PUBG में Evoground Match क्या हैं | टॉप 4 PUBG टिप्स & ट्रिक्स 2022

Pubg खेलना को सभी को पसंद हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं, PUBG में Evoground Match क्या हैं. अगर नही जानते तो मैं आज आपको PUBG में Evoground Match क्या होता हैं. इसके बारे में बताऊंगा. Pubg में गेम खेलने के कई मोड होते हैं, उनमें से एक मोड एरीना मोड हैं, जो evoground के नाम से जाना जाता हैं.

प्लेयर्स इसे खेलना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि बहोत कम समय में इसमें विन करना होता हैं. Evoground में एक पर्टिकुलर टाइम सेट होता हैं, जिसमें आपको उस टाइम को खत्म होने से पहले जीतना होता हैं. इसके अलावा मैं आपको टॉप 4 PUBG टिप्स & ट्रिक्स 2022 के बारे में भी बताऊंगा.

PUBG में Evoground Match क्या हैं (What Is Evoground Match In PUBG)

Evoground मैच सिर्फ 10 मिनट के लिए होता हैं और 10 मिनट से पहले 40 किल्स करने होते हैं. इसमें एक टीम की तरफ से टोटल किल्स 40 करने होते हैं. हर एक प्लेयर को 10 किल्स करना होता हैं, अगर आप टीम में सबसे ज्यादा किल करते हैं और मैच जीत जाते हैं, तो mvp मिलेगा.

Evoground मैच में आप अपने स्किल्स को इम्प्रूव भी कर सकते हैं. प्लेयर्स अपने स्किल्स को बढ़ाने के लिए ज्यादातर मैच evoground मैच ही खेलना पसंद करते हैं. क्योंकि 10 मिनट में टीम 40 एनिमी को किल करने पड़ते हैं. डैली आप evoground मैच खेलते हैं, तो इससे आपका evo लेवल बढ़ेगा.

PUBG में Evoground शुरू कैसे करे (How To Start Evoground In PUBG)

Pubg में evoground 2 होते हैं. एक का नाम arena training हैं और दूसरे का team deathmatch नाम हैं. दोनों ही same मैच हैं, लेकिन में gun का सेटिंग अगल होता हैं. जब आप arena training मैच में एंट्री करते हैं, तो आपको गन चुनने का मौका दिया जाता हैं, लेकिन team deathmatch में gun को चुनने के लिए पहले सेलेक्ट करना होता हैं.

दोनों मैच के अपने – अपने फायदे हैं. अगर कोई एक स्पेसिफिक गन से किल करने का मिशन आता हैं, तो आप team deathmatch में पूरा कर सकते हैं. AWM को छोड़कर team deathmatch कोई भी गन को चुन सकते हैं और arena training में जो गन होते हैं, उन्ही को इस्तेमाल करना पड़ता हैं.

  • PUBG में evoground शुरू करने के लिए गेम को ओपन करे.
  • लेफ्ट साइड में मैप होगा, उस पर दबाये.
  • फिर एरीना को दबाये.
  • आप arena training खेलना चाहते हैं, या team deathmatch किसी एक को चुने.
  • उसके बाद ओके बटन पर क्लिक करे और स्टार्ट करदे.
  • कुछ सेकंड में आप अपने मैच में एंट्री कर जाएंगे.

PUBG में Evoground मैच कैसे जीते (How To Win Evoground Match In PUBG)

  • Evoground मैच जीतने के लिए स्ट्रेटेजी के साथ खेलना होगा.
  • मैच में कैंपिंग बिल्कुल ना करे.
  • कोशिश करे रश करके मैच खेले.
  • ज्यादा से ज्यादा किल्स करने की सोचे.
  • एक दूसरे teamate को कवर दे.
  • लेवल 3 वेस्ट और लेवल 3 हेलमेट का इस्तेमाल करे.
  • team deathmatch में गरोज़ा गन से खेलिए.
  • arena training में AKM M416 गन से खेलिए या जिस गन आप अच्छा चलाते हैं, उसे यूज़ करे.

TDM में GROZA, M 24 को अनलॉक कैसे करे (How To Unlock GROZA, M24 In TDM)

गरोज़ा को अनलॉक करने के लिए team deathmatch खेलना होगा, क्योंकि इसी मोड में गरोज़ा को चुन सकते हैं. एक बार गरोज़ा को चुन के आपको हर मैच में गरोज़ा गन से खेलना हैं. जितना अधिक बार गरोज़ा गन इस्तेमाल करेंगे, उतना जल्दी गरोज़ा अनलॉक होगा. इसमें एक लेवल होता हैं, जिसे क्लियर करना होता हैं.

आपको जब तक गरोज़ा से मैच खेले तब तक गरोज़ा अनलॉक न हो जाए. गरोज़ा वैसे 30 ammo के साथ अनलॉक होता हैं, लेकिन 40 ammo करने के लिए मैच खेलना होता हैं. जैसेही लेवल को क्लियर करते रहेंगे, गरोज़ा का एक – एक अट्टचमेंट खुलता जायेगा. M24 में भी ऐसा प्रोसेस करना हैं.

निष्कर्ष

Pubg में evoground मैच एक स्किल्स बेस्ड मैच हैं. इसमें आप कैंपिंग नही कर सकते, लेकिन अपना aim को इम्प्रूव जरूर कर सकते हैं. इसमें कम में ज्यादा किल करने होते हैं. रैंडम कुछ ऐसे प्लेयर आ जाते हैं, जो अपना किल देते हैं. इससे एनिमी टीम जीत जाते हैं. मैच में हमेशा एक स्ट्रेटेजी बना के खेलिए.

अगर आपका एक प्लेयर वीक भी हैं, तो आप मैच को कवर कर लेंगे. स्ट्रेटेजी के साथ सपोर्ट भी जरूरी होता हैं. अगर कोई प्लेयर रश कर रहा हैं, तो ऐसे में आपको सपोर्ट देना चाहिए. अब आप को समझ में आ गया होगा PUBG में Evoground Match क्या हैं. इसके अलावा मैंने आपको टॉप 4 PUBG टिप्स & ट्रिक्स 2021 के बारे में बताया हैं.

Leave a Comment