ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम की दुनिया में पब्जी एक महशूर गेम हैं, जिसे हर एक व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में खेलता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, PUBG Kis Desh Ka Game Hai. आपने पब्जी का नाम तो, सुना ही होगा और आपने खेलने की भी कोशिश की होगी. अधिकांश लोग पहले ही गेमप्ले में पब्जी के Fan हो जाते हैं, लेकिन पब्जी से जुड़े कुछ सवाल हैं, जो आप पब्जी प्लेयर को जानना जरूरी हैं.
जैसे :- क्या पब्जी एक चाइनीज़ गेम हैं, पब्जी गेम का मालिक कौन हैं, पब्जी किस देश का गेम हैं और पब्जी को बनाना वाला व्यक्ति कौन हैं. इन में से सबसे ज्यादा पूछा जाने सवाल पब्जी चाइनीज़ गेम हैं. शायद आपके दिमाग में भी यह सवाल पहले कभी आया होगा, लेकिन आज मैं आपको पब्जी गेम से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूँ.
जिसके बाद पब्जी का कम्पलीट इन्फॉर्मेशन प्राप्त हो जायेगा. जैसाकि आप जानते हैं फिलहाल भारत में पब्जी बैन हैं और इसका Unban होना लगभग नामुमकिन हैं. ऐसे में आपके लिए पब्जी का दूसरा ऑप्शन फ्री फायर गेम और पब्जी कोरियाई वर्शन हो सकता हैं.
PUBG क्या हैं
पब्जी एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम हैं. इसे ऑनलाइन के जरिये जाता हैं और इसमें अपने Teammate के साथ Voice बात करते हैं. इसमें अगल – अगल प्रकार का मैप मिलता हैं, जो प्लेयर को गेमप्ले शुरू करने से पहले सेलेक्ट करना होता हैं. मैप को सेलेक्ट करने के बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होता हैं और कुछ सेकंड के लिए एक आइलैंड पर पंहुचा दिया जाता हैं.
उसके बाद आपको एक एयरप्लेन से पैराशूट के साथ नीचे की तरफ जम्प करना पड़ता हैं. इस एयरप्लेन में टोटल 100 प्लेयर मौजूद होते हैं और अपने मुताबिक किसी एक लोकेशन पर जम्प करना होता हैं. लैंड होने के साथ ही आपको तुरंत वेपन लेकर अपने एनिमी को किल करना होता हैं. इसमें कई प्रकार से वेपन होते हैं, जो आपको अच्छा लगे आप उस वेपन से एनिमी को किल करे.
ऐसे ही करके आपको #1 रैंक प्राप्त करना होता हैं. यदि आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप गेम विन कर जाते हैं आपको विनिंग के ईनाम के लिए विनर विनर चिकन डिनर के नाम से संबोधित किया जाता हैं. आप जितने किल या अच्छा परफॉरमेंस करते हैं, वो सभी टोटल स्टेटिस्टिक्स को आप देख सकते हैं.
PUBG Kis Desh Ka Game Hai

पब्जी South Korean देश की गेम हैं. इसे पहले PC के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन पब्जी को ज्यादा सक्सेस मिलने के कारण इन्होंने मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया. पब्जी मोबाइल को Tencent कंपनी द्वरा लॉन्च किया गया था, तो पब्जी मोबाइल गेम पूरी तरह से South Korean कंट्री की गेम नही हैं.
भले ही आप पब्जी PC को चाइनीज़ गेम नही मान सकते हैं, परंतु पब्जी मोबाइल कम्प्लीटली South Korean गेम नही हैं. पब्जी PC गेम दक्षिण कोरिया देश की कंपनी PUBG Corporation ने लॉन्च किया था. चाइनीज़ Tencent कंपनी द्वरा पब्जी मोबाइल गेम को बनाया और लॉन्च किया गया हैं. इसके अलावा पब्जी मोबाइल गेम में Tencent कंपनी का शेयर (पैसा) भी लगे हुए हैं.
पब्जी मोबाइल गेम को PUBG Corporation की कंपनी द्वरा लॉन्च हुआ था. इसके साथ पब्जी को Krafton कंपनी के बनाया था और ये पब्जी के डेवलपर हैं. Krafton South Korean देश की वीडियो गेम्स की कंपनी हैं और इसके मलिक का नाम Chang Byung-gyu हैं.
