आज मैं आपको वो सभी तरीको के बारे में बताऊंगा, जिससे आप फ्री uc ले सकेंगे. पब्जी में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल, PUBG Me Free UC Kaise Le से हैं. पब्जी में सीजन 18 रॉयल पास आ गया हैं और यूज़र्स रॉयल पास लेने के लिए बेहद ही excited हैं. रॉयल पास में ऐसे कई रिवार्ड्स होते हैं, जो पिछले सीजन मुकाबले इम्प्रूवमेंट गन स्किन्स होते हैं. इसके साथ कई बेहद अच्छे रिवॉर्ड भी मिलते हैं, लेकिन केवल ये रॉयल पास यूजर के लिए होता हैं. जो नॉन रॉयल पास यूजर होते हैं, उनके लिए कुछ ही रिवार्ड्स अवेलेबल होते हैं.
इसके अलावा नॉन रॉयल पास के लिए एक या दो अधिक गन स्किन नही मिलते हैं. ऐसे में नॉन रॉयल पास वाले निराश हो जाते हैं, लेकिन आप इस पोस्ट की मदद बिना पैसा खर्च किये रॉयल पास ले सकते हैं. यदि आप रॉयल पास लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट मे ध्यान के साथ बने रहिए, क्योंकि इसमें वो सभी मेथड उबलब्ध हैं, जो आपको एक रॉयल पास लेने में मदद कर सकता हैं, तो आईये उन तरीको के बारे में जानते हैं, जिससे पब्जी में फ्री uc प्राप्त होगा.
PUBG Me Free UC Kaise Le (How To Get Free UC In PUBG)

पब्जी में फ्री uc लेना आजकल बहोत आसान हो गया हैं, क्योंकि आये दिन मार्केट में न्यू ऐप्प लॉन्च होते हैं, जिससे आप फ्री पैसा कमा कर फ्री uc ले सकते हैं. न्यू ऐप्प अपने ऐप्प को प्रमोशन करने के लिए refer & earn का प्रोग्राम चलते हैं, जिससे मार्केट में उस ऐप्प का पहचान और यूजर बेस बन सके. ऐसे में आपको उन न्यू ऐप्प का पता करके refer & earn का स्किम इस्तेमाल करना हैं, जिससे आपको फ्री में पैसा सके.
इससे आप दोनों का फायदा होगा. इसके अलावा आप अपने पब्जी हुनर से भी पैसा भी कमा सकते हैं. ऐसे मार्केट कई ऐप्प मिल जाएंगे, जो टूर्नामेंट करवाते हैं. आपको टूर्नामेंट में भाग लेना हैं और टूर्नामेंट को जितना हैं. आपके पास ये एक गोल्ड opportunity हैं. पब्जी से आप टूर्नामेंट खेलकर बहोत आसानी से पैसा कमा सकते हैं. आप अपने स्किल्स का इस्तेमाल करे और फ्री में uc ले.
1. Dhani App
धनी ऐप्प एक लोन ऐप्प हैं और इसमें बिल पेमेंट, रिचार्ज भी कर सकते हैं. हालांकि धनी ऐप्प ने यूजर के लिए रेफेर & earn का ऑफऱ चलाया हैं, जिसमें एक रेफेर के लिए 30 रुपये दिया जा रहा हैं. रेफेर करने से आपको और जिसने ऐप्प डाउनलोड किया हैं, दोनों को 30 रुपये मिलेगा. यही इस ऐप्प की खासियत हैं. आमतौर पर किसी अन्य ऐप्प में रेफेर करने वालो को पैसा मिलता हैं, लेकिन धनी ऐप्प में दोनों को पैसा मिलेगा. अगर आपको मेरे लिंक से धनी ऐप्प को डाउनलोड करना हैं, तो नीचे कमेंट करदे, मैं लिंक प्रोवाइड कर दूंगा. इसके साथ इस 30 रुपये आप 100% यूज़ कर सकते हैं.
