस तरह गूगल में सर्च करने के बाद आपको डाउनलोड का बटन फर्स्ट पेज पर मिल जायेगा.

उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही पब्जी गेम डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. रही बात ऐप्प से पब्जी डाउनलोड कैसे करे, तो इसके लिए पहले एक ऐप्प डाउनलोड करना होगा और वो ऐप्प प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. Play Store में जाये और APKPure ऐप्प डाउनलोड करे. उसके बाद इस ऐप्प में पब्जी सर्च करके गेम डाउनलोड करले.

Final Word

तो मुझे उम्मीद हैं, आज के जानकारी में आपको PUBG डाउनलोड करने का ऐप्प पसंद आया होगा. वैसे तो पब्जी एक चाइनीज़ गेम हैं बेहतर हैं कि आप इंडियन वर्शन पब्जी डाउनलोड करे, जो BGMI हैं. यह गेम केवल इंडिया के लिए स्पेशल बनाया गया हैं और इसे डाउनलोड करना भी बहोत सरल हैं. अगर आपको आपको पब्जी डाउनलोड करने वाला ऐप्प पसंद आया, तो इसे सभी PUBG Players के साथ शेयर जरूर करे. वही पब्जी गेम से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो कमेंट में पूछना ना भूले.

Leave a Comment