PUBG Full From – मैं आप लोगो से पुछु PUBG का फुल फॉर्म क्या हैं, शायद आप नही बता पाएंगे, लेकिन pubg प्लेयर आसानी से बता देंगे. Pubg एक ऑनलाइन बैटल गेम हैं. यहा पर लोग गेम खेलते हैं और विन कर जाने पर विनर विनर चिकन से बधाई मिलले हैं.
Pubg एक बहोत प्रसिद्ध गेम हैं. हर महीने pubg में लाखो यूजर जुड़ते हैं. यह गेम प्ले स्टोर में 4.1 रेटिंग हैं और 29 से भी ज्यादा रिव्यु हैं. इससे आप सोच सकते हैं, pubg बहोत ज्यादा हैं.
Pubg गेम का साइज ज्यादा होने के कारण यूजर प्ले स्टोर से डाउनलोड करना नही पसंद करते हैं. वही वो अपने दूसरे फ्रेंड से शेयर कर लेते हैं. इससे pubg डाउनलोड और रिव्यु में फर्क पड़ता हैं.
अगर वही यूजर अपने फ्रेंड से ना लेकर डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड करता हैं, तो pubg का डाउनलोड बढ़ जाते. अपना डेटा बचाने के लिए ऐसा काफी यूजर करते हैं. आपको जो सही लगे वही करे, तो आईये जानते हैं, Full Form Of PUBG.
PUBG का फुल फॉर्म क्या हैं (What Is Full Form Of PUBG)

PUBG का फुल फॉर्म PlayerUnknown’s BattleGrounds है. लोग इसे कभी – कभी पी यु बी जी भी कह देते हैं. फुल फॉर्म ऑफ पब्जी का सवाल कौन बनेगा करोड़पति में भी पूछा गया था, लेकिन हॉट सीट बैठे व्यक्ति ने इसका उत्तर नही दे पाया था.
इसके लिए ऑडियंस पोल का सहारा लिया था. वैसे आपको पता हैं, pubg को हिंदी में क्या कहते हैं. पब्जी को हिंदी में युद्ध भूमि में अनजान खिलाड़ी कहते हैं. गेम में भी कुछ इसी प्रकार हैं.
यहा प्लेयर को ऐरोप्लेन के जरिये एक आइलैंड पर पैराशूट के मदद से जम्प करना होता हैं. प्लेयर आइलैंड पर जम्प करने के बाद गन ढूंढते हैं ताकि वे दूसरे प्लेयर को खत्म कर सके.
लैंड करने के बाद दूसरे प्लेयर भी सबसे पहले गन ढूंढते हैं. गेम में मैक्सिमम 30 मिनट दिया जाता हैं, कभी – कभी थर्टी मिनट से भी ज्यादा हो सकता हैं. एक ऐरोप्लेन में 100 प्लेयर होते हैं और सभी प्लेयर को लास्ट तक सर्वाइव करना होता हैं.
जो प्लेयर सबसे लास्ट तक सर्वाइव करेगा, उसे विनर विनर चिकन डिनर मिलता हैं. ये विनिंग टाइम आपको #1 आने पर मिलेगा. गेम में विनर विनर चिकन डिनर पाने के लिए प्लेयर को एक – दूसरे को किल करना पड़ता हैं. Pubg में 3 तरह से गेम होते हैं. पहला सोलो, डुओ और squad.
Solo – सोलो में प्लेयर को अकेले आइलैंड पर लैंड करना होता हैं. सोलो का मतलब एक प्लेयर होता हैं. सोलो में आप और आपका एनिमी भी अकेला रहेगा. आपस में आप दोनों को मारना होता हैं और जो लास्ट रहेगा, वो मैच जीत जायेगा.
Duo – नाम से ही पता चल रहा हैं, ये दो प्लेयर का गेम हैं. डुओ में आप एक अच्छा कॉम्बिनेशन बना सकते हैं. अगर आपका फ्रेंड बेस्ट प्लेयर हैं, तो आपको विन करने से कोई नही रोक सकता. डुओ दो लोगो के बीच खेला जाता हैं और सामने वाला एनिमी भी डुओ होता हैं.
Squad – ये चार के बीच खेलते हैं. इसमें अपने चार होते हैं और एनिमी के चार प्लेयर होते हैं. आपके squad को लास्ट तक लड़ते रहना होता हैं, और लास्ट तक सर्वाइव करता हैं, वो मैच जीत जाता हैं.
आपको जो सही लगे, वही मैच खेले. मैच के दौरान हो सकता हैं आपका teamate का किल जाये, लेकिन आपको आगे खेलते रहना हैं. मैच के बीच आपका और एनिमी प्लेयर का किल होने का पॉसिबिलिटी हमेशा बना रहता हैं.
Conclusion
अब आप अच्छे तरह समझ गए होंगे, PUBG का फुल फॉर्म क्या हैं. मैंने आपको pubg को हिंदी में क्या कहते हैं, ये भो प्रॉपर एक्सप्लेन किया हैं. यह गेम बहोत तेजी से गेमिंग दुनिया में फेमस हुआ हैं. इसे लोग खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ pubg से लोग पैसे भी कमा रहे हैं.
जो लोग स्ट्रीमिंग करना नही जानते थे, वे भी आज pubg का स्ट्रीमिंग करते हैं और पैसे कमाते हैं. स्ट्रीमर का काम लोगो लाइव दिखना, लेकिन मैं आपको रेकमेंड करूँगा pubg को थोड़ा कम खेले. कोशिश करे जितना कम हो सके, उतना कम गेम कम खेले.अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हैं, तो नीचे कमेंट करे.