इसके अलावा Krafton Company का मुख्य व्यक्ति का नाम Kim Chang-han (CEO) और Chang Byung-gyu (Chairman) हैं. Krafton कंपनी को 5 नवंबर 2018 को Bundang-gu, Seongnam, South Korea में स्थापित किया गया था. Krafton कंपनी का सहायक कंपनी का नाम Bluehole Studio, PUBG Studio, Striking Distance Studios अजर RisingWings हैं.
क्या पब्जी मोबाइल चाइनीज़ गेम हैं (Is PUBG MOBILE A Chinese App/Game)
हाँ, लेकिन टोटली नही. पब्जी गेम को PUBG Corporation द्वरा लॉन्च हुआ था और Krafton कंपनी ने बनाया था. यह कंपनीया South Korean कंट्री की कंपनी हैं, तो पब्जी चाइनीज़ गेम नही हुआ. किंतु पब्जी मोबाइल में पब्जी को खेलने के लिए एक स्पेसिफिक ऐप्प को बनाया गया, जो पब्जी मोबाइल गेम हैं.
इस गेम को चीन की कंपनी Tencent ने बनाया हैं और अपना पैसा इन्वेस्ट किया हैं. तो उस हिसाब से पब्जी मोबाइल गेम South Korean गेम नही हुआ और ना ही आप इसे चाइनीज़ गेम कह सकते हैं. इसके अलावा South Korean देश का प्रोडक्ट पब्जी गेम तो हैं, लेकिन स्मार्टफोन में खेलने के लिए चाइनीज़ डेवलपर को श्रेय जाता हैं.
यह एक South Korean प्रोडक्ट हैं, तो आप इसे 60% से ज्यादा साउथ कोरियाई देश की गेम मान सकते हैं. चूंकि इस गेम को पहले साउथ कोरियाई के डेवलपर ने बनाया हैं. पूरी तरह पब्जी एक दक्षिण कोरिया गेम नही होने के कारण इसे इसीलिए भारत में बैन किया गया हैं. यदि यह कम्प्लीटली South Korean Country की गेम होता, तो शायद पब्जी बैन नही होता. शायद ही अब आपको पहले वाला पब्जी देखने को मिले.
PUBG का मालिक कौन हैं (PUBG Owner Name)

पब्जी का मालिक Chang Byung-gyu हैं. पब्जी को Krafton ने बनाया था और Krafton कंपनी के मालिक Chang Byung-gyu हैं, तो उस हिसाब से पब्जी का मालिक (Owner) यही हुए. इसके अलावा Brendan Greene, Kim Chang-han, Jang Tae-seok और Tom Salta ने पब्जी गेम में अपना योगदान दिया हैं.
- Brendan Greene पब्जी गेम के डायरेक्टर और डिज़ाइनर हैं.
- Kim Chang-han पब्जी गेम प्रोड्यूसर हैं.
- Jang Tae-seok पब्जी गेम के आर्टिस्ट हैं.
- Tom Salta पब्जी गेम के कंपोजर हैं.
इन सब व्यक्ति ने मिलकर पब्जी में अपना सहयोग दिया हैं. पब्जी गेम 6 प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हैं, 1. Microsoft Windows, 2. Android, 3. IOS, 4. Xbox One, 5. PlayStation 4, 6.Stadi.
PUBG Full Form (पब्जी का फुल फॉर्म क्या हैं)
पब्जी गेम का फुल Playerunknown’s Battlegrounds हैं.
P – PLAYER
U – UNKNOWNS
B – BATTLE
G – GROUNDS
आपको जानके हैरानी होगी. यह सवाल KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में भी पूछा गया था, किंतु हॉट सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने इसका जवाब नही बता पाए थे. पब्जी का फुल फॉर्म बताने के लिए उन्हें ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करना पड़ा था. इसके अलावा पब्जी को हिंदी में युद्ध भूमि में अनजान खिलाड़ी कहा जाता हैं.