इसमें मोबिक्विक की तरह सुपर कैश नही मिलता हैं, हालांकि धनी ऐप्प में ऐसा फीचर हैं, लेकिन अभी के लिए इस कैश को 100% इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको धनी ऐप्प को डाउनलोड करना होगा. फिर उसमें मोबाइल नंबर, otp, पिन और एक डॉक्यूमेंट का नंबर डालना हैं. इन सब स्टेप को फॉलो करने से आपका एकाउंट बन जायेगा, लेकिन आपको रेफेर लिंक से ही भी ऐप्प डाउनलोड करना हैं. इसके अलावा रेफेर कोड भी डालकर एकाउंट बना सकते हैं.
एकाउंट बन जाने के बाद आपको कुछ मिनट इंतेज़ार करना होगा और आपको 20 रुपये मिल जायेगा. फिर कुछ समय बाद ₹10 मिल जायेगा. 20 + 10 = 30 रुपये. अगर आप किसी को रेफेर करना चाहते हैं, तो आपको अपना रेफेर लिंक किसी को सेंड करना होगा. जैसे आपने 30 रुपये लेने के लिए स्टेप्स को फॉलो किया था, वैसे ही सेंड किये गए लिंक वाले यूजर को स्टेप्स फॉलो करना होगा. सक्सेसफुल्ली रेफेर होने के बाद आप दोनों को ₹30 – ₹30 मिल जायेगा. ऐसे करके आप फ्री में कमाकर फ्री मविन uc ले सकते हैं. आजकल सभी के घरों में 5 से 6 नंबर जरूर होते हैं, पहले आप उन सभी नंबर को रेफेर करे, फिर उसके बाद अपने दोस्तो को रेफेर करे.
2. Mobikwik App
मोबिक्विक ने काफी दिनों के बाद अपने प्लेटफार्म एक अच्छा रेफेर स्किम चलाया हैं, जिसमें पर रेफेर ₹80 मिलेगा. मोबिक्विक रेफेर के लिए हमेशा अपने यूजर को सुपर कैश देता था, लेकिन इस बार सुपर कैश का कांसेप्ट हटा कर कैश का स्किम चलाया हैं. हालांकि इसी पहले भी कैश का कांसेप्ट चलता था, लेकिन पहले एक रेफेर के लिए ₹80 नही देते थे. पब्जी यूजर के पास एक सुनहरा मौका हैं, एक रेफेर के लिए मोबिक्विक 80 रुपये दे रहा हैं.
अगर आपने मात्र दो यूजर को भी रेफेर कर दिया तो, उसके लिए 160 मिलेगा. आपको मोबिक्विक रेफेर लिंक निकालकर अपने दोस्तो को शेयर कर देना हैं. जब वो आपके द्वरा दिए गए लिंक से ऐप्प डाउनलोड करके, फिजिकल बैंक ऐड और फर्स्ट टाइम upi मनी ट्रांसफर करते हैं, तो आपको फ्लैट ₹80 मिलेगा. मोबिक्विक डिजिटल बैंक को सपोर्ट नही करता हैं, केवल फिजिकल बैंक को ही ऐड करे.
3. Google Pay
गूगल पे में अभी के लिए ₹101 मिल रहा हैं, इसके लिए आपको किसी को invite करना होगा और उसके लिए आपको 101 रुपये मिलेगा. सक्सेसफुल्ली invite कम्पलीट होने के बाद आपको ₹101 और जो डाउनलोड करेगा उसे ₹21 मिलेगा. एक invite करने से आप दोनों का बेनिफिट हैं. गूगल पे पर क्लिक करे और ऐप्प को डाउनलोड करे. डाउनलोड होने के बाद उसमें एक नया एकाउंट बनाये और एक बैंक को ऐड करे. गूगल पे में आप डिजिटल बैंक को भी ऐड करते हैं, तो आपको invite का मनी मिलेगा. बैंक ऐड करने के बाद किसी दूसरे upi id पर कुछ मनी सेंड करदे.
