आज मैं आप सभी को बताने वाला हूँ, की आप PUBG Me Free Royal Pass Kaise Le. जैसाकि आप लोगो को पता होगा रॉयल पास अराउंड 1.5 महीने के आस पास में रिलीस होता हैं. अभी हाली में pubg में सीजन 20 लॉन्च हुआ हैं, जिसमें अमेजिंग गन स्किन्स और ऑउटफिट हैं. आजकल यूजर के लिए एक रॉयल पास लेना उतना इमोर्टेन्ट हो गया हैं, जितना यूजर पब्जी खेलना पसंद करते हैं. रॉयल पास में सभी वो चीज़े उपलब्ध होती हैं, जो यूजर को पब्जी में Attracted हो सके. हालांकि फ्री रॉयल पास में भी गन स्किन और ऑउटफिट देते हैं, लेकिन वो पेड रॉयल पास के मुकाबले अच्छे नही होते हैं. यदि आप एक पब्जी लवर हैं, तो ऐसे में आप जरूर चाहते होंगे, पब्जी में एक रॉयल पास होना चाहिए.
आज मैं आपसे कुछ सरल तरीका शेयर वाला हूँ, जिसे आप 100% रॉयल पास ले सकते हैं. सीजन 16 आप लोगो के लिए बेहद खास होने वाला हैं, क्योंकि मैं आप सभी को PUBG में फ्री रॉयल पास लेने का तरीका बताने वाला हूँ. इसके साथ आप PUBG Mobile Korean Version Download करके भी उसमें रॉयल पास ले सकते हैं. क्योंकि पब्जी ने हर एक वर्शन के लिए रॉयल पास प्रोवाइड किया हैं. इसके अलावा आपको PUBG Free UC Tricks के बारे में स्टेप टू स्टेप ताऊंगा, तो आईये PUBG Me Free Season 20 Royal Pass Kaise Le, उन सभी मेथड के बारे में जानते हैं,
PUBG में रॉयल पास क्या हैं (What Is Royal Pass In PUBG)

पब्जी में रॉयल ये हैं, की आप पब्जी में फ्री गन स्किन्स ले सकते हैं. इसके अलावा अमेजिंग कपड़े, हेलमेट्स, बाइक स्किन्स, स्नाइपर स्किन्स, बम स्किन्स, गाड़ी, स्किन्स और भी कुछ देखने को मिल जायेगा, जो दूसरे अगल करती हैं. पब्जी में 3 तरह के रॉयल होते हैं.
- PUBG Free Royal Pass
- PUBG Elite Royal Pass
- PUBG Elite Plus Royal Pass
ये हैं तीन तरह के रॉयल पास. इन तीनो में रॉयल पास अगल – अगल हैं. पब्जी फ्री रॉयल पास में आपको बहोत कम रिवॉर्ड देखने को मिलेगा और इसका इस्तेमाल कोई भी यूजर कर सकता हैं, क्योंकि ये टोटली फ्री हैं. वही पब्जी इलीट रॉयल पास में 1 से 100 RP तक सारे रिवॉर्ड मिलेंगे, लेकिन ये फ्री नही हैं. इसके लिए आपको 799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन आप इस पोस्ट के जरिये फ्री में रॉयल पास ले सकते हैं. पब्जी इलीट प्लस रॉयल पास में आपको 1949 रुपये पे करना होगा.
हालांकि इसे लेने का ज्यादा फायदा नही हैं, क्योंकि इलीट रॉयल पास में सभी रिवॉर्ड मिल जाते हैं. इलीट प्लस रॉयल पास का एडवांटेज ये हैं, की इसमें 25 RP और एक फ्रेम बिल्कुल मुफ्त में मिल जाता हैं. पब्जी रॉयल पास एक तरह का स्पेशल चीज़ हैं, जिसमें हर प्रकार का आइटम्स देखने को मिल जाता हैं. इसके अलावा फ्री रॉयल पास से बिल्कुल अगल हैं, क्योंकि ये पेड हैं. इसके साथ पब्जी गेम सभी के लिए एक समान हैं.