PUBG Game किस देश ने बनाया हैं
पब्जी साउथ कोरियाई देश ने बनाया हैं और पब्जी मोबाइल गेम को चीन देश ने बनाया हैं. South Korean वीडियो गेम का नाम Krafton हैं और चीन का नाम टेनसेंट हैं. मोबाइल वर्शन के लिए चीन की कंपनी ने बनाया हैं. इसके अलावा PC के लिए साउथ कोरियन ने बनाया हैं.
Tencent चीन देश की वीडियो गेम विक्रेता कंपनी हैं और इसका मुख्यालय Tencent Binhai Mansion, Nanshan District, Shenzhen, China में स्थित हैं. टेनसेंट कंपनी का फाउंडर्स का नाम Ma Huateng, Zhang Zhidong, Xu Chenye, Chen Yidan और Zeng Liqing हैं.
फाउंडर के अलावा दो कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं, जिनका नाम Ma Huateng (Chairman, CEO) और Martin Lau (President) हैं. इसके अलावा टेनसेंट का स्थापना 11 नवंबर 1998 को हुआ था और 2020 के हिसाब इसमें 85,858 Employees काम करते हैं.
टेनसेंट की सहायक कंपनी भी हैं, जिसका नाम Klei Entertainment, Aurora Studio, Lightspeed & Quantum, Miniclip, Sixjoy, Funcom, Grinding Gear Games, Leyou, Iflix, Tencent Music, Supercell, Tencent Pictures, Morefun Studio, Riot Games, Sharkmob और TiMi Studios हैं. टेनसेंट के पास अधिक सहायक कंपनी होने के कारण यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा वीडियो गेम वेंडर हैं.
क्या PUBG Mobile गेम इंडिया में वापस आयेगा
नही, पब्जी मोबाइल तो इंडिया में दुबारा नही आयेगा, लेकिन जगह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आयेगा. पब्जी गेम को इंडिया मविन बंद कर दिया गया हैं और टेनसेंट से अपना कनेक्शन को भी खत्म कर दिया हैं. लीक्स के मुताबिक पता चला हैं, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के नाम से पब्जी लॉन्च हो सकता हैं. इसके अलावा Battlegrounds Mobile India नाम से वेबसाइट भी लाइव हो चुका हैं.
इसमें पब्जी नाम को पूरी तरह से बदल दिया हैं और इसमें थोड़ा बहोत इंडियन के हिसाब से मॉडिफाई किया हुआ होगा. Battlegrounds Mobile India Game पब्जी की तरह ही होगा, लेकिन यह इंडियन कल्चर के साथ आयेगा. चूंकि यह गेम स्पेसिफिक इंडिया के लिए ही बनाया गया हैं और इसमें चीन से कोई लेना देना नही हैं. इसके अलावा आपका जो भी डेटा पब्जी मोबाइल गेम था, वो सभी आपको न्यू गेम Battlegrounds Mobile India Game में ट्रांसफर हो जायेगा.
Final Word
मुझे उम्मीद हैं, अब आप जान गए होंगे PUBG Kis Desh Ka Game Hai. इसके अलावा आपको पब्जी से जुड़ी सभी इन्फॉर्मेशन भी मिल गया होगा. यदि आप पब्जी के शौकीन हैं, तो आप थोड़ा इंतेज़ार करे, क्योंकि बहोत ही जल्द आपको पब्जी के जगह Battlegrounds Mobile India देखने को मिल सकता हैं.
हो सकता हैं, आपके मन में एक और सवाल जरूर उठा होगा, क्या बैटलग्राउंड्स मोबाइल गेम भी इंडिया में बैन हो सकता हैं. जी नही, पब्जी को बैन इसीलिए किया गया था, क्योंकि वो चाइनीज़ के साथ लेना देना था. अब चीन से कनेक्शन टूट चुका हैं.
पब्जी के जगह जो गेम आयेगा, वो साउथ कोरियन गेम होगा और इसमें चीन का कोई रोल नही होगा. इसके अलावा आप उन तक इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे, जिनको नही पता पब्जी चाइनीज़ गेम हैं, या South Korean. पब्जी से रिलेटेड कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं. मैं उसका आंसर जरूर दूंगा.
Aapne pubg game ke upar kafi badhiya likha hai.