पेमेंट होने के बाद डायरेक्टली आपके बैंक एकाउंट में ₹101 मिल जायेगा. जो ऐप्प डाउनलोड करेगा उसे ₹21, और जो invite करेगा उसे ₹101 मिलेगा. अगर आप इसमें एक invite भी कर पाते हैं, तो आपको ₹101 मिलेगा. इसके अलावा गूगल पे में एक ऑफऱ भी चल रहा हैं, जिसमें ₹10 से लेकर ₹1000 तक कैशबैक मिल सकता हैं. अगर आप गूगल पे से गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड कम से कम ₹50 का परचेस करते हैं, तो रैंडम ₹10 से ₹100 के बीच कैशबैक मिलेगा. अगर आपने गूगल पे में invite किया हैं, तो गूगल पे गिफ्ट कार्ड जरूर खरीदे. इससे आपको कैशबैक मिल जायेगा और गिफ्ट कार्ड से आप uc भी खरीद सकते हैं.
4. Hago App
हागो ऐप्प से फ्री paytm कैश कमा सकते हैं और उस कैश से आप गिफ्ट कार्ड खरीदकर रिडीम कर सकते हैं. पहले हागो में एक रेफेर के लिए 25 मिलता था, लेकिन अब इसे कम कर दिया हैं. अब एक रेफेर के लिए 20 रुपये कैश मिलेगा.
- हागो ऐप्प पर क्लिक करे और ऐप्प को डाउनलोड करे. डाउनलोड के बाद sing in करे.
- होम पेज को नीचे स्क्रॉल करे.
- स्क्रॉल करने पर हागो कैश ट्री का बैनर होगा, उस पर क्लिक करे.
- लेफ्ट में प्रोफाइल और मनी लोगो होगा, उस पर क्लिक करे.
- अब आप यहा से किसी को भी रेफेर करके फ्री में ₹20 ले सकते हैं.
रेफेर करने के बाद इस पैसे को निकाल भी सकते हैं. निकालने के लिए विथड्रा बटन पर क्लिक करदे और 30 डेज में आपका कैश paytm वॉलेट में रिसीव हो जाएगा. हागो ऐप्प इंस्टेंट पैसे नही देते हैं, ये एक मंथ का समय लेते हैं, पैसे विथड्रा के लिए.
5. इंडिया बोनस चैलेंज
इंडिया बोनस चैलेंज से आप अपने स्किल्स से फ्री में uc ले सकते हैं. इसके लिए आपको इंडिया बोनस चैलेंज में भाग लेना होगा. भाग लेने के लिए आपके पास 100 कोइन्स होना जरूरी हैं. हालांकि चैलेंज में भाग लेने के लिए कोइन्स नही, बल्कि टिकट चाहिए होता हैं. टिकट के लिए कोइन्स से टिकट खरीद सकते हैं. टिकट खरीदने के बाद अपने मैच में भाग ले सकते हैं. डुओ को छोड़कर कोई सा भी मैच खेल सकते हैं. अगर आप ज्यादा uc कमाने चाहते हैं, तो आप एक साथ 2 टिकट लगा सकते हैं. दो टिकट लगाने से दो गुना ज्यादा रिवॉर्ड मिलेगा. आपको जो सही लगे, उस मैच में रजिस्टर करे.
6. टूर्नामेंट खेले
आजकल टूर्नामेंट का कांसेप्ट चल रहा हैं. इंडिया बोनस चैलेंज और टूर्नामेंट कांसेप्ट ये दोनों एक प्रो प्लेयर के लिए हैं, अगर आप पब्जी को सही तरह से नही खेल पाते हैं, तो आप इसमें भाग ना ले. इसमें वही लोग भाग ले, जिनको पब्जी में प्रो हैं. टूर्नामेंट में आप अपना पैसा इन्वेस्ट करके फ्री uc प्राप्त कर सकते हैं.
फ्लिपकार्ट सुपर कोइन्स से पब्जी में फ्री UC कैसे ले

आप शायद जानते नही होंगे फ्लिपकार्ट में ऑफऱ हैं, जिससे आप फ्री 660 uc ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट में एक सुपर कोइन्स का कांसेप्ट चलता हैं. अगर आपके पास 799 सुपर कोइन्स हो जाते हैं, तो आपको 660 uc बिल्कुल मुफ्त में जायेगा. कोइन्स के लिए आपको प्रोडक्ट आर्डर करना होगा. प्रोडक्ट वो किसी भी तरह का हो सकता हैं. अगर कोई प्रोडक्ट महंगा हैं, तो उस एक आर्डर के लिए 100 सुपर कोइन्स मिलेगा.
मैक्सिमम एक ऑर्डर पर 100 कोइन्स मिलेगा. इन कोइन्स का वेलिटी 1 ईयर का होता हैं और एक साल बाद expire हो जाता हैं. अगर आप एक साल में 799 कोइन्स कलेक्ट कर पाते हैं, तो आप रिवॉर्ड सेक्शन से 660 uc को रिडीम कर सकते हैं. Uc डायरेक्ट आपके पब्जी मैसेज बॉक्स में आ जायेगा. उसके बाद uc से रॉयल पास खरीद सकते हैं.
PUBG Me Free Royal Pass Kaise Le Season 18
सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके पास इतने पैसे हो जाते हैं, जिससे आप रॉयल पास ले सकते हैं. अगर आपने गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड में पैसे हैं, तो उसे पब्जी में रिडीम करले. अगर आपके गूगल पे से invite किया हैं, तो उसी पैसे से गूगल पे में ₹100 का गिफ्ट कार्ड खरीद ले. इससे आपको कैशबैक मिल जायेगा. धनी ऐप्प में जो पैसे बचे हैं, उससे अपना मोबाइल रिचार्ज करले और जिस पैसे से आप रिचार्ज करने वाले थे, उसे रॉयल पास में इन्वेस्ट करदे. हागो ऐप्प पैसे से paytm में गिफ्ट कार्ड खरीद ले और उसे रिडीम करदे. मोबिक्विक रेफेर पैसे से भी गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड खरीदे ले. ऐसे करने से आप रॉयल पास 100% खरीद सकते हैं.
Conclusion
उम्मीद करता हूँ, आपको अच्छे तरह से समझ में आ गया होगा PUBG Me Free UC Kaise Le. मैंने आपको वही तरीका बताया हैं, जिसे करने में आपको आसानी हो. सबसे ज्यादा बेनिफिट इंडिया बोनस चैलेंज में हैं, क्योंकि उसमें फ्री में uc ले सकते हैं, लेकिन ये उन लोगो के लिए मुश्किल हैं जिनको पब्जी खेलने में समस्या होता हैं. हालांकि मैंने उन सभी लोगो के लिए भी बताया हैं, जिनको पब्जी खेलने में प्रॉब्लम होता हैं. नॉन प्रो प्लेयर और प्रो प्लेयर दोनों सभी तरीको को इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं आपको रेकमेंड करूँगा squad में इंडिया बोनस चैलेंज और टूर्नामेंट को खेले.
Mereko UC ki jarurat he phrime bilavalo pliz
Mujhe uc chahiye my id 51402274480
Mujhe uc chahiye plz my I’d 55518517682
200
200
9800uc
Mujhe use De Do Bhai mujhe de do
Please 980 UC de do please mere pass UC nahin hai please royal pass karna hai please 980 usse de do please
5626605054
2000
Free uc chahiyei number bata Raha hu
Plizz mujha 5000 uc bhaj dijiye
6206676295
Pubg ID 55543675570
pubg lD 61403197448
Pubg uc free
Mera pubg ID and player ID 51435037442
Pubg Mr mobailb freeuc
Uc free
UC 600
Pub ji mobile royal pass
600uc
Uc
Uc
Uc
Uc
Uc. Uc. Uc.
Uc
Uc
Uc
Uc. Uc.
Uc dedo bro 5460200013
5684677285 uc
600 uc
UC 51215381915 dedo os id me
Free UC
My I’d 55553845225
Plezz mu 5000 uc de do