PUBG Me Free Royal Pass Kaise Le (How To Get Free Royal Pass In PUBG)

पब्जी में फ्री रॉयल पास लेने के लिए हर वो एर्निंग ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें फ्री रेफेर करने पर पैसा मिलता हैं. ऐसे कई सारे ऐप्प हैं, जो सेंड मनी करने के लिए कैश देती हैं. इसके अलावा आप paytm, mobikwik, phonepe, google pay, freecharge, amazon, flipkart, airtel thanks, hago, helo ऐप्प जैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट सुपर कोइन्स से पब्जी में फ्री रॉयल पास ले
फ्लिपकार्ट में एक कांसेप्ट चल रहा हैं, जिसका नाम फ्लिपकार्ट सुपर कोइन्स हैं. इस कांसेप्ट में आपको कई रिवॉर्ड सारे मिल जाएंगे, जिसमें से एक पब्जी भी हैं. आपने फ्लिपकार्ट पर कभी न कभी तो आर्डर जरूर किया होगा, जिसमें फ्लिपकार्ट की तरफ से सुपर कोइन्स मिल होगा. इन सुपर कोइन्स की मदद से आप फ्री रॉयल पास ले सकते हैं. अगर आपके पास 799 फ्लिपकार्ट सुपर कोइन्स हो जाते हैं, तो आप बड़े आसानी रॉयल पास ले सकते हैं. एक अच्छे खासे अमाउंट वाले प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं, तो उसके लिए आपको 100 सुपर कोइन्स मिलेगा. यदि आप 1 ईयर में 7 आर्डर कर देते हैं, तो आपके पास 800 कोइन्स हो जाते हैं.
इसके अलावा कोइन्स लेने के लिए आप रिचार्ज भी कर सकते हैं. अगर आप फर्स्ट महीने में ₹50 तक का रिचार्ज करते हैं, तो उसके लिए 20 कोइन्स मिलेगा. वही सेकंड रिचार्ज के लिए 10 और थर्ड रिचार्ज के लिए 30 कोइन्स मिलेगा. इस तरह के आपके मुफ्त में 50 कोइन्स बन जाते हैं. रिचार्ज के अलावा कोइन्स कलेक्ट करने के लिए DTH, Electricity, Broadband, Fastag, Landline, LPG Booking, Piped Gas, Water, Metero जैसे का भी यूज़ किया किया जा सकता हैं. यदि आप इन सभी facility फैसिलिटी का उपयोग करते हैं, तो आप टोटल 300 कोइन्स कमा सकते हैं. इन सभी में 1st, 2nd, 3rd पेमेंट के लिए कोइन्स मिलेगा.
- एक बार कोइन्स इक्कठा करने के बाद पब्जी में लॉगिन करले, जिसमें आप रॉयल पास लेना चाहते हैं.
- लॉगिन करने के बाद आप अपना पब्जी character करैक्टर ID कॉपी करले.
- कॉपी करने के बाद click here पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद किसी एक ब्राउज़र में साइट को ओपन करे.
- फिर रिडीम पर क्लिक करे, जो राइट साइड में होगा.
- फिर अपना करैक्टर ID को पेस्ट करदे.
- फिर फ्लिपकार्ट पब्जी सेक्शन में आ जाये और क्लेम बटन पर क्लिक करे.
- क्लेम करने के बाद आपको एक कोड मिलेगा, जिसे करैक्टर ID के नीचे पेस्ट करना हैं.
- कोड और करैक्टर ID पेस्ट करने के बाद ओके पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपको पब्जी 660 UC मिल जायेगा.
- 660 UC कलेक्ट करने के लिए पब्जी मैसेज बॉक्स पर क्लिक करे और कलेक्ट नाउ पर क्लिक करे.
- इस तरह से आपको सक्सेसफुल्ली फ्री UC मिल जायेगा, जिसे आप रॉयल पास के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
PUBG में फ्री UC कैसे ले (How To Get Free UC In PUBG)
फ्री UC आजकल आप कैशबैक के थ्रू ले सकते हैं. आजकल ऐसे प्लेटफार्म आ चुके हैं, जो ऐड मनी, सेंड मनी स्कैन & पे, मनी ट्रांसफर, आर्डर, बुकिंग, रिचार्ज, गोल्ड sell करने के लिए कैशबैक देती हैं. आप कैशबैक के लिए paytm, phonepe, google pay, amazon app का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इन सब ऐप्प में सभी facilities मिल जाती हैं. हालांकि अभी के दौर में धनी ऐप्प में एक रेफेर के लिए 30 रुपये कैश मिल रहा हैं, आप चाहे तो धनी ऐप्प इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा फ़ोन पे वाले एक रेफेर के लिए 100 रुपये दे रहे हैं.
कुछ दिन पहले फ़ोन पे एक रेफेर के लिए 200 रुपये दे रहे थे, लेकिन इनका रेफेर प्रोग्राम टाइम टू टाइम अपडेट होता रहता हैं. फिलहाल अभी के लिए आपको इंस्टेंट एक invite के लिए ₹100 मिल जायेगा. इसके साथ 200 रुपये का वाउचर कभी कभी प्ले स्टोर में मिलता हैं, जिसका फायदा उठाया जा सकता हैं. इसके लिए आपके पास 5 से ज्यादा ईमेल होना जरूरी हैं, क्योंकि ये 200 वाउचर रैंडम मिलता हैं. अगर प्ले स्टोर में 5 से ज्यादा ईमेल हैं, तो आपका पॉसिबिल्टी ज्यादा बढ़ जाता हैं. आप इस ₹200 वाउचर का फायदा उठाकर फ्री में UC ले सकते हैं. इस वाउचर को आप 350 रुपये से ऊपर के आइटम पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
पब्जी में UC क्या हैं (What Is UC In PUBG)

UC एक तरह का करेंसी हैं, जैसे भारत का करेंसी रुपया हैं, USA का करेंसी डॉलर हैं, चीन का करेंसी युआन हैं. ठीक उसी तरह से पब्जी का करेंसी UC हैं और इसे पब्जी रॉयल पास, सब्सक्रिप्शन के लिए खरीदा जाता हैं. अगर आपको पब्जी में कुछ भी खरीदना हैं, तो आपके पास UC होना जरूरी हैं. इसके लिए आपको रुपये से UC खरीदना होगा. UC खरीदने के बाद आप पब्जी में कुछ भी खरीद सकते हैं. 60 UC के लिए 79 रुपये पेमेंट देना होगा.
Conclusion
आशा करता हैं, मेरे द्वरा बताये गए पोस्ट PUBG Me Free Royal Pass Kaise Le. इससे आपको जरूर फायदा हुआ होगा. मैंने पूरा कोशिश किया हैं, जिससे आप सभी को पब्जी में फ्री रॉयल पास, UC मिल जाये. मैंने जिस ऐप्प के बारे में बताया है, उन सारे ऐप्प को जरूर अप्लाई करे, क्योंकि यही ऐप्प आपको पब्जी रॉयल पास दिलाने में मदद करेगा. इसके अलावा मार्केट में काफी ऐप्प लॉन्च होते हैं, जिसमें शुरू – शुरू में एक invite के लिए ज्यादा पैसा मिलता हैं, क्योंकि शुरू में ऐप्प वालो को यूजर की आवश्यकता होती हैं.
इसीलिए स्टार्टिंग में एक रेफेर के लिए ज्यादा मिलता हैं. ऐसे में आपको इसका लाभ उठाना हैं. मार्केट में जो, भी ऐप्प आये, आपको उसको डाउनलोड जरूर करना हैं, जिससे आपको मनी कलेक्ट में प्रॉब्लम ना हो. इसके साथ फ्रॉड ऐप्प को डाउनलोड मत करे. ऐप्प डाउनलोड करने से पहले चेक करले, क्या वो एप्लीकेशन पैसे देती हैं, या नही. अगर कोई बड़ा यूट्यूब ऐप्प का प्रमोशन कर रहा हैं, तो ही आप ऐप्प को डाउनलोड करे.
Good Chanel good thanks
Free royal pass
Mujhe free mein royal pass chahie
56266050554
वीरू बना
9301999607
5662605054
Mujhe pass chahie 660 UC machine
Free Royal pass
61239263182
Hi muje uc chayeee pub g ma
Please sir give me 600 cu
61246889814
61246889814
Please yarr royal pss diluo
Please sir give me free 🆓 uc
Hi bro only 600 UC. iD 5692885145
Pubg free royal pass
Mujhe UC free mei chahiyei Mera number hei hei 9873920378
Give me 600 uc
Give me 600 uc
Free uc 600
Free uc pubg id Akkingup76 51368312274
1500uc mujey cahiy 5964437427 is die dal de na
bhaiya plasse uc 600 dedo pubg id 61401172179
Mujey cahiy
Me evo level 61hai
bhaiya plasse uc 600 dedo pubg id 61401172179
Please sir give me 600 uc I’d 51306312866
AKHILENDARKUM
SIR,
PLEASE GIVE ME 700 UC MY PUBG ID-5648513087
SEASON 18
THANKS YOU
I need 1800 uc
Bhaiya ji please mere ko UC de do1000 uc I’d 61010707146
Send me 660 uc I’m full support bgmi
Give me uc please please
Royal pass 600UC
Love you pubg
मुझे फ्री में रॉयल पास खरीदना है मेरे पास मेरे पास खरीदने के पैसे नहीं है मैं पब्जी बहुत अच्छा खेलता